herzindagi
coolie film

Throwback:जब मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्‍चन, जया बच्‍चन ने बताई पूरी कहानी

फिल्‍म 'कुली' की शूटिंग के दौरान हुआ था एक बड़ा हादसा, मरते-मरते बच गए थे अमिताभ। जानें पूरी घटना। 
Editorial
Updated:- 2020-04-23, 11:27 IST

बात वर्ष 1982, जून की है। अमिताभ बच्‍चन, जिन्‍हें लोग महानायक के तौर पर जानते हैं, फिल्‍म 'कुली' की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान अमिताभ के साथ एक ऐसा हादसा हुआ कि अमिताभ की सांसे ही रुक गईं। डॉक्‍टरों ने उन्‍हें 'Clinically Dead' भी घोषित कर दिया। अमिताभ बच्‍चन के साथ हुए हादसे की खबर मीडिया में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। जया बच्‍चन को भी जब इस बारे में पता चला था तो उनके पांव के नीचे से जमीन ही खिसक गई थी।

जया बच्‍चन से एक पूराने इंटरव्‍यू में जब पूछा गया था कि तब उन्‍हें कैसा महसूस हुआ था तो उनका जवाब था, 'अमिताभ बहुत स्‍ट्रॉन्‍ग हैं और वह कभी फाइट करना नहीं छोड़ते हैं। मैंने उस वक्‍त सोचना ही बंद कर दिया था।' 

इसे जरूर पढ़ें: जब जया बच्‍चन ने अमिताभ बच्‍चन को कहा था Unromantic,रेखा की ओर किया था इशारा

amitabh bachchan jaya bachchan accident

दरअसल, शूटिंग के दौरान अमिताभ फाइटिंग सीन कर रहे थे। विलन को अमिताभ के पेट में घूंसा मारना था। मगर, वह घूंसा कुछ ज्‍यादा ही जोर से लगा। अमिताभ बच्‍चन एक स्‍टील की मेज से टकराए और गिर गए। इससे उनके पेट में गहरी चोट लग गई थी। इस हादसे के बाद एक्‍टर पुनीत इस्‍सर, जिन्‍होंने अमिताभ बच्‍चन के पेट में घूसा मारा था वह लोगों की नजर में असल के विलन बन गए। शूटिंग के दौरान जब अमिताभ को चोट लगी तो उन्‍हांने बताया भी कि उन्‍हें ज्‍यादा जोर से लग गई है। उसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल में एडमिट कराया गया और वहां जा कर ही उनकी सांसे रुक गई। बेटी श्वेता बच्चन पर जान छिड़कते हैं अमिताभ बच्चन

इसे जरूर पढ़ें: Rare Pics: देखें अमिताभ बच्‍चन और रेखा की कुछ बेहद पुरानी, अनदेखी तस्‍वीरें

amitabh bachchan second birth

अमिताभ के एक्‍सीडेंट की बात जया बच्‍चन को कैसे पता चली। इस पर उन्‍होंने बताया था, 'मुझे और बच्‍चों को कोई अंदाजा नहीं था कि अमिताभ के साथ क्‍या हुआ है। मेरे ब्रदर इन लॉ ने मुझे बस इतना बोला कि अमिताभ का ट्रीटमेंट चल रहा है और वह कोई रिस्‍पॉन्‍ड नहीं दे रहा। तुम्‍हें थोड़ा मजबूत होना पड़ेगा।' सिमी गरेवाल के चैट शो में भी जया ने इस घटना का जिक्र किया था। उन्‍होंने बताया था, ' मैं जब अस्‍पताल पहुंची तो मेरे ब्रदर इन लॉ ने कहा तुम कहां थे? हम तुम्‍हें तलाश रहे थे? मैंने बोला कि मैं बच्‍चों को देखने के लिए घर गई थी। तब उन्‍होंने मुझसे कहा थोड़ा मजबूत होना पड़ेगा तब ही मैं तुम्‍हें बताउंगा। जब अमिताभ की गैरहाजरी में जया बच्चन ने रेखा को बुलाया था घर पर, कह दी थी ये बात

 

उस वक्‍त मुझे लगा नहीं ऐसा नहीं हो सकता है। मेरे हाथों में हनुमान चालिसा थी। मैं उसे पढ़ नहीं पा रही थी बस जोरों से हाथों में पकड़ लिया था। तब ही डॉक्‍टर मेरे पास से गुजरा और उसने कहा कि केवल तुम्‍हारी दुआएं ही अब काम आ सकती हैं। मैं बस इतना ही देख पा रही थी डॉक्‍टर्स अमिताभ के चेस्‍ट पर पम्पिंग कर रहे थे और उन्‍हें इंजेक्‍शन दे रहे थे। जब इसमें उन्‍हें कामयाबी नहीं मिली तो वह वहां से जानें लगे। तब ही मैंने देखा कि अमिताभ का पैर हिला है और मैं जोर-जोर से चीखी देखो पैरा हिला , देखो पैर हिला। 'जया ने आगे बताया, 'उस वक्‍त बस दिमाग में एक ही बात थी कि अमिताभ कभी हार नहीं मानते हैं और वह वापिस जरूर आएंगे।' अमिताभ बच्‍चन क्‍यों हुए इमोशनल, पोस्‍ट की पुरानी तस्‍वीर

 

अगर आप अमिताभ बच्‍चन के फैन हैं तो आपको पता ही होगा कि उनका बर्थ डे 11 अक्‍टूबर को होता है। मगर, फिल्‍म 'कुली' के हादसे के बाद 2 अगस्‍त को अमिताभ बच्‍चन का दोबारा जन्‍म हुआ था। अमिताभ बच्चन ने शेयर की 'New Born' अभीषेक की तस्वीर, जन्म के कुछ मिनट बाद ली गई थी ये फोटो

Image Credit: Pinterest

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।