50 की उम्र पार कर चुके सलमान खान के चाहने वालों की कमी नहीं है वो क्या खाते हैं... क्या पहनते हैं... क्या करते हैं उनकी हर बात पर सबकी नज़र होती है अब जब सलमान खान 52 साल के हो चुके हैं तो उनका एक foody secret हमें पता चला है जिसे उन्होंने खुद मीडिया में सबके साथ शेयर किया। ये तो सब जानते हैं कि सलमान खान कितने फिट हैं लेकिन शायद आप ये नहीं जानती होंगी कि सलमान खान ऐसा क्या खाते हैं जो वो इतना फिट हैं। क्यो सलमान खाना का वजन बहुत जल्दी बढ़ता है।
सलमान खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें खाना खाने के बहुत शौक है। वो ज्यादातर non vegetarian खाना खाना ही पसंद करते हैं लेकिन खाना खाने से पहले उन्हें बहुत सोचना पड़ता है क्योंकि उनका मानना है कि खाना सूंघने से भी उनका वजन बढ़ जाता है। ये बात सच है कि इस उम्र में भी इतना fit रहना कोई आसान बात नहीं है। ऐसे में जब आप इतने बड़े स्टार्स हों हर अच्छे और महंगे रेस्टोरेंट में आपकी daily दावत हो घर में खाना बनाने वाला एक काबिल शेफ हो तो भला कोई अपने आपको खाना खाने से कैसे रोक सकता है। लेकिन फिर भी स्टाडम नहीं आसान इतना समझ लीजिए क्योंकि इसे पाने के लिए करनी पड़ती है कई कुर्बानियां।
सलमान खान सबसे ज्यादा अपनी मां के करीब हैं। उन्हे उनकी मां के हाथों से बनी पीली दाल बहुत पसंद है लेकिन जब से उनकी मम्मी ने सलमान खान के लिए वो दाल बनानी छोड़ दी है तब से सलमान खान ने वो दाल खाना ही छोड़ दिया है। वो अपने हर इंटरव्यू में ये बात कहते हैं कि उन्हे उनकी मां के हाथों कि दाल बहुत पसंद है लेकिन जब उन्होंने दाल बनाना छोड़ा है तब से उन्होंने वो दाल खाना भी छोड़ दिया है।
सलमान खान को खाना खिलाने के लिए उनके घर में हर वक्त एक शेफ मौजूद रहता है लेकिन फिर भी जब सलमान खान देर रात बिना कुछ खाए अपने घर आते हैं तो वो अपने शेफ से कहते हैं मिक्सर बना दो। मिक्सर जानती हैं आप कि सलमान खान कि मिक्सर रेसिपी क्या है? घर का बचा सारा खाना एक बाउल में डालो जैसे चावल, रोटी, सलाद, चिकन जो भी फ्रिज में मिल जाए उसके ऊपर 1 चम्मच देसी घी या मक्खन डालो उसे माइक्रोवेव में गर्म करो और फिर खाओ। ये मिक्सर सलमान खान का सबसे फेवरेट फूड है। इसे वो कभी भी खा सकते हैं। सबसे पहले तो सलमान खान को अपने घर का खाना पसंद है और दूसरा घर के सारे खाने के स्वाद अगर उन्हे एक साथ लेने को मिल जाए तो उन्हें भला और क्या चाहिए।
क्या आप जानती है कि non veg खाना पसंद करने वाले सलमान खान का फेवरेट खाना असल में राजमा चावल और रोटी है। वो इसे कभी भी कहीं पर भी किसी के हाथों का बना हो खा लेते हैं। सलमान खान भले ही किसी डायट पर हों लेकिन उनके सामने जब राजमा चावल और रोटी आती है तो वो चाहकर भी खुद को रोक नहीं पाते।
सलमान खान आज अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं ऐसे में वो आज के दिन अपनी फैमिली क्लोज़ फ्रेंड्स, रिश्तेदारों और बॉलीवुड वालों के साथ पार्टी भी करते हैं और केक भी काटते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शेफ अमृता रायचंद को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान cake का कौन सा flavour लगते हैं। देखिये ये वीडियो
इन दिनो बॉक्स ऑफिस पर भाईजान सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ऐसे में उनके जन्मदिन का जश्न तो खास होगा ही। वैसे मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दिनों सलमान खान फिल्म रेस 3 की शूटिंग में busy हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।