एथनिक कपड़ों पर पहनने के लिए कैसे करें सही Fashion Accessories का चुनाव? जाने यहां

एथनिक कपड़े पहनना ज्यादा पसंद है, लेकिन इसके लिए सही एक्सेसरीज को चुनने में मुश्किल होती है, तो यहां बताई जा रही टिप्स और विकल्प आ सकते हैं काम।

Fashion Accessories For Ethnic Wear

Loading...

क्या आपको भी ज्यादातर मौकों पर एथनिक कपड़े ही पहनना पसंद है, लेकिन इसके साथ सही एक्सेसरीज चुनने में काफी सारा समय लग जाता है तो अब आपका यह काम मिनटों में हो सकता है। इसके लिए बस आपको कुछ आसान टिप्स अपनाने होंगे। यहां पर आपको कुछ तरीकों और विकल्पों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनकी मदद से आप आप अपनी हर तरह की Ethnic कपड़ों के साथ सही Accessories चुन सकती हैं। दरअसल, शादी-फंक्शन हो या कोई फेस्टिवल ज्यादातर लड़कियां सुंदर सा लुक के लिए पारंपरिक कपड़ों का ही चयन करती हैं और कपड़ों के मुताबिक ही मेकअप, ज्वेलरी, हेयर स्टाइल रखती हैं, क्योंकि इन चीजों के बिना ट्रेडिशनल लुक अधूरा सा लगता है। ऐसे में आपको ये पता होना चाहिए कि एथनिक कपड़ों में परफेक्ट दिखने के लिए किस तरह की एक्सेसरीज जरूरी होती हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में। फैशन जुड़ी ऐसी ही जानकारी के लिए आप स्टाइल स्ट्रीट पर भी जा सकती हैं।

एथनिक कपड़ों के साथ सही एक्सेसरीज कैसे चुनें?

  • ईयररिंग्स- सूट-साड़ी हो या शरारा से लेकर लहंगा तक हर एथनिक आउटफिट के साथ आप मैचिंग इयररिंग्स पहन कर अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। इसके अलावा कंट्रास्ट कलर की ज्वेलरी भी आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। वहीं अगर आप नेकपीस नहीं पहनना चाहती हैं तो सिर्फ हैवी ईयररिंग से ही अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
  • नेकपीस- नेकलेस का चयन कपड़े की नेकलाइन और लुक के हिसाब से किया जा सकता है। जैसे अगर आपकी ड्रेस का नेक थोड़ा डीप है तो आप लंबे पेंडेंट वाले नेकलेस पहन सकती हैं। ऊंची नेकलाइन के साथ चोकर और स्टेटमेंट लुक के लिए चंकी नेकलेस को पहना जा सकता है। इसके अलावा अगर आप हैवी लहंगा या साड़ी पहन रही हैं, तो गोल्ड नेकलेस भी पहन सकती हैं।
  • ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी- ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी भी पिछले काफी समय से ट्रेंड में है। कुर्ती, लॉन्ग स्कर्ट या सूट के साथ आप ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स, सिंपल नेकलेस और ब्रेसलेट पहन सकती हैं।
  • रिंग- ज्यादातर महिलाएं चूड़ी या ब्रेसलेट भले ही न पहनें लेकिन रिंग जरूर कैरी करती हैं। छोटी सी रिंंग हाथों पर जितनी जंचती है, उतनी ही आपके लुक को कंप्लीट भी करती है। ऐसे में एथनिक लुक के साथ अंगूठी को जरूर पहनें।
  • बेल्ट- लहंगा, साड़ी समेत कुछ एथनिक कपड़ों के साथ बेल्ट खूब जचती है। ऐसे में आप इसके साथ बेल्ट भी पहन सकती हैं।  
  • फुटवियर- एथनिक कपड़ों के साथ जूती, मोज़री और कोल्हापुरी चप्पले काफी अच्छी लगती हैं और ये आरामदायक भी होती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो हील्स भी पहन सकती हैं, इससे आपकी हाईट लंबी दिखेगी।

Top Ten Products

  • Loading...

    Shining Diva Fashion 11 Pairs Combo Set Latest Stylish Stud Earrings for Women and Girls (rr15616er)

    Loading...

    इयररिंग्स के बिना कोई भी एथनिक ड्रेस अधुरा सा लगता है। ऐसे में आप अपने कलेक्शन में शाइनिंग डिवा की इन इयररिंग्स को शामिल कर सकती हैं। इन इयररिंग्स में आपको एक या दो नहीं बल्कि कुल 11 पेयर्स का कॉम्बो सेट मिल रहा है। खास बात यह है कि ये सभी इयररिंग्स अलग-अलग साइज और डिजाइन में मिल रही हैं। ये सभी इयररिंग मेटल की बनी हुई हैं और इन पर 18k सोने की परत चढ़ी हुई है। 5 परत माइक्रो गोल्ड प्लेटिंग की वजह से इनका कलर जल्दी नहीं निकलता है। इसमें छोटे से लेकर बड़े आकार की इयरिंग मिल रही हैं, जिसमें से कुछ इयररिंग्स पर क्रिस्टल मोती जड़ी हुई है। स्टाइलिश गोल्ड कलर वाली ये Pearl Hoop Earrings हर तरह के आउटफिट्स के साथ पहनी जा सकती हैं। ये भी पार्टी से लेकर डेली वियर के लिए उपयुक्त हैं।

    01

    Loading...

  • Loading...

    YouBella Fashion Jewellery Celebrity Inspired Combo of Latest Stylish Stackable Kunckle Rings Set for Women and Girls (Gold)

    Loading...

    अपने एथनिक लुक को कंप्लीट करने के लिए आप इन रिंग्स को ले सकती हैं। गोल्ड कलर की सुंदर डिजाइन वाली ये रिंग ब्रास मेटल से बनी हुई हैं। इसमें आपको रिंग सेट का कॉम्बो मिल रहा है, जिसमें अलग-अलग डिजाइन के ढेरों ऑप्शन आपको मिल जाएंगे। यानी अलग-अलग मौकों के लिए आपके पास एक दो नहीं बल्कि काफी सारी रिंग्स मौजूद रहेंगी। इन रिंग्स पर हाई क्वालिटी वाली पॉलिशिंग की गई है, जिससे लंबे समय तक इसका कलर उतरता नहीं है। ब्रांड के अनुसार ये सभी अंगुठियां निकेल मुक्त और सीसा मुक्त हैं, जिससे स्किन को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। देखभाल की बात करें तो इन रिंग्स को हार्स केमिकल से दूर रखें। साथ इन पर डायरेक्ट परफ्यूम स्प्रे न करें। इससे रिंग का कलर जल्दी उतर सकता है।

    02

    Loading...

  • Loading...

    Sasitrends Oxidized German Silver Necklace with Earring for Women and Girls

    Loading...

    ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी काफी समय से ट्रेंड में हैं। ये किसी भी आउटफिट के साथ अच्छी लगती हैं। ऐसे में हर लड़की के पास ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी जरूर होनी चाहिए। हर तरह के मौकों पर पहनने के लिए उपयुक्त रहने वाली यह ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी काफी सुंदर है। इसके साथ नेकलेस और इयररिंग का सेट मिल रहा है। सिल्वर कलर की ये ज्वेलरी ब्रास मटेरियल से बनी है। लॉबस्टर क्लैस्प होने की वजह से इसके नेकलेस को आसानी से पहना और निकाला भी जा सकता है। इसके साथ मिल रहे नेकलेस की लंबाई 40 सेमी और चौड़ाई 1.3 सेंटीमीटर है। वहीं इसके साथ मिल रहे मैचिंग के इयररिंग का वजन 5 ग्राम से भी कम है, जिसे आप आराम से देर तर कैरी कर सकती हैं। इससे आपके कानों में दर्द भी नहीं होगा।

    03

    Loading...

  • Loading...

    Peora Traditional Antique Look Oxidised Gold Plated Bangle Set Gift for Women Girls, Multicolour, 2.6 inch|Mothers Day Gifts for Mom

    Loading...

    ब्रास मेटल से बनी ये बैंगल्स भी आपके किसी भी तरह के एथनिक लुक को पूरा कर सकती हैं। ये चूड़ियां 2.6 इंच की साइज में मिल रही हैं और इनकी चौड़ाई 7.5 सेमी है। वहीं इनका वजन 160 ग्राम है। इसमें आपको और भी साइज और कलर के ऑप्शन मिल जाएंगे। इन चूड़ियों को आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। साथ ही ये हर तरह की एथनिक या फिर इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ खूब जचेगी। ये सभी चूड़िया हाई क्वालिटी वाले मेटल से बनी हैं और इनपर अच्छी क्वालिटी का पॉलिश भी किया गया है। इनकी देखभाल करना भी आसान है। बस आप इन्हें किसी तरह के केमिकल या फिर ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट से दूर रखें, जिनसे इसका कलर उतरने का खतरा हो। साथ ही इन्हें किसी तरह के क्लीनर से साफ करें।  

    04

    Loading...

