अमिताभ बच्‍चन क्‍यों हुए इमोशनल, पोस्‍ट की पुरानी तस्‍वीर

बेटी श्‍वेता बच्‍चन की सफलता पर पिता अमिताभ बच्‍चन ने लिखा इमोशनल पोस्‍ट। आप भी पढ़ें। 

amitabh bachchan family

पिता चाहे सोलिब्रिटी हो या आम आदमी जब उसके बच्‍चे किसी मुकाम पर पहुंचते हैं या सफलता हासिल करते हैं। तो पिता का सीन गर्व से चौड़ा हो जाता है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन भी ऐसे ही पिता हैं। अमिताभ बच्‍चन बेशक एक बहुत बड़े सेलिब्रिटी हों मगर अपने बेटे अभिषेक बच्‍चन और श्‍वेता बच्‍चन के लिए वह किसी आम पिता कि तरह ही छोटी-छोटी बातों में खुश हो जाते हैं। खासतौर पर जब बात श्‍वेता बच्‍चन की आती है तो अमिताभ बच्‍चन कुछ ज्‍यादा ही इमोशनल हो जाते हैं। इस बार तो श्‍वेता बच्‍चन ने अपने पिता अमिताभ बच्‍चन को इमोशनल होने का मौका भी दिया है।

श्‍वेता बच्‍चन ने हाल हि में अपने लग्‍जरी ब्रांड का कलेक्‍शन लॉन्‍च किया है। श्‍वेता को सफल देख अमिताभ बच्‍चन काफी इमोशनल हो गए और सोशल मीडिया पर श्‍वेता बच्‍चन की बचपन की तस्‍वीर शेयर कर बेहद इमोशनल कर देने वाला कैप्‍शन भी लिखा।

इसे जरूर पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने शेयर की 'New Born' अभीषेक की तस्वीर, जन्म के कुछ मिनट बाद ली गई थी ये फोटो

View this post on Instagram

.. pride of progeny.. moist eyes .. ramp walk of her designer MXS .. and more to come .. love 💕

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) onFeb 22, 2020 at 10:36pm PST

अमिताभ बच्‍चन ने श्‍वेता के बचपन की तस्‍वीर के साथ ही उनके नए कलेक्‍शन और फैशन शो की भी तस्‍वीरें शेयर की हैं। आपको बता दें कि वर्ष 2018 में श्‍वेता बच्‍चन ने फैशन डिजाइनर मोनिशा जयसिंह के साथ मिल कर मुंबई में लग्‍जरी फैशन ब्रांड एमएक्‍सएस लॉन्‍च किया था। इस लग्‍जरी ब्रांड का नया कलेक्‍शन श्‍वेता बच्‍चन ने मंबई फैशन वीक में पेश किया। श्‍वेता की इस सफलता को देख अमिताभ बच्‍चन बहुत ही भावुक हो गए

इसे जरूर पढ़ें: अमिताभ बच्चन को दादासाहेब फाल्के अवार्ड मिलने के बाद बेटे अभिषेक ने शेयर किया हैप्पी फैमिली फोटो

View this post on Instagram

... kab ye aise se aisi ban gayi pata hi nahin chala 💕 love you Mama

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) onFeb 22, 2020 at 10:32pm PST

उन्‍होंने श्‍वेता बच्‍चन की तस्‍वरी के साथ इमोशनल कैप्‍शन लिखा है, 'मेरे लिए आज का दिन गर्व का है। जब बच्‍चे कुछ हासिल करते हैं तो बहुत खुशी होती है और आंखें नम हो जाती है। जब कोई मेहनत करता हो और दुनिया उसकी मेहनत पर ताली बजा दे तो बहुत अच्‍छा लगता है। लोग श्‍वेता के काम की सराहना कर रहे हैं। यह देख कर मुझे खुशी हो रही है। श्‍वेता मैं तुम्‍हें बहुत प्‍यार करता हूं और जो गर्व तुमने आज हमें महसूस कराया है उसके लिए मैं तुम्‍हारा आभारी हूं।' अमिताभ बच्‍चन की प्रॉपर्टी में बेटे अभिषेक को नहीं मिलेगा पूरा हिस्‍सा

View this post on Instagram

.. progeny pride .. moist eyes , ever to se achievement of kids .. love 💕 you Mama

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) onFeb 22, 2020 at 9:51pm PST

श्‍वेता बच्‍चन ने अपने नए कलेक्‍शन की ही एक जैकेट ईवेंट पर पहनी है और वही डेनिम जैकेट पहन कर वह स्‍टेज पर भी आई थीं। श्‍वेता बच्‍चन की जैकेट बेहद खास थी क्‍योंकि उसमें उनके पिता अमिताभ बच्‍चन की तस्‍वीर का पैच लगा हुआ था। यह पैच वर्क जैकेट स्‍लीव्‍ज पर था और इस जैकेट को बेहद खास बना रहा था। अमिताभ बच्‍चन ने श्‍वेता बच्‍चन की कुछ और तस्‍वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस पर उन्‍होंने लिखा है, 'कब ये ऐसे से ऐसी बन गई पता ही नहीं चला।'अमिताभ बच्चन ने शेयर किया अपने बच्चों के बचपन का वीडियो, पुरानी यादें यूं हुईं ताजा

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्‍चन की वर्ष 2020 में कई फिल्‍में देखने को मिलेंगी। 17 अप्रैल को बिग बी की फिल्‍म 'गुलाबो सिताबो' आ रही है। इसके बाद वह आयूष्‍मान खुरान के साथ फिल्‍म ' चेहरे' में भी नजर आएंगे। यह फिलम 17 जुलाई को रिलीज होगी।

वहीं 8 मई को अमिताभ की मराठी फिल्‍म 'झुंड' रिलीज होगी और 4 दिसंबर को फिल्‍म 'ब्रह्मास्‍त्र' रिलीज होगी। इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चने के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे। इस फिल्‍म के कई दिनों से चर्चे चल रहे हैं। इसका प्री-प्रोमोशन भी शुरू हो चुका है।

इसे जरूर पढ़ें: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन ने हिंदी सिनेमा में पूरे किए 50 साल

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP