हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस दिन दोस्त एक-दूसरे को तोहफे या कुछ खास देकर के अपना प्यार जताते हैं। ऐसे में अगर आप भी 2025 में अपने दोस्तों को Friendship Day पर बजट में रहकर एक खास तोहफा देना चाहते हैं, तो यहां कुछ ऐसे ही विकल्पों को शामिल किया गया है। ₹500 के अंदर आने वाले इन तोहफों को आप अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे के मौके पर दे सकते हैं। ये उपहार आपके दोस्त को आपकी याद दिलाते रहेंगे, जिससे आपका रिश्ता हमेशा मजबूत बना रह सकता है। फ्रेंडशिप डे पर आप इन तोहफों को अपने बेस्ट फ्रेंड या किसी भी दोस्त को दे सकते हैं। बजट में आने वाले इन उपहार में से कुछ सिर्फ महिलाओं के लिए तो वहीं कुछ महिला और पुरूष दोनों के लिए उपयुक्त हैं, जिनके साथ आप अपनी What To Gift की परेशानी दूर कर सकते हैं। हालांकी, आपको बता दें कि उपहार की कीमत अमेजन के मुताबिक बताई गई है, जबकि कुछ का MRP ₹500 से ज्यादा है। ऐसे में इनकी कीमतें अमेजन के अधीन हैं, जिन्हें लेकर हमारे कोई भी दावेदारी नहीं है।
फ्रेंडशिप डे पर पुरूष और महिला मित्र को देने के लिए खास उपहार
वैसे तो पुरूषों और महिलाओं को तोहफे में देने के लिए तमाम विकल्प हैं। मगर, जब बात हो कम बजट में अच्छे उपहार की तो आपको कुछ खास चीजों के बारे में जान लेना चाहिए। जी हां, आप कम पैसे खर्च करके भी फ्रेंडशिप डे के लिए तोहफे देख सकते हैं। अगर बात करें, पुरूषों के गिफ्ट्स की तो आप उन्हें इस मौके पर एक अच्छा सा ब्रेसलेट, कॉफी कप, पेन, फोटो फ्रेम, सनग्लासेस, पर्स, या फिर मैसेज लिखा हुआ कार्ड दे सकते हैं। इसके साथ ही महिलाओं को फ्रेंडशिप डे पर नेकलेस, रिंग, झुमके, बैग, सेंटेड कैंडल्स, स्कार्फ, कस्टमाइज्ड बोर्ड या फिर कार्ड दिया जा सकता है। ये सभी उपहार आपको बजट में मिल सकते हैं और फ्रेंडशिप डे के मौके पर देने के लिए उपयुक्त हैं। इनके अधिकतर विकल्प आपको ₹500 के अंदर ही मिल सकते हैं, जिस वजह से आपको दोस्तों को तोहफा देने के लिए ज्यादा बजट की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। ये उपहार आपके दोस्त को खुश कर सकते हैं और उन्हें आपकी दोस्ती का एहसास भी दिला सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे के मौके पर अपने दोस्त को कुछ अच्छा और कम बजट वाला तोहफा देना चाहते हैं, तो इन्हें अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
फ्रेंडशिप डे पर उपहार खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें
फ्रेंडशिप डे पर उपहार खरीदते समय, अपने दोस्त की पसंद, शौक और व्यक्तित्व को ध्यान में रखना जरूरी है। एक व्यक्तिगत उपहार जो उनकी पसंद और जरूरतों को दिखाता है, वह हमेशा एक अच्छा विकल्प होता है। इसके अलावा, उपहार की क्वालिटी, बजट और उपहार देते समय उसकी पैकिंग का भी ख्याल रखना चाहिए। आप एक ऐसा उपहार चुनें जो आपके दोस्त को पसंद आए और जिसे वह संजोकर रखे। कोई भी उपहार आपके रिश्ते को दर्शाता है, इसलिए एक ऐसा उपहार चुनें जो आपके बंधन को दिखाता हो। इस साल Friendship Day पर आप अपने दोस्त को एक व्यक्तिगत उपहार, एक बेहतरीन अनुभव (कोई फन एक्टिविटी या ट्रिप), या एक उपयोगी चीज दे सकते हैं। उपहार में पर्सनल टच जोड़ने के लिए अपने दोस्त के नाम या एक खास तारीख के साथ उपहार को कस्टमाइज कर सकते हैं। वहीं, अपने प्यार और फीलिंग को बयान करने के लिए आप तोहफे के साथ एक प्यारा सा नोट लिख सकते हैं। इसके अलावा, अगर आपको ये कुछ भी नहीं करना है तो आप अपने दोस्त के साथ फ्रेंडशिप डे पर कुछ खुशनुमा पल बिताकर दिन को यादगार बना सकते हैं। कुल मिलाकर, आपको दोस्त के लिए उपहार लेते वक्त अपनी भावनाएं, बजट, दोस्त के साथ रिश्ता और साथ ही उसकी पसंद व नापसंद का ख्याल रखना है। इन्हें ध्यान में रखकर आप दोस्त के लिए एक सही और यादगार तोहफा चुन सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।