बीवी चाहे आम महिला हो या फिर सेलिब्रिटी अपने पति के सारे राज उसे पता रहते हैं। बॉलीवुड की वेटरेन एक्ट्रेस जया बच्चन ने भी अपने अंदर पति अमिताभ बच्चन के कई ऐसे सीक्रेट्स छुपा कर रखे हैं जिनके बारे में यदि उनके फैंस को पता चल जाए तो अमिताभ के लिए शायद उनका प्यार और भी बढ़ जाएगा। वर्ष 2002 में अमिताभ बच्चन की बर्थडे पर जया बच्चन ने उन्हें एक किताब गिफ्ट की थी।
किताब का नाम था 'टू बी और टू बी नॉट: अमिताभ बच्चन' यह एक कॉफी टेबल बुक थे। इस किताब को खालिद मोहम्मद ने लिखा था। इस किताब में जया बच्चन और फैमिली ने भी अपने व्यूज दिए थे।
इस किताब के लॉन्च पर रेडिफ डॉट कॉम के साथ एक पुराने इंटरव्यू में जया बच्चन ने पति अमिताभ बच्चन से जुड़े कई राज बताए थे। चलिए आज हम वही राज आपको बताते हैं।
बिग को नहीं आता गुस्सा
बिग बी को बॉलीवुड में एंग्री मैन भी कहा जाता है। जब से फिल्म शोले में अमिताभ बच्चन ने एक गुस्सैल आदमी का किरदार निभाया है तब से उनके साथ यह टैग जुड़ गया है। मगर जया बच्चने ने बताया कि अमिताभ को रियल लाइफ में गुस्सा नहीं आता। ऐसा बहुत कम होता है कि वह गुस्सा करें। देखा जाए तो यह बात सही भी है। अमिताभ और जया में जया को ज्यादा गुस्सा आता है।
इसे जरूर पढ़ें: जया बच्चन ने जब अमिताभ बच्चन के सामने ही रेखा को मार दिया था 'थप्पड़', जानें वजह
बिगड़ी हुई चीजों से हो जाता है मूड खराब
अमिताभ बच्चन को गुस्सा भले ही नहीं आता हो मगर जया बच्चन की मानें तो उनका मूड ऑफ बहुत जल्दी हो जाता है। खासतौर पर जब वह काई बिगड़ी हुई चीज देख लेते हैं। जया ने बताया था, 'कोई रंग जो अमिताभ को पसंद नहीं है या फिर सिलवट पड़ी बेडशीट तक उनका मूड खराब कर सकती है। अमिताभ को हर खराब और बिगड़ी हुई चीज से नफरत है। कई बार तो उन्हें खुद ही नहीं पता होता है कि उनका मूड ऑफ क्यों हो गया है।'जया बच्चन और रेखा में से कौन है ज्यादा अमीर, जानें Net Worth
अमिताभ नहीं हैं फूडी
जया बच्चन ने अमिताभ बच्चने के खाने से जुड़े शौक के बारे में भी बताया है। उन्होंने कहा, ' अमिताभ बिलकुल भी फूडी नहीं हैं। यहां तक की जब हम बूफे सिस्टम में डिनर या लंच करने जाते हैं तो वह कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें क्या खाना चाहिए।'5 मोमेंट्स जब जया बच्चन ने प्रूफ कर दिया कि वह ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए हैं बेस्ट Mother-In-Law
जल्दी नहीं लेते निर्णय
अमिताभ के लिए जया कहती हैं कि वह बहुत अच्छा और जल्दी निर्णय नहीं ले पाते हैं। वह कहती हैं, 'हम दोनों एक दूसरे के लिए कभी कोई निर्णय नहीं लेते हैं। फैमिली के लिए डिसीजन लेना होता है तो सभी लोग साथ में बैठते हैं और तब निर्णय लिया जाता है। बाकी हम सभी अपने निर्णय खुद लेते हैं। 'जब मरते-मरते बचे थे अमिताभ बच्चन, जया बच्चन ने बताई पूरी कहानी
इन सीक्रेट्स के साथ ही किताब में जया बच्चन ने यह भी बताया है कि वह कभी नहीं चाहती कि अमिताभ को घ बैठना पड़े क्योंकि उन्हें डर लगता है कि घर बैठ कर वह मुझे बताएंगे कि मैं उनके लिए क्या पकाउं। इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन के लिए जया ने भी कहा कि वह बूढ़े जरूर हो गए हैं मगर उनकी आदतें आज भी पुरानी जैसी हैं और वह उन्हें बहुत ही पसंद हैं।
यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हरजिंदगी से।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों