बॉलीवुड इंडस्ट्री के इतिहास में कई ऐसी फिल्में दफन हैं जो बनी तो थीं मगर, उन्हें कभी रिलीज नहीं किया गया। कोई फिल्म किसी कॉन्ट्रोवर्सी के कारण सिल्वर स्क्रीन तक नहीं पहुंच सकी तो किसी की शूटिंग ही अधूरी रह गई। आज ऐसी ही एक फिल्म 'राधेश्याम सीताराम' के बारे में हम आपको बताएंगे। इस फिल्म के बारे में हम आज बात इस लिए कर रहे हैं क्योंकि इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन नजा आ रही हैं। वीडियो में वह दुल्हन की तरह सजी हुई हैं और गाने की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस गाने की शूटिंग बीच बीच में रुक भी रही हैं। मगर, वीडियो में ऐश्वर्या का जो लुक सामने आ रहा है वह बेहद खूबसूरत है।
इसे जरूर पढ़ें: Throwback Pictures: सलमान खान-ऐश्वर्या राय बच्चन की कुछ तस्वीरें जिनमें झलकता था एक दूसरे के लिए प्यार
इस वीडियो को लेकर बातें हो रही है कि यह वर्ष 1997 में फिल्ममेकर aneesbazmee फिल्म 'राधेश्याम सीताराम' बना रहे थे। मगर यह फिल्म पूरी नहीं बन सकी। खुद aneesbazmee ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ दिनों पहले इस बात का खुलासा किया था कि वह फिल्म 'राधेश्याम सीताराम' को रिलीज नहीं कर पाए। इस फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर भी aneesbazmee ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय बच्चन, सुनी शेट्टी और परेश रावल का साफ देखा जा सकता है। तस्वीर में एक बंदर भी है। aneesbazmee ने तस्वीर के साथ एक कैप्शन लिखा है,तस्वीर में मौजूद महिला क्या आपको भी लग रही है ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल? जरूर बताएं
आपको बता दें कि aneesbazmee 'सिंह इज किंग', 'वेल्कम', 'नो एंट्री', 'प्यार तो होना ही था', 'रेडी', 'वेलकम बैक' जैसी 14 फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं और कई सुपरहिट फिल्में लिख भी चुके हैं।70 लाख रुपए की अंगूठी पहनती हैं ऐश्वर्या राय, जानें उनकी Net Worth
वैसे बॉलीवुड में ऐसी बहुत सारी फिल्में हैं जिनकी शूटिंग शुरू तो हुई मगर पूरी न हो सकी। वहीं कुछ फिल्मे पूरी बनने के बाद भी रिलीज नहीं हो सकीं। ऐश्वर्या राय बच्चन के पास हैं ये 5 मेहंगी चीजें, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों