बॉलीवुड फिल्म, ‘ आशिक बनाया आपने’ फेम एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता तो आपको याद होगीं ही। वैसे तनुश्री दत्ता बीते 10 सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रीय नहीं हैं। मगर, वर्ष 2008 में उनको लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी एक बार फिर से चर्चा में आगई है। दरअसल एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने 10 साल पुराना किस्सा फिर से उभार दिया है। जहां एक तरफ बॉलीवुड में तनुश्री के इस कदम पर उनकी आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कुछ बड़े सेलिब्रिटीज उनके सपोर्ट में भी उतरे हैं।
क्या है मुद्दा
दरअसल तनुश्री ने वर्ष 2008 में फिल्म ‘ हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान अपने साथी एक्टेर नाना पाटेकर पर बदसलूकी का इलजाम लगाया था। उस वक्त तनुश्री की बातों पर किसी ने विश्वास नहीं किया था। तनुश्री ने परेशान होकर इंडस्ट्री को ही अलविदा कर दिया था। मगर, 10 साल बाद जब वह वापिस आईं तो यह मुद्दा फिर से उठ गया है। इस कॉन्ट्रोवर्सी से अब केवल तनुश्री दत्ता या नाना पाटेकर नहीं जुड़े बल्कि नाना को सपोर्ट करने वाले फेमस कोरियोग्राफर गणेश अचार्या भी जुड़ गए हैं। गणेश अचार्या ने तनुश्री के इलजाम को बकवासा बताया है। मगर तनुश्री के सपोर्ट कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस उतरी हैं। तनुश्री की दोस्त जेनिस सिक्वेरा भी तनुश्री को सपोर्ट कर रही हैं।
सोनम कपूर ने दिया तनुश्री का साथ
सोनम ने ट्विटर पर तनुश्री के सपोर्ट में लिखा है, ‘मुझे तनुश्री और जेनिसा सिक्वेरा की बातों पर पूरा भरोसा है। जेनिस तो मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और मुझे पता है कि वो कभी झूठ नहीं बोल सकती। हम सभी को उनके सपोर्ट में खड़ा होना चाहिए।’
जेनिस सिक्वेरा ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?
जनिसा ने लिख है, ‘यह घटना दशक भर पहले की है। तनुश्री दत्ता, जो बातें आज सबको बता रही हैं वहीं बात उन्होंने मुझे उसी वक्त बता दी थी, जब यह घटना हुई थी। अगर तनुश्री झूठ बोल रही होती तो 10 साल बाद शायद उनके बयान में थोड़ा तो बदलाव होता। मगर उनके साथ यह सब हुआ है। इसलिए वह आज भी अपने बयान पर टिकी हुई हैं। इतना ही नहीं नाना पाटेकर तनुश्री को टच कर सकें इसके लिए बेवजह डांस में अश्लील स्टेप भी डाले गए। तनुश्री ने इसे करने से इंकार किया तो उन पर को-ऑपरेट न करने का इलजाम लगाया गया। इतना ही नहीं सेट पर पुलिस तक आ गई। तब नाना पाटेकर कहने लगे कि तनुश्री तो मेरी बेटी जैसी है। इस बात का तब कोई मतलब नहीं था। खैर आखिर में शूटिंग रोक दी गई थी।’
अन्य स्टार्स का मिला सर्मथन
तनुश्री को भले ही 10 साल पहले किसी का समर्थन न मिला हो मगर आज लगभग पूरा बॉलीवुड उनके साथ खड़ा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस रिच्चा चड्ढा ने तनुश्री के सर्मथन में लिखा है, ‘तनुश्री दत्ता होना किसी भी महिला के लिए दुख की बात है। वह अकेले हैं और उन पर लोग सवाल उठा रहे हैं। कोई भी औरत ऐसी नहीं होगी जो इस तरह अपनी पब्लिसिटी करना चाहे। जो उनके साथ सेट पर हुआ वह डरावना था। तनुश्री दत्ता जैसा होने के लिए हिम्मत चाहिए।’ स्वरा भास्कर ने भी तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में लिखा है , ‘'#IBelieveYouTanushreeDutta.'’ यही नहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘Agreed..the world needs to #BelieveSurviviors’
फिलहाल अब यह मामला कितना आगे तक जाता है यह तो समय बताएगा मगर इस मामले को लेकर हर दिन किसी न किसी बॉलीवुड सितारे का रिएक्शन सोशल मीडिया पर आ रहा है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों