बॉलीवुडके इतिहास को यदि खंगाला जाए तो कई अमर प्रेम कहानियां आपको सुनने को मिलेंगी। मगर, कुछ प्रेम कहानियां ऐसी भी मिलेंगी जो एक खराब मोड़ पर आकर अधूरी ही रह गईं। जो सुनने में बहुत ही खूबसूरत और हसीन तो लगती हैं मगर, इन प्रेम कहानियों में दिल टूटने का दर्द अधूरी ख्वाहिशें, शिकायतें और ब्रेकअप की दबी हुई सी आह भी छुपी है।
वैसे तो बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज कपल्स के बीच हुए ब्रेकअप फेमस हैं। मगर, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, जो अब ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम से जानी जाती हैं, का ब्रेकअप बेहद अनोखा और दर्दनाक था। दोनों के प्रेम प्रसंग ने जितनी तेजी से लोगों को ध्यान खींचा था उतना ही लोगों को दोनों के ब्रेकअप का दुख हुआ था। कई वर्षों या ऐसा भी कह सकते हैं कि आज भी सलमान और ऐश्वर्या का नाम एक दूसरे से जोड़ा जाता है। जब आज के समय में दोनों न तो एक दूसरे से बात करना चाहते हैं न ही एक दूसरे का चेहरा देखना चाहते हैं।आज हम आपको ऐश्वर्या और सलमान की कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ ही उनके ब्रेकअप की वजह भी बताएंगे।
कब शुरू हुई लव स्टोरी
सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी वर्ष 1997 में शुरू हुई थी। सलमान खान उस वक्त के सुपर हीरो थे। वहीं ऐश्वर्या राय उस वक्त करियर की शुरुआती दौर के स्ट्रगल से गुजर रही थीं। ऐसे वक्त में संजय लीला भंसालीने सलमान और ऐश्वर्या राय को फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में कास्ट करने फैसला लिया। ऐसा भी कहा जाता है कि सलमान खान ने ही संजय लीला भंसाली को ऐश्वर्या को लेने की बात कहीं थी। वर्ष 1999 में फिल्म शुरू हुई और फिल्म की शूटिंग के दौरान ही यह खबर आने लगीं कि सलमान और ऐश्वर्या राय बच्चन रिलेशनशिप में हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Celebrity Beauty Tips: ऐश्वर्या राय बच्चन की Glowing Skin के पीछे है ये 3 बड़ी वजह
सलमान और ऐश्वर्या के बीच थी अच्छी बॉन्डिंग
उस दौरान एक्ट्रेस सोमी अली सलमान खान की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं। उन दिनों स्टारडस्ट मैग्जीन में छपे एक आर्टिकल ने इस बात का दावा किया कि सोमी अली को इस बात का अंदाज भी नहीं था कि सलमान और ऐश्वर्या के बीच क्या खिचड़ी पक रही है। मगर, जब सोमी को यह सब कुछ पता चला तो वह सलमान और ऐश्वर्या की बीच से अलग हो भारत छोड़ यूएसए में सेटल हो गईं। अब ऐश्वर्या और सलमान खान की लव लाइफ स्मूद चल रही थी। ऐश्वर्या भी लोखंडवाला गोरखा हिल टावर में एक अपार्टमेंट में अकेले रहा करती थीं।
इसे जरूर पढ़ें: Celeb Beauty Tips: 45 की उम्र में भी कैसे दिख सकती हैं Youthful, लें ऐश्वर्या राय बच्चन के स्किन केयर रुटीन से टिप्स
कब आई रिश्ते में पहली दरार
वर्ष 2001 में नवंबर का महीना था। सलमान खान देर रात ऐश्वर्या केअपार्टमेंट पर पहुंचे। 17वें मंजिल में ऐश्वर्या का अपार्टमेंट था। पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि तब किसी बात पर ऐश्वर्या से नराज हो कर सलमान खान उन्हें बिल्डिंग से नीचे कुदने की धमकी देने लगे थे। सलमान का यह ड्रामा रात के 3 बजे तक चलता रहा। ऐश्वर्या के अपार्टमेंट का दरवाजा पीटते हुए सलमान के हाथ पर चोट लग गई थी। खून भी बह रहा था। उस वक्त सलमान ऐश्वर्या से चाहते थे कि वह उनसे शादी कर लें और ऐश्वर्या शादी के लिए तैयार नहीं थीं।
सलमान ने स्वीकार की ऐश्वर्या के साथ रिलेशन की बात
ऐश्वर्या का रिएक्शन
सलमान खान से ब्रेकअप को लेकर ऐश्वर्या राय ने कभी भी कोई बयान देना सही नहीं समझा। मगर, वर्ष 2019 में बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता से शुरू हुए 'मी टू मोमेंट' को लेकर जब ऐश्वर्या से मीडिया ने जनना चाहा कि क्या वह भी सलमान खान के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहेंगी तो उनका जवाब था, 'सलमान खान मेरी लाइफ का क्लोज्ड चैपटर है।' फिलहाल अब ऐश्वर्या राय एक बेहद खुशहाल पारिवारिक जीवन जी रही हैं। वह बॉलीवुड के सबसे रिस्पेक्टेड फैमिलीज में से एक बच्चन खानदान की बहू हैं। अभिषेक बच्चन से वर्ष 2007 में उन्होंने शादी कर ली थी और वर्ष 2011 में उन्होंने बेटी आराध्या को जन्म दिया था।
Image Credit: trendytiding/instagram, pinterest, the live mirror, yahoo lifestyle india
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों