चाहे उमराव जान हो या खून भरी मांग, एक बात तो तय है कि रेखा का स्टाइल उनके अभिनय की तरह versatile है। चाहे एक सिम्पल मां का रोल हो या एक glamourous मॉडल का रोल हो, रेखा सारे किरदारों में रम जाती हैं। और साथ में उनका खुद का अपना स्टाइल हो जो उनके एक्टिंग में चार चांद लगा देता है। स्क्रीन पर उनके अलग अलग अवतारों को देखकर आप ये सोचती होंगी कि वे बड़ी ही bold और experimental एक्ट्रेस हैं। लेकिन उनका रेड कार्पेट पर graceful अवतार कुछ अलग ही कहानी कहता है।
रेखा को साड़ियों का काफी शौक है जिसका अंदाजा आपको उनकी ये अलग-अलग images देख कर लग जाएगा। ब्राइट कांजीवरम से लेकर गोल्ड बनारसी तक, हर तरह की साड़ी उन पर फबती है। चाहे IIFA अवॉर्ड्स हो या फिर Filmfare अवॉर्ड या फिर Dubai International Film Festival, रेखा कभी भी साड़ी पहनने का मौका नहीं छोड़तीं। इंटरनेशनल लेवल पर कैसे देसी स्टाइल कैरी करना है ये हर कोई रेखा से सीख सकता है।