  • Loading...

    Temperia (2 Pcs) Scented Mogra Gajra Hair Accessories

    Loading...

    अगर आप किसी शादी में लहंगा या साड़ी पहनने वाली हैं और उसके साथ जुड़ा बनाने की सोच रही हैं, तो आपके लिए यह गजरा हेयर एक्सेसरीज अच्छी चॉइस हो सकता है। इसमें आपको दो गजरों का सेट मिल रहा है। स्क्रंची फॉर्म वाले ये आर्टिफिशियल बन रबर से बने हुए हैं, जिस वजह से इनके सुखने या खराब होने का डर नहीं रहता है और इनका इस्तेमाल आप कई अलग-अलग मौकों पर कर सकती हैं। हाई क्वालिटी वाले कृत्रिम मोगरा फूलों से बने ये गजरा किसी भी हेयरस्टाइल में एलिगेंस एड करते हैं, जिससे आपको एक परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक मिल सकता है। इनको पहनना और निकालना भी काफी आसान है। इन बन का इस्तेमाल शादी-पार्टी या फिर इंगेजमेंट में आराम से किया जा सकता है।

    05

    Loading...

  • Loading...

    ANNACREATIONS Latest Korean Fashion Style Metal Hair Claw Jaw Clamp Clips Hair Clutcher Hair Clip Hair Pin Hair Accessories For Women & Girls (Pack Of 1,white & gold)

    Loading...

    अपनी हेयर एक्सेसरीज की लिस्ट में आप इस क्लचर को भी ऐड कर सकती हैं। ये हेयर क्लिप कोरियाई फैशन स्टाइल में मिल रही है। इसकी मदद से आप किसी भी एथनिक ड्रेस के साथ सुंदर सी हेयर स्टाइल बना सकती हैं। खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल किसी भी तरह के वेस्टर्न आउटफिट के लिए भी किया जा सकता है। बटरफ्लाई डिजाइन वाली यह क्लिप मेटल से बनी है और इसमें सफेद मोती लगीं हुई हैं। साथ ही इसमें चेन और मोती की लटकन भी लगी हुई हैं। इसका जाव क्लैंप डिजाइन आपके बालों को पूरे दिन जगह पर रखने के लिए एक सुरक्षित पकड़ प्रदान करता है, जिससे आपके बाल खिसकते नहीं हैं। यह क्लिप हर तरह के छोटे, लंबे, घने और पतले बालों के लिए उपयुक्त है।

    06

    Loading...

  • Loading...

    INOVERA (LABEL) Women Evening Hand Clutch | Ladies Party Wedding Purse with Chain Strap (Ivory)

    Loading...

    चाहे कितना भी तैयार हो जाओ लेकिन पर्स के बिना कोई भी एथनिक आउटफिट अधूरा लगता है। ऐसे में आप अपने फैशन एक्सेसरीज में इस क्लच को शामिल कर सकती हैं। यह पर्स किसी भी शादी या फंक्शन में एथनिक ड्रेस के साथ अच्छी लगेगी। क्लोजर के लिए इस बैग में पुश लॉक का ऑप्शन मिल रहा है। इस पर्स का आउटर मैटेरियल प्लास्टिक से बना है। यह पर्स क्रॉस बॉडी स्टाइल में मिल रहा है और इसमें मेटल से बनी एडजस्टेबल स्ट्रैप लगी हुई है। हाई क्वालिटी वाली यह पर्स स्टाइलिश होने के साथ ही टिकाऊ भी है। 440 ग्राम वजन वाले इस पर्स में आप अपनी जरूरत की काफी सारी चीजें आराम से रख सकती हैं।

    07

    Loading...

  • Loading...

    YouBella Jewellery Celebrity Inspired Adjustable Metal Plate Type Golden Kamarband Waist Belt for Women/Girls

    Loading...

    बेल्ट की मदद से भी आप अपने एथनिक आउटफिट को अच्छा सा लुक दे सकती हैं। ब्रास मैटेरियल से बनी यह बेल्ट दिखने में काफी सुंदर है। इसमें गोल्ड प्लेटिंग की गई है, जिस वजह से इसे किसी भी रंग के आउटफिट के साथ स्टाइल किया जा सकता है। साड़ी या लहंगे पर प्रॉपर एथनिक लुक पाने के लिए आप इस बेल्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। मेटल से बनी यह बेल्ट निकेल और सीसा मुक्त है, जिससे स्किन पर किसी तरह की एलर्जी भी नहीं होती है। लंबे समय तक इसे सुरक्षित रखने के लिए इसे हार्स रसायनों, ऑयल या फि परफ्यूम से दूर रखें।

    08

    Loading...

  • Loading...

    Shining Diva Fashion Latest Stylish Multilayer Gold Plated Bangle Bracelet for Women and Girls (rr14669b) Set of 6

    Loading...

    अगर आप कोई सिंपल सी एथनिक ड्रेस जैसे- सूट सलवार, कुर्ती या फिर लॉंग स्कर्ट पहन रही हैं और उसके साथ ज्यादा हैवी एक्सेसरीज नहीं पहनना चाहती हैं, तो इस ब्रेसलेट को ट्राई कर सकती हैं। यह ब्रेसलेट मेटल से बनी हुई है और इस पर गोल्ड प्लेटिंग की गई है, जो कि लंबे समय तक खराब नहीं होती है। इनका वजन भी ज्यादा नहीं है, जिससे इन्हें आराम से पूरे दिन कैरी किया जा सकता है। इसमें आपको 6 नए और स्टाइलिश डिजाइन वाले कंगन का सेट मिल रहा है, जिन्हें आप एक साथ या फिर अलग-अलग भी पहन सकती हैं। किसी ओकेजन पर पहने के साथ ही ब्रेसलेट का यह सेट गिफ्ट करने के लिए भी अच्छी चॉइस हो सकता है।

    09

    Loading...

  • Loading...

    MEENAZ earrings for women fashion jhumka oxidised Silver Earrings for women Combo chandbali pearl chandbali stylish jhumkas traditional Earrings For girls South indian traditional Ear Rings -M124

    Loading...

    अगर आप किसी मौके पर ज्यादा हैवी एक्सेसरीज नहीं कैरी करना चाहती हैं, तो सिर्फ झुमका से ही अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। यहां पर आपको अलग-अलग डिजाइन वाले झुमकों का सेट दिया जा रहा है, जो दिखने में काफी सुंदर हैं और इन सभी झुमका को आप कुर्ती या फिर सूट के साथ पहन सकती हैं। दिन के किसी छोटे फंक्शन या फिर ऑफिस वेयर के लिए ये झुमका सही चॉइस हो सकती हैं। सिल्वर कलर के ऑक्सीडाइज़्ड झुमके स्टेनलेस स्टील से बने हुए हैं। अच्छी क्वालिटी होने की वजह से ये झुमके जल्दी खराब भी नहीं होते हैं। 

    10

    Loading...

एथनिक ड्रेस के साथ कैसी हेयर एक्सेसरीज सही रहेगी?

मांग टीका, हेयर पिन, चेन और लेयर्ड हेयर पिंस, हेयर ब्रोच, हेयर बैंड, गजरे और फूल जैसी कई हेयर एक्सेसरीज आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी, जिनकी मदद से आप मनचाहा हेयर स्टाइल बना सकती हैं। लेकिन इससे पहले अपनी बालों की लंबाई का भी ध्यान रखें। जैसे अगर आपके बाल छोटे हैं तो आप हेयर पिंस, क्लिप और हेयर बैंड की मदद से कोई भी हेयर स्टाइल बना सकती हैं। मीडियम लेंथ वाले बालों में आप गजरे या फूल की मदद से जुड़ा बना सकती हैं। इसके अलावा बालों को खुला छोड़कर हेयर पिन की मदद से आप साइड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। हेयर पिन आपके बालों को एक साइड में रखने में मदद करता है और आपके आउटफिट को भी एक स्टाइलिश टच देता है। वहीं बालों की बात करें तो किसी भी एथनिक ड्रेस के साथ लंबे बाल काफी अच्छे लगते है। लंबे बालों को आप कोई भी मनचाहा हेयर स्टाइल दे सकती हैं। आप चाहें तो चोटी बना कर इसमें फूलों वाला गजरा या परांदा लगा सकती हैं। मांग टीका भी लंबे बालों में काफी अच्छा लग सकता है।  

एथनिक कपड़ों के साथ सही एक्सेसरीज पहनने के लिए कुछ सरल टिप्स

एथनिक कपड़ों के साथ सही एक्सेसरीज पहनने के लिए नीचे कुछ आसान टिप्स बताए जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बढ़िया लुक पा सकती हैं।

  • यदि आप दिन के फंक्शन या ऑफिस के लिए कोई एथनिक ड्रेस पहन रही हैं तो सीमित एक्सेसरीज का ही चुनाव करें।
  • किसी भी मौके पर हैवी और ब्राइट कलर के कपड़ों के साथ आप हल्के रंग की एक्सेसरीज और ज्वेलरी पहन सकती हैं।
  • वहीं रात के फंक्शन या किसी बड़ी पार्टी में सिंपल ड्रेस पहन रही हैं तो अपने लुक को इन्हैंस करने के लिए हैवी या चमकीले रंग की एक्सेसरीज पहन सकती हैं, लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आप ज्यादा एक्सेसरीज ना पहनें। इससे आपका लुक खराब दिख सकता है।
  • आजकल ड्रेस के साथ कंट्रास्ट कलर का भी काफी ज्यादा ट्रेंड है, लेकिन आप किस तरह की ड्रेस पहन रही हैं उसके हिसाब से ही एक्सेसरीज और रंग का चुनाव करें। किसी भी कपड़े के साथ कोई भी ज्वेलरी आपके लुक को खराब कर सकता है।
  • कुछ एथनिक कपड़ों के साथ वेस्टर्न एक्सेसरीज भी अच्छी लगती हैं। जैसे- बेल्ट, बैग, और जूते। इनकी मदद से आप इंडो वेस्टर्न लुक भी क्रिएट कर सकती हैं।

किस तरह का हैंडबैग एथनिक लुक को करता है पूरा?

बात जब एथनिक कपड़ों के साथ सही एक्सेसरीज की हो रही है, तो भला पर्स को कैसे अनदेखा किया जा सकता है। किसी भी एथनिक ड्रेस के साथ पर्स का चयन करना एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो आपके आउटफिट को पूरा करता है। मार्केट में आपको पोटली बैग, क्लच बैग, जूट बैग, एम्ब्रॉयडरी वाला पर्स और Handmade Bag के ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे। खास बात यह है कि ये सभी पर्स हर तरह के एथनिक कपड़ों के साथ अच्छी तरह से मेल खाते हैं। ऐसे में आप अपनी ड्रेस के अनुसार इनमें से किसी भी पर्स का चुनाव कर सकती हैं। पर्स न सिर्फ छोटी-छोटी चीजें और मोबाइल फोन रखने के काम आता है, बल्कि ये आपको एक स्टाइलिश और आकर्षक लुक भी दे सकता है।

इन्हें भी देखें:-

Disclaimer: हर जिंदगी में, हम आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स और प्रॉडक्ट्स के साथ अप-टू-डेट रहने में मदद करते हैं। यह लेख हमारे कैटेगरी के विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए हैं। इन लेखों का उद्देश्य यूजर्स तक प्रोडक्ट के बारे में सही जानकारी पहुंचाने का है और सभी लेख गूगल के दिशानिर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस लेख के जरिए जब ग्राहक खरीदारी करते हैं तो हमें रेवेन्यू का एक हिस्सा मिलता है। यहां किसी स्पैम नीति का उल्लंघन नहीं किया जाता है और कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट 2019 के तहत हर जिंदगी किसी भी दावे के लिए जिम्मेदार नहीं है, क्योंकि यहां जो भी जानकारी दी जाती है, वो ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध प्रोडक्ट के बारे में है और आगे चलकर उनकी कीमत में होने वाला बदलाव भी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। हर जिंदगी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवादित अनुभव के लिए उत्तरदायी नहीं है।

Loading...

Faq's

  • क्या अपने एथनिक ड्रेस के साथ मांग टीका पहना जा सकता है?
    +
    जी हां, शादियों का सीजन हो या फेस्टिवल आपके लहंगा लुक को पूरा करने के लिए मांग टीका अच्छी चॉइस हो सकता है।
  • सिल्वर ज्वेलरी एथनिक ड्रेस के साथ कैसी लगेगी?
    +
    पारंपरिक गोल्ड ज्वेलरी के बजाए इन दिनों सिल्वर ज्वेलरी कापी चलन में है। ये किसी भी रंग के एथनिक ड्रेस के साथ अच्छी लगी सकती है।
  • किस बजट में एथनिक आउटफिट मिल सकती है?
    +
    अलग-अलग क्वालिटी के चलते एथनिक आउटफिट की कीमत कम और ज्यादा होती है। अगर आपको कम रेंज में किसी साधारण मौके के लिए एथनिक ड्रेस चाहिए तो आपका बजट 500 से लेकर 1500 होना चाहिए।
  • क्या सिर्फ इयररिंग से अपने एथनिक आउटफिट को कंप्लीट किया जा सकता है?
    +
    जी हां, अगर आप ज्यादा हैवी ज्वेलरी नहीं कैरी करना चाहती हैं तो सिर्फ एस इयररिंग की मदद से अपने लुक को पूरा कर सकती हैं।