भारत में शादी से जुड़े कई रीति-रिवाज हैं। इन रिवाजों के जरिए जहां एक ओर रिश्ते जुड़ते हैं वहीं इन रिवाजों में फैशन की भी अनोखी झलक देखने को मिलती है। खासतौर पर सास और बहू के बीच गिफ्ट्स के लेन-देन की प्रथा पुरानी है। आम लोगों के साथ-साथ सेलिब्रिटीज में भी इस प्रथा को माना जाता है। शादी के वक्त घर में आई नई दुल्हन का स्वागत सास हमेशा से ही नए या पुश्तैनी गहनों से करती है। इतना ही नहीं कई सास ऐसी भी होती हैं जो गिफ्ट देते वक्त अपनी बहू की पसंद का भी ध्यान रखती हैं। ऐसी ही एक सास है वेटरेन बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन।
जी हां, जया बच्चन ने अपनी इकलौती बहू यानी ऐश्वर्या राय बच्चन को उनकी शादी के वक्त कई सारे तोहफे दिए थे मगर, उन तोहफों में 3 तोहफे ऐश्वर्या के दिल बेहद करीब हैं। टीओआई को दिए एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन ने इस बात का जिक्र भी किया था।
इसे जरूर पढ़ें: 5 मोमेंट्स जब जया बच्चन ने प्रूफ कर दिया कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए हैं बेस्ट Mother-In-Law
ऐश्वर्या ने बतया था कि उनकी सास जया बच्चन ने उन्हें शादी में कई कीमती तोहफे दिए थे मगर, उनमें सी 3 उनके दिल के बेहद करीब हैं। ऐश्वर्या ने बताया, 'मेरी वेडिंग रिंग, मंगलोरियन स्टाइल गोल्ड के कड़े और अपना खुद का एक लोहे का कड़ा मेरी सास ने मुझे तोहफे में दिया था। इन तीनों का मेरे लिए कोई मोल नहीं है। यह तीनों ही मेरे दिल के बेहद करीब हैं। '
ऐश्वर्या राय बच्चन की वेडिंग रिंग
वैसे तो फिल्म 'गुरू' के सेट पर जब अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था तब उन्होंने फिल्म में प्रॉप की तरह यूज की गई एक रिंग ऐश्वर्या को पहनाई थी। वह रिंग ऐश्वर्या के पास आज भी रखी हुई है मगर, जब बात वेडिंग रिंग पहनाने की थी तब खुद ऐश्वर्या की सास जया बच्चन उनके लिए चुन कर 53 कैरट सॉलिटियर वाली खूबसूरत रिंग लेकर आई थीं। इस रिंग की कीमत 50 लाख रुपए बताई जाती है।सलमान खान-ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ तस्वीरें जिनमें झलकता था एक दूसरे के लिए प्यार
मंगलोरियन स्टाइल गोल्ड के कड़े
हर सास अपनी बहू को शगुन के तौर पर अपने पुश्तैनी कड़े या हार गिफ्ट करती है। मगर, जया बच्चन ने ऐश्वर्या को बेहद खूबसूरत मंगलोरियन स्टाइल गोल्ड के कड़े शगुन के तौर पर पहनाए थे। यह कड़े ऐश्वर्या के दिल के बेहद करीब हैं। हालाकि जो कड़े ऐश्वर्या के पास हैं उनका डिजाइन क्या है यह तो हम नहीं बता सकते मगर, आपको हम यह जरूर बता सकते हैं कि मंगलोरियन स्टाइल कड़ों में बारीक नक्काशी के साथ कले मोतियों का काम होता है। इस मंगलौर की ट्रेडिशनल आर्ट भी कहा जा सकता है। गौरतलब है कि ऐश्वर्या खुद भी मंगलौर में ही जन्मी हैं। वहां के ट्रेडिशन के अनुसार इस तरह के कड़े सास अपनी बहू को शादी के बाद उपहार में देती हैं। इसलिए शायद जया ने भी इस परंपरा को निभाते हुए मंगलोरियन स्टाइल गोल्ड के कड़े अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन को गिफ्ट किए थे।देखें एश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चन की शादी की तस्वीरें, जानें कुछ रोचक बातें
इसे जरूर पढ़ें: Confession: सुष्मिता सेन के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन न तो दोस्त हैं न दुश्मन
लोहे का कड़ा
हिंदू धर्म में मान्यता है कि जब नई बहू आती है तो लोग उसकी सुंदरता को देख उसे नजर लगा देते हैं। ऐसे में बहू को नजर न लगे इसलिए सास अपनी बहू को लोहे की अंगूठी या कड़ा पहनने को देती हैं। जया ने भी इस रिवाज को निभाया था और ऐश्वर्या को शादी के बाद कुछ दिन तक लोहे के कड़े को पहनने के लिए कहा गया था। एक आदर्शवादी बहू की तरह ऐशवर्या ने भी अपनी सास की बात का मान रखा था और शादी के कुछ दिन बात तक उन्होंने लोहे का एक कड़ा पहना था जो जया ने उन्हें उपहार में दिया था।ऐश्वर्या राय बच्चन के पास हैं ये 5 मेहंगी चीजें, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
अगर आप भी जल्द ही सास बनने वाली हैं तो आप भी जया बच्चन की तरह अपनी बहू की पसंद का ख्याल रखते हुए उसे ऐसे गिफ्ट्स दे सकती हैं जो सदा उसके दिल के करीब रहेंगे।इन तस्वीरों में देखें ऐश्वरया राय बच्चन दिखती हैं बिलकुल अपनी मां की हमशक्ल
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों