सेलिब्रिटी कपल्स की जब बात होती है तो उसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन का नाम भी आता है। वर्ष 2007 में ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी हुई थी। दोनों की लव मैरिज थी। फिल्म 'गुरु' के सेट पर दोनों एक दूसरे के करीब आए। पहले दोस्ती और फिर दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा। घरवालों ने भी देर नहीं की और दोनों की शादी हो गई।
वर्ष 2011 में अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन के घर एक नन्ही परी का जन्म हुआ। बेट का नाम दोनों ने आराध्या रखा। आज आराध्या 8 वर्ष की हो चुकी है। ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के फैंस अब इस उम्मीद में हैं कि जल्द ही दोनों एक बार फिर से गुड न्यूज देंगे। हालाकि, ऐश्वर्या और अभिषक की ओर से ऐसे कोई प्लान्स नहीं है। मगर, दोनों ही दूसरे बच्चे के बारे में अपने पुराने इंटरव्यू में काफी कुछ बोल चुके हैं।
इसे जरूर पढ़ें: तस्वीर में मौजूद महिला क्या आपको भी लग रही है ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल? जरूर बताएं
वर्ष 2010 में जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अपना पहला बेबे प्लान कर रहे थे तब GQ मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने कहा था, 'मैं चाहता हूं मेरे 2 बच्चे हों। शायद यह ख्याल मेरे मन में ऐसे आया है क्योंकि हम भी दो हैं। मैं और श्वेता दीदी।मुंबई में है ऐश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चन का 21 करोड़ रुपए का घर, देखें तस्वीरें
मगर, यह सब ईश्वर की ब्लेसिंग्स होती हैं और यह सभी कुछ अपने आप हो जाता है। मुझे यह बात नहीं समझ में आती जब कोई कहता है कि हम बेबी प्लान कर रहे हैं। यह अजीब लगता है। मैं इस तरह का इंसान हूं कि न तो मुझे यह जानना है कि दूसरे के बच्चे कब हो रहे हैं और न ही किसी को यह पूछने का अधिकार देना है कि मैं कब पिता बन रहा हूं। '
इसे जरूर पढ़ें: Makeup Looks: 45+ उम्र है तो ऐश्वर्या राय बच्चन के ये 3 मेकअप लुक्स आपको देंगे यूथफुल लुक
वहीं एक लीडिंग वेबसाइट को दिए पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या से भी सेकेंड बेबी के बारे में पूछा जा चुका है। आराध्या के जन्म के 1 साल बाद से ही लोग यह अनुमान लगाने लगे थे की ऐश्वर्या दूसरा बच्चा भी प्लान कर रही हैं। तब ऐश्वर्या राय बच्चन ने सभी के कयासों पर रोक लगाते हुए कहा था, ' जब भी मैं दूसरा बच्चा प्लान करुंगी तो मैं किसी से यह बात छुपाउंगी नहीं।70 लाख रुपए की अंगूठी पहनती हैं ऐश्वर्या राय, जानें उनकी Net Worth
बल्कि उस वक्त मैं सभी को यह न्यूज दूंगी। मगर, मेरी रिक्वेस्ट है कि उससे पहले आप लोग इस बारे में न सोचें। ईश्वर ने मुझे आराध्या को ब्लेसिंग के तौर पर दिया है। मैं ईश्वर का इसके लिए धन्यवाद करती हूं। मां बनना एक बहुत ही खूबसूरत अनुभव है और मैं इसे महसूस कर पा रही हूं। 'ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का साड़ी लुक आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
दोनों की ही पुराने इंटरव्यू से एक बात तो साफ हो गई है कि दोनों के ही फैमिली प्लानिंग को लेकर विचार मिलते जुलते हैं। मगर, कुछ लोग अभी भी कयास लगाने से पीछे नहीं हट रहे। आए दिन लोग ऐश्वर्या की दूसरी प्रेगनेंसी पर कयास लगाते रहते हैं। ऐसे लोगों के लिए अभिषेक और ऐश्वर्या के इन पुराने इंटरव्यू का पढ़ लेना ही बेहतर होगा।इन तस्वीरों में देखें ऐश्वरया राय बच्चन दिखती हैं बिलकुल अपनी मां की हमशक्ल
Image Credit: Aishwarya Rai Bachchan/Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों