बॉलीवुड में बहुत सारी ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो न तो एक दूसरे के साथ नजर आती हैं न ही एक दूसरे के बारे में कुछ बोलना चाहती हैं। न तो वह खुद को दोस्त कहती हैं और न ही दोनों एक दूसरे को अपना दुश्मन मानती हैं। ऐसी ही एक्ट्रेसेस में से एक हैं ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन।
ऐश्वर्या राय बच्चन और सुष्मिता सेन ने लगभग एक ही समय पर डेब्यू किया था। दोनो ने वर्ष 1994 में एक ब्यूटी पैजेंट (जिसमें सुष्मिता को मिस यूनिवर्स तो ऐश्वर्या को मिस वर्ल्ड का ताज पहना या गया था) जीता था। उस वक्त से ही सुष्मिता और ऐश्वर्या के बीच के रिश्तों को लेकर यही चर्चा होती आई है कि दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं है।इसे जरूर पढ़ें: जब सलमान खान को मिलने वाला था ऐश्वर्या राय के भाई का रोल
वाइल्ड फिल्म्स इंडिया को दिए एक पुराने इंटरव्यू में यह बात जब सुष्मिता सेन से पूछी गई कि आखिर ऐश्वर्या के साथ उनके क्या रिश्ते हैं तो उन्होंने यह बात कनफेस की कि वह दोनों न तो अच्छे दोस्त हैं और न ही दोनों एक दूसरे को अपना दुश्मन समझते हैं।ऐश्वर्या राय बच्चन की एक ऐसी फिल्म जो कभी रिलीज ही नहीं हुई, देखें वीडियो
सुष्मिता ने कहा, 'जो ब्यूटी पैजेंट हमने जीता उसमें न तो मैं पहले थी और ऐश्वर्या दूसरे नंबर पर थी और न ही मैं ऐश्वर्या से पीछे थी। ब्यूटी पैजेंट के बाद हम दोनों को कभी इतना समय ही नहीं मिला कि हम दोस्ती या दुश्मनी कर सकें। हम दोनों के बीच एक ही रिश्ता है। हम दोनों एक दूसरे को जानते हैं मगर हमारे बीच एक निश्चित दूरियां भी हैं। हम दोनों ही केवल अपने काम से मतलब रखते हैं।'सलमान खान-ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ तस्वीरें जिनमें झलकता था एक दूसरे के लिए प्यार
इसे जरूर पढ़ें: इन 7 एक्ट्रेसेस ने नहीं पूरी की अपनी पढ़ाई, कोई है 12वीं पास तो कोई है कॉलेज ड्रॉप आउट
इतना ही नहीं सुष्मिता ने आगे कहा था, ' हम दोनों ने कभी एक दूसरे को इस बात का एहसास नहीं होने दिया कि कौन पहले है। हम दोनों ही अपने-अपने काम को बेस्ट तरीके से करते आए हैं। मुझे अगर मिस यूनिवर्स का ताज मिला तो ऐश्वर्या को मिस वर्ल्ड का ताज दिया गया। यह किसी भी मायने में कम नहीं है। हम दोनों ने ही अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया है। हम दोनों ही परफेक्ट नहीं हैं। हम दोनों का नया करियर शुरू हुआ है और हम दोनों ही इसे बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं न कि एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा में हैं। इसलिए ऐसा कहना कि हम दोनों में कोई अनबन या दुशमनी हैं तो यह गलत होगा। 'ऐश्वर्या राय को लेकर करीना ने कही थी ये बात, सोनम भी बोल चुकी हैं बहुत कुछ
गौरतलब है कि सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय बच्चन दोनों ने ही साथ में काभी कोई फिल्म नहीं की। फिल्म करियर ग्राफ में ऐश्वर्या हमेशा ही सुष्मिता से आगे रहीं। मगर, दोनों के बीच कभी किसी झगड़े या कॉन्ट्रोवर्सी की चर्चा नहीं हुई। हां, यह बात लोगों को आज भी खटकती हैं कि एक ही पैजेंट से निकली दो ब्यूटीज में आज कोई भी रिश्ता नहीं है।70 लाख रुपए की अंगूठी पहनती हैं ऐश्वर्या राय, जानें उनकी Net Worth
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों