5 मिनट तक 'किस सीन' देने के बाद बेहोश हो गईं थी रेखा, जानें रेखा की लाइफ से जुड़े कुछ Interesting Facts

आज हम पत्रकार एंव राइटर यासिर उस्मान की लिखी किताब ‘रेखा- कैसी पहेली जिंदगानी’ में रेखा के जीवन के उन पहलुओं पर बात करेंगे, जिनके बारे में कम लोगों को पता है। 

Bollywood actress rekha interesting and untold facts of her life

जीवन अक्सर चुनौतियों और विडम्बनाओं से भरा होता है। लेकिन अभिनेत्री रेखा का पूरा जीवन चुनौतियों से ही बुना हुआ है। रेखा सिल्‍वर स्‍क्रीन पर जितने किरदारों को निभातें नहीं दिखीं उससे कहीं अधिक उन्‍होंने अपनी असल जिंदगी निभाए हैं। 10 अक्टूबर 1954 चेन्नई में जन्मी भानूरेखा गणेशन ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है और इस सफर में हर कदम पर उन्हें ठोकरें खानी पड़ीं। कभी बदनामी की ठोकर, कीभी दूसरी औरत की ठोकर तो कभी प्यार में असफल होने की ठोकर। यदि कहा जाए कि पर्दे की नायिका ही नहीं, रेखा असल जीवन में भी एक नायिका हैं, तो यह बात गलत नहीं होगी।

मीडिया में रेखा को लेकर कई बातें लिखीं और बोली जा चुकी हैं। मगर आज हम पत्रकार एंव राइटर यासिर उस्मान की लिखी किताब ‘रेखा- कैसी पहेली जिंदगानी’ में रेखा के जीवन के उन पहलुओं पर बात करेंगे, जिनके बारे में कम लोगों को ही पता है।

नाजायज होने का टैग

यासिर उस्मान ने अपनी किताब में इस बात का जिक्र किया है कि रेखा पर शुरुआत से ही नाजायज होने का ठप्पा लग गया था। रेखा की मां पुष्पवल्ली 50 के दशक में तमिल की जानीमानी एक्ट्रेस थी। पुष्पवल्ली का अफेयर उनके समकालीन एक्टर जेमिनी गणेशन के साथ था। पुष्पवल्ली, जेमिनी के प्यार में इस कदर डूबी हुई थीं कि उन्होंने बिना समाज की परवाह किए शादी से पहले ही जेमिनी के बच्चे यानी भानूरेखा को जन्म दे दिया। मगर जेमिनी ने कभी भी रेखा को कबूल नहीं किया और न ही अपना नाम दिया। पहले रेखा अपने नाम के साथ अपने पिता का नाम जोड़ती थीं, मगर 14 वर्ष की उम्र में जब उनकी मां पुष्पवल्ली का करियर ढलान पर था तब रेखा को मुंबई में फिल्मों में करियर बनाने के लिए जाना पड़ा। वहां पंहुच कर लोगों के ताने सुन कर रेखा ने तय किया कि वह अब अपने नाम के साथ गणेशन लिखना छोड़ देंगी।

Read more:रेखा अब भी हैं बॉलीवुड की सबसे ग्रेसफुल अदाकारा, जिनका स्टाइल है evergreen

Bollywood actress rekha interesting and untold facts of her life

रेखा का स्ट्रगल

रेखा साउथ इंडियन थीं और साउथ इंडियन होने के सारे फीचर्स रेखा के चेहरे पर झलकते थे। रेखा का रंग बेहद सांवला था और शरीर भी उस वक्त की बॉलीवुड अभिनेत्रियों के मुकाबले काफी भारी था। इसलिए शुरुआती दिनों में अपने लुक्स को लेकर रेखा को काफी स्ट्रगल करना पड़ा।किताब के मुताबिक फिल्म 'अनजाना सफर' के सेट पर रेखा के साथ 5 मिनट तक स्मूच किया गया वो भी बिना जानकारी दिए और यह स्मूच सीन देने के बाद वह बेहोश हो गई थीं। इस किताब के मुताबिक रेखा और अभिनेता विश्वजीत के बीच एक रोमांटिक गीत कि शूटिंग चल रही थी, गाने की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर के एक्शन बोलते ही अभिनेता ने रेखा के होठों को किस करना शुरू कर दिया, यह 5 मिनट तक चला। इस बारे में रेखा को पहले से नहीं बताया गया था। बल्कि बाद में फिल्म के डायरेक्टर और अभिनेता दोनों ने यह बात कबूली थी कि यह महज एक मजाक था। इस मजाक का शिकार हुई 15 साल की रेखा को उस वक्त कुछ समझ नहीं आ रहा था। सेट पर जब ऐसा हुआ तो सभी लोग तालियां और सीटियां बजा रहे थे और रेखा ने इससे डर कर अपनी आंखें बंद कर ली थीं। रेखा इस सीने के बाद बहुत रोईं और बेहोश भी हो गईं। अपने साथ हुई इस घटना के लिए उन्होंने आवाज उठाने की सोची मगर, उस समय उन्हें काम कि सख्त जरूरत थी, इसलिए वह अपने साथ हुए इस घटना पर चुप्पी साध गईं।

Read More:रेखा ने ऐश्‍वर्या को लिखा open letter, खुद को बताया उनकी 'मां'

प्यार और शादी में मिली असफलता

इसे रेखा की बदकिस्मती कहिए कि कई अफेयर्स होने के बावजूद रेखा आज तक अकेली हैं। किताब के मुताबिक रेखा को पहला प्यार एक्टर जितेंद्र से हुआ था । मगर, जितेंद्र एक कमिटेड रिलेशनशिप में थे। बाद में जितेंद्र ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी भी कर ली। इसके बाद रेखा को अपने साथी कलाकार विनोद महरा से प्यार हुआ। विनोद महरा के साथ रेखा ने कई फिल्में भी की हैं। ऐसा भी कहा गया कि रेखा और विनोद ने गुपचुप शादी कर ली थी मगर विनोद की मां को रेखा बिलकुल पसंद नहीं थी। कहा तो यह तक गया कि जब विनोद पहली बार रेखा को अपनी मां से मिलवाने ले गए थे तो उन्‍होंने रेखा को चप्‍पल से मारा था।इस वजह से यह रिश्ता टूट गया। हालाकि रेखा ने इस बात से हमेशा इंकार किया है। इतना ही नहीं रेखा का नाम एक्टर किरण कुमार, संज दत्त और अक्षय कुमार तक के साथ भी जोड़ा गया। मगर, रेख ने इन सब पर कभी सफाई देना लाजमी नहीं समझा। कई अफेयर्स के बाद रेखा ने दिल्ली के एक बिजनेस मैन मुकेश अग्रवाल से शादी भी कर ली। मुकेश रेखा के फैन थे। मगर, शादी के बाद भी रेखा के जीवन में सुख नहीं आया। मुकेश रेखा की फिल्मों में दखल देने लगे। रेखा और मुकेश के बीच अक्सर अनबन होती। इससे तंग आकर रेख मुकेश का दिल्ली वाला घर छोड़ कर मुंबई आ गईं। मुकेश ने रेखा को मनाने की कोशिश भी की मगर रेखा नहीं मानी। रेखा के जाने के बाद मुकेश डिप्रेशन का शिकार हो गए और हार कर उन्होंने मौत का गले लगा लिया।देखें अमिताभ बच्‍चन और रेखा की कुछ बेहद पुरानी, अनदेखी तस्‍वीरें

Bollywood actress rekha interesting and untold facts of her life

बदनामी का दाग

रेखा के उपर नाजायज होने का टैग तो पहले ही लगा था मगर पति मुकेश की आत्महत्या के बाद उन पर बेवफा और पति की मौत का जिम्मेदार होने का भी टैग लग गया। किताब में लिखा है कि जिस वक्त मुकेश अग्रवाल की मौत हुई उस वक्त रेखा की फिल्म शेषनाग रिलीज होने वाली थी और उसके पोस्टर भी लगवाए जा चुके थे। लोगों ने रेखा को मुकेश की मौत का जिम्मेदार ठहराया और फिल्म के पोस्टर पर रेखा के मुंह पर कालिख पोत दी गई।

रहास्यमय जीवन

रेखा अपनी लाइफ के बारे में कभी भी ज्यादा डिसकस नहीं करती हैं। आज भी उनकी लाइफ से जुड़े कई सवाल लोगों के जहन में हैं जैसे कि रेखा सिंदूर क्यों लगाती हैं। बहुत लोग कहते हैं कि रेखा अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती हैं। मगर, यह सही नहीं है। रेखा इस बारे में पहले भी बता चुकी हैं कि वह अमिताभ बच्चने से प्यार तो करती हैं मगर उनका प्यार अमिताभ के लिए वैसा ही है जैसा कि देश की करोड़ा जनता उनसे करती है। फिलहाल आपको बता दें कि किताब में इस बात का भी जिक्र है कि रेखा जब मुंबई में आईं तो जया बच्चन उनकी फ्लैटमेट हुआ करती थीं। जया को रेखा दीदी कह कर संबोधित करती थीं मगर जया ने अपनी शादी में रेखा को नहीं बुलाया क्योंकि उन्हें इस बात का आभास था कि रेखा और अमिताभ को लेकर लोंगे के मन में शंका है।बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्‍ट्रेस रेखा की 10 पुरानी तस्‍वीरें

Bollywood actress rekha interesting and untold facts of her life

अमिताभ के कहने पर बदला लुक

एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने बताया था कि उनके लुक्स में चेंज कि वजह काफी हद तक अमिताभ हैं। उनकी सलाह पर उन्होंने अपना फिटनेस डायट और योग करना शुरू किया। किताब के मुताबिक दोनों खून पसीना और मुकद्दर का सिकंदर के बाद करीब आये। इस दौर में रेखा और अमिताभ कि प्रेम कहानीमीडिया के लिए टीआरपी का जरिया बन चुकी थी।

इतना ही नहीं फिल्म इंडस्‍ट्री मेंरेखा ने समय से पहले कई ऐसे ट्रेंड सेट किये जो उनके साथ वाली एक्‍ट्रेसेस नहीं कर पाईं, ‘70 के दशक में वो फिल्म इंडस्ट्री में योग और एयरोबिक्स का ट्रेंड लेकर आईं, तब यह सब बिल्कुल भी आम नहीं था. रेखा कई मायनों में कई नए चलन शुरू करने वाली नायिका बन चुकी थीं. वो एक ट्रेंडसेटर थीं।बॉलीवुड हिरोइन्स क्या खाती हैं कि बढ़ती उम्र नज़र ही नहीं आती

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP