₹1000 के बजट में बच्चों को देने के लिए Gift का चयन कैसे करें?

बच्चों के स्पेशल डे को बनाना चाहते हैं खास, तो इन तोहफे को ले सकते हैं, जो 1000 रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएंगे और उनके काफी काम भी आ सकते हैं।

बच्चों के लिए Gifts कैसे चुनें?
बच्चों के लिए Gifts कैसे चुनें?

क्या आप अपने बच्चों के लिए तोहफा लेने के बारे में सोच रहे हैं, जिससे उनका मानसिक और शारीरिक विकास हो, लेकिन आपका बजट ₹1000 तक ही है, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। दरअसल, यहां पर कुछ गिफ्ट के बारे में जानकारी दी गई है, जो आपके बजट में होने के साथ-साथ बच्चों के लिए काफी आकर्षक भी होंगे। । इनके साथ  आपके बच्चे काफी समय तक खेल सकते हैं, साथ ही उन्हें कुछ सिखने को भी मिल सकता है। इसके अलावा, इनमें से कुछ तोहफे बैटरी से चलने वाले हैं, तो कुछ को खासकर लकड़ी से बनाया गया हैं, जिससे आपके बच्चे रंग और आकार के बारे में भी जान सकेंगे। ऐसे ही  अपनों के लिए खास तोहफे का चयन कर सकते हैं।

₹1000 के बजट में बच्चों के लिए किस प्रकार के गिफ्ट आ सकते है?

अगर आप बच्चों को ₹1000 के अंदर गिफ्ट देने के बारे में सोच रहें जो उनको खुश भी करें उनके काम भी आएं तो कई विकल्प आसानी से मिल जाएंगे। आप अपने बच्चों को टैडी बियर दिला सकते हैं, जो काफी मुलायम होते हैं और इससे बच्चों को किसी प्रकार से हानि भी नहीं होती है। इसके अलावा, Tonie box भी बेहतर विकल्प हो सकता है, जिससे बच्चों का शारीरिक विकास होगा। इसके अलावा पेंटिंग बुक, पेंसिल बॉक्स, doll आदि जैसे खेलने के लिए अलग-अलग प्रकार के टॉय दिला सकते हैं। ये सभी गिफ्ट आपके बजट में आएंगे और सभी गिफ्ट बच्चों के काम आ सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इन सभी गिफ्ट की मदद से छोटे बच्चे कुछ नया सिख सकते हैं।

Top Five Products

  • Mirana C-Type USB Rechargeable Battery Powered Hover Football

    अगर आप अपने बच्चों को एक ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जिससे वे खेल सकें तो यह चार्ज होने वाली फुटबॉल बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस फुटबॉल में यूएसबी रिचार्जेबल बैटरी की सुविधा मिल जाती है, जिसकी मदद से आप इसे चार्ज कर सकते हैं। यहां तक कि इस फुटबॉल में ऑन-ऑफ करने के लिए बटन दिया गया है, साथ ही इसमें स्पीड मोड भी मिलता है, जिससे इसकी स्पीड को कम या ज्यादा किया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें बैटरी चार्जिंग इंडिकेटर भी मिलता है। ब्राइट एलईडी लाइट्स के साथ आने वाली यह Kids Football दिन और रात को देखते हुए लाइट्स को एडजस्ट कर सकती है। साथ ही इस फुटबॉल में आपको पांच से भी ज्यादा रंग मिल जाएंगे, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं। 

    01
  • SHINETOY 40 Pcs Wooden Russian Blocks Puzzles for Kids

    आप अपने छोटे बच्चें का मानसिक और शारीरिक रूप से विकास करना चाहते हैं, तो यह खिलौना आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है, जिससे आपके बच्चे का दिमाग विकास होने के साथ ही वह नई-नई चीजें भी सीखना शुरू कर सकेगा। लकड़ी से बने इस पजल के साथ खेलकर बच्चे अलग-अलग डिजाइन बना सकते हैं। इसके अलावा, उनकी अपनी सोचने की क्षमता बढ़ेगी, रंग और आकार के बारे में बेहतर तरीके से जान पाएंगे। इस Puzzle Game की मदद से आप अपने बच्चों का ध्यान भी बढ़ा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह लकड़ी से बना हुआ है, जो बच्चों के लिए हानिकारक नहीं होगा।

    02
  • Portronics Ruffpad 8.5E Re-Writable LCD Writing Pad

    अगर आपके बच्चे लिखना शुरू कर दिए हैं तो यह एलईडी राइटिंग पैड आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसमें 21.5 सेंटीमीटर की स्क्रीन दी गई है, जिसमें बच्चे आसानी से कुछ भी बना सकते हैं और उसके साथ खेल सकते हैं। और इस LED राइटिंग पैड की मदद से आप पेपर की भी बचत कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इस Writing pad में लॉक करने का ऑप्शन मिलता है जिससे आप इसे बंद कर सकते हैं। इसमें रंग-बिरंगे डिस्प्ले की सुविधा मिल जाती है, साथ ही एक टच का बटन मिलता है जिसकी मदद से आप इसपर लिखी हुई हर चीज को साफ कर सकते हैं। इसकी मदद से बच्चों की राइटिंग सुधर सकती है।

    03
  • Storio Rechargeable Toys Talking Cactus Baby Toys for Kids

    यह एक रिचार्जेबल टॉकिंग कैक्टस है, जिसे आप अपने बच्चों को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। इससे बच्चे लंबे समय तक खेल सकते हैं, साथ ही उनके साथ बातें भी कर सकते हैं। 12.77 इंच की लंबाई के साथ आने वाले इस Cactus में ऑन-ऑफ का बटन दिया गया है। साथ ही इसमें यूएसबी केबल की भी सुविधा दी गई है, जिसे आप आसानी से चार्ज कर सकते हैं। यह काफी सॉफ्ट खिलौना है। इसके अंदर 120 गाने मिलते हैं, जिन्हें आप बदल सकते हैं और अपने बच्चों को सुना सकते हैं। इसके साथ आपके बच्चे भी जल्दी बोलना भी सीख सकते हैं। यह कैक्टस टॉय काफी हल्का है, जिससे बच्चे आसानी से उठा सकते हैं।

    04
  • M2K HUB Premium Stylish Pencil Pouch for Kids

    अगर आप छोटे बच्चों को गिफ्ट देना है तो यह बैग एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। पिंक रंग में आने वाले इस बैग को लेदर के मटेरियल से बनाया गया है, जो काफी मजबूत है। इसमें 3 कम्पार्टमेंट मिलते हैं, जिसमें पेन पेंसिल को सही से रखा जा सकता है। इस Pencil Pouch के डिजाइन की बात करें तो इसके ऊपर खूबसूरत सा डिजाइन बनाया गया है, और "मैजिकल टाइम" लिखा गया है, जो काफी सुंदर लगता है। पेंसिल पाउच को बंद करने के लिए टिकाऊ जिप दी गई है, जिसकी मदद से आसानी से बंद किया जा सकता है।

    05

बच्चों के लिए किस प्रकार के  गिफ्ट अच्छे होते हैं?

बच्चों को कुछ ऐसे गिफ्ट देना चाहिए, जो उनके काम आ सकें और गिफ्ट को पाकर बच्चे खुश हो जाएं। आप बच्चों के लिए खास बनाए जाने वाली डायरी दे सकते हैं, जिसमें 3D पेंडिंग होती है, जिसे देखकर वे लिखना और पढ़ना सिख सकते हैं। इसके साथ ही कविता एल्बम भी दिया जा सकता है, जिसकी मदद से वे कविता पढ़ सकते हैं। इसके अलावा, आप बच्चों को नोटबुक फोल्डर, स्कूल बैग, लंच बॉक्स, वॉटर बॉटल आदि जैसे कई प्रकार के तोहफे दे सकते हैं, जो उन्हें काफी पसंद आ सकते हैं। साथ ही इन्हें वे इस्तेमाल में भी ले सकते हैं। ये सभी तोहफे बच्चों के लिए खासकर बनाएं जाते हैं, जिसे पाकर वे काफी खुश होंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि इन गिफ्ट को आप लड़का और लड़की दोनों को दे सकते हैं।

और पढ़ें: 

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Faq's

  • बच्चों को किस प्रकार के गिफ्ट देने चाहिए?
    +
    अगर आप बच्चों को गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आप उनको कुछ ऐसे गिफ्ट दे सकते हैं, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक विकास हो, जैसे कि फुटबॉल, पज़ल, कैक्टस टॉय आदि।
  • क्या बच्चों के लिए 1000 रुपये में तोहफे मिल सकते हैं?
    +
    जी हां, बच्चों के लिए 1000 रुपये में तोहफे मिल सकते हैं, जैसे कि बात करने वाला कैक्टस, स्कूल बैग, एलसीडी राइटिंग पैड आदि, जिन्हें आप अपने बच्चों के लिए ले सकते हैं।
  • कौन-से स्टेशनरी आइटम बच्चों को तोहेफ में दिए जा सकते हैं?
    +
    बच्चों के लिए स्टेशनरी आइटम एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है। आप बच्चों को स्टेशनरी आइटम में पेन, पेंसिल, कलर पेंसिल, रबर, स्कूल बैग, नोटबुक आदि जैसे कई प्रकार के गिफ्ट दे सकते हैं।
  • किस तरह की चीजों को बच्चों को गिफ्ट नहीं करना चाहिए?
    +
    कई प्रकार के गिफ्ट हैं जिन्हें बच्चों को नहीं देना चाहिए, जैसे कि उन्हें तेज धार वाले खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और छोटे साइज के खिलौने भी नहीं देना चाहिए क्योंकि बच्चें के गले में अटक सकते हैं।