घर के किसी बच्चे का जन्मदिन मतलब मौज-मस्ती, नाचना-गाना, खेल-कूद और चारों तरफ खुशियां ही खुशियां। बच्चे अपनी बर्थडे की पार्टी के लिए बहुत उत्साहित रहते हैं क्योंकि वहा उन्हें खेलने और खाने का भरपूर समय मिलता है। लेकिन बच्चों के जन्मदिन पर माता-पिता इस बात को लेकर परेशान होते हैं कि आने वाले बच्चों को क्या दिया जाए। जी हां! हम बात कर रहे हैं Return Gifts की जिसे देखकर पार्टी में आया हर बच्चा खुश हो जाता है और अपने साथ एक प्यारी याद ले जाता है। तो अगर आपके घर में भी किसी बच्चे के बर्थडे की पार्टी होने वाली है और यह समझ नहीं आ रहा कि रिटर्न गिफ्ट में क्या दिया जाए, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। यहां आपको बच्चों के काम की चीजों के कुछ विकल्प देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें आसानी से रिटर्न गिफ्ट में दिया जा सकता है। ये चीजें उनके काम आएंगी और इनके साथ वे खेल और पढ़ भी सकेंगे। तो अब बच्चों की पार्टी के लिए व्हॉट टू गिफ्ट का सवाल आपको परेशान नहीं करेगा।
लोकप्रिय रिटर्न गिफ्ट विकल्प
बच्चों की सबसे अच्छी बात यह होती है कि उन्हें कोई भी चीज दो उसे देखकर वे ज्यादातर खुश ही हो जाते हैं। ऐसे में आप उनको Birthday Party में कई तरह के रिटर्न गिफ्ट्स दे सकते हैं जो उनके काम आएंगे और जिनके साथ वे खेल भी सकेंगे। थोड़े छोटे बच्चे की बर्थडे पार्टी में आप आने वाले बच्चों को प्लेट, चम्मच, बाउल और ग्लास का सेट दे सकते हैं। इनमें वे खाना खा सकते हैं और अपनी मोटर स्किल्स को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें तरह-तरह के खिलौने दे सकते हैं, जिनके साथ वे खेलते-खेलते बढ़ सकते हैं और उनका शारिरिक व मानसिक विकास भी हो सकता है। इसके लिए आप कई तरह के खिलौनों के अलावा ऐक्टिविटी, कलरिंग और कहानियों की किताबों का चयन कर सकते हैं।वहीं, जो बच्चे स्कूल जाते हैं उनके लिए स्कूल में काम आने वाली चीजों से बेहतर शायद ही कोई तोहफा होगा। आप उन्हें स्टेशनरी सेट, स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स, वॉटर बॉटल और लंच बॉक्स जैसी चीजें दे सकते हैं। वहीं, बच्चों को रिटर्न गिफ्ट में चॉक्लेट या बिस्किट की जगह थोड़े हेल्दी स्नैक्स, कुकीज या चीप्स दे सकते हैं।