जया बच्‍चन और रेखा में से कौन है ज्‍यादा अमीर, जानें Net Worth

बॉलीवुड की ओल्‍ड एक्‍ट्रेसेस में जया बच्‍चन और रेखा में से किसके पास कितना है पैसा। चलिए जानते हैं। 

rekha income source

जब बात पुरानी एक्‍ट्रेसेस की आती हैं उनमें सबसे पहले जया बच्‍चन और रेखा का नाम आता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यह दोनों ही एक्‍ट्रेसेस अभी भी काफी एिक्‍टव हैं। एिक्‍टव होने के साथ ही इन दोनों एक्‍ट्रेसेस के नाम हमेशा ही एक दूसरे से जोड़े जाते हैं। इसकी वजह अमिताभ बच्‍चन हैं। जहां जया बच्‍चन अमिताभ बच्‍चन की वाइफ हैं वहीं रेखा का नाम हमेशा से अमिताभ बच्‍चन के साथ जोड़ा गया है। जया और रेखा के बीच हमेशा से ही तनाव रहा है। मगर, बॉलीवुड में इन दोनों ही एक्‍ट्रेसेस को इनकी ब्‍यूटी और शानदार एक्टिंग के लिए पहचाना जाएगा।

आज हम आपको बताएंगे कि जया और रेखा में से किसके पास कितना पैसा है। क्‍योंकि लोकप्रियता और फैन फॉलोविंग के मामले में तो दोनों ही एक दूसरे को बराबर की टक्‍कर देती आई हैं मगर, पैसों के मामले में कौन कितना अमीर है, चलिए जानते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: जया बच्‍चन ने जब अमिताभ बच्‍चन के सामने ही रेखा को मार दिया था 'थप्‍पड़', जानें वजह

movies jaya bachchan rekha

रेखा की नेट वर्थ

बॉलीवुड की ओल्‍ड एक्‍ट्रेसेस में से चुनिंदा ही ऐसी हैं जिनके बारे में नई जनरेशन भी जानने का शौक रखती है। रेखा उन्‍हीं एक्‍ट्रेसेस में से एक हैं। रेखा के बारे में खास बात यह है कि वह आज भी बहुत एक्टिव हैं। रेखा बेशक सोशल मीडिया के किसी भी प्‍लेटफॉर्म पर न हों मगर निजी जीवन में वह काफी सोशल हैं। कोई भी ईवेंट, फंक्‍शन या अवसर हो, रेखा हर मौके पर अपनी हाजरी जरूर लगाती हैं। इतना ही नहीं उम्र के इस पड़ाव पर भी रेखो सोशल ईवेंट्स, पार्टीज, रियालिटी शोज और अवॉर्ड फंक्‍शन में जाने से नहीं चूकती हैं। अगर आईबीटाइम्‍स का रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए तो वह हर ईवेंट में जाने के लिए अच्‍छी-खासी फीस वसूलती हैं।देखें अमिताभ बच्‍चन और रेखा की कुछ बेहद पुरानी, अनदेखी तस्‍वीरें

इसे जरूर पढ़ें: 5 मोमेंट्स जब जया बच्‍चन ने प्रूफ कर दिया कि वह ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन के लिए हैं बेस्‍ट Mother-In-Law

jaya bachchan vs rekha property

बात रेखा के बैंक बैलेंस और नेट वर्थ की जा रही है तो आपको बता दें किस रेखा ने बॉलीवुड को अपने 50 वर्ष दिए हैं। इस लंबे वक्‍त में रेखा ने 190 से भी ज्‍यादा फिल्‍मों में काम किया है। 70 और 80 के दशक में तो रेखा बॉलीवुड की टॉप एक्‍ट्रेसेस में से एक थीं। आज भी रेखा को सिल्‍वर स्‍क्रीन पर देखने का क्रेज कम नहीं हुआ है। रेखा आज भी इक्‍का-दुक्‍का फिल्‍मों में नजर आ जाती हैं। इन फिल्‍मों के लिए वह कितनी फीस लेती हैं यह उन्‍होंने कभी रिवील नहीं किया है। रेखा कई प्रॉपर्टीज की मालिक भ्‍भी हैं। मुंबई के बांद्रा इलाके में रेखा का सुंदर सा बंगला है। शाहरुख खान और फरहा खान रेखा के पड़ोसी हैं। रेखा आज भी फैशन फोटोशूट्स में हिस्‍सा लेती हैं और वह कई बड़े ब्रांड्स को एंडोर्स भी करती हैं। रेखा की आप कोई भी तस्‍वीर देख लें उसमें आपको वह मेहंगी डिजाइनर साड़ी और गोल्‍ड ज्‍वैलरी में ही नजर आएंगी।जब मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्‍चन, जया बच्‍चन ने बताई पूरी कहानी

वैसे रेखा राज सभा की सदस्‍या भी रह चुकी हैं। रेखा आज भी कई प्राइवेट ईवेंट्स और रिबन कटिंग के लिए जाती रहती हैं। इन सभी अवसरों से वह अच्‍छा खासा कमा लेती हैं। बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्‍ट्रेस रेखा की 10 पुरानी तस्‍वीरें

जया बच्‍चन नेट वर्थ

रिपब्लिक वर्ल्‍ड की रिपोर्ट के अनुसार जया बच्‍चन की नेट वर्थ की बात करें तो वह रेखा से काफी ज्‍यादा है। जया बच्‍चन ने जब समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट के तोर पर नामांकन भरता था तब उन्‍होंने अपनी प्रॉपर्टी 1000 करोड़ रुपए बताई थी। आईबीटाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसा जया बच्‍चन के पास 12 गाडि़यां हैं। इनमें कुछ उनके पति अमिताभ बच्‍चन की भी हैं। इन गाड़ियों में मर्सिडीज, पोर्शा, रेंज रोवर, मिनी कूपर, रॉल्स रॉयस जैसी बहुत महंगी गाड़ियां भी शामिल हैं। इतना ही नहीं जया मुंबई में अपने घर प्रतीक्षा और जलसा की मालकिन भी हैं। फ्रांस, भोपाल, पुणे और अहमदाबाद में भी जया बच्‍चन के पास प्रॉपर्टी हैं। इसके अलावा जया बच्‍चन के पास करोड़ों रुपए की ज्‍वैलरी भी है। अभिषेक-ऐश्वर्या से काफी ज्यादा है अमिताभ-जया का Net Worth, लगभग 62 करोड़ के हैं जेवर

यदि इन रिपोर्टर्स पर भरोसा किया जाए तो जया बच्‍चन पैसों के मामले में रेखा से काफी अमीर हैं। मगर, लोकप्रियता के लिहाज से दोनों ही एक्‍ट्रेसेस एक बराबर हैं। आज भी इन दोनों ही एक्‍ट्रेसेस को चाहने वालों की कमी नहीं है।जया बच्‍चन की जिंदगी से जुड़ी कुछ Rare Pictures और अनसुनी बातें

Image Credit:pinterest

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP