डेस्टिनेशन वेडिंग्स के ट्रेंड में आजकल कई तरह के फंक्शन्स व पार्टियां होती हैं जिसके लिए हमें अलग-अलग तरह के आउटफिट्स की जरूरत पड़ती है। वहीं, जब बात आती है Cocktail Parties के लिए आउटफिट चुनने की, तो महिलाएं साड़ियों को काफी पसंद करती हैं। साड़ियों में वैसे तो कई तरह के कलर ऑप्शन मिलते हैं जिनमें लैवेंडर एक ट्रेंडी कलर ऑप्शन है।
कॉक्टेल पार्टी के लिए लैवेंडर कलर साड़ी में शिफॉन, जॉर्जेट, ऑर्गैंजा, सिल्क, नेट और लिनेन जैसे फैब्रिक के विकल्प मिल जाएंगे। इन साड़ी में आपको सिक्वेंस, एंब्रॉयडरी, मिरर, चिकनकारी, एंबेलिश्ड और कट वर्क का काम मिल जाएगा, जिन्हें कॉक्टेल पार्टी में अलग-अलग तरह से पहना जा सकता है। Lavender Colour Saree आपके कॉक्टेल पार्टी लुक को काफी आकर्षक बना सकती हैं। इस साड़ी को अलग-अलग तरह से ड्रेप व स्टाइल कर आप एक आधुनिक लुक क्रिएट कर सकेंगी।
कॉक्टेल पार्टी के लिए लैवेंडर साड़ी को स्टाइल करने के टिप्स
- सही साड़ी का चुनाव- हमेशा ऐसी साड़ी का चुनाव करें जो हल्की हो। कॉक्टेल पार्टी एक ऐसा फंक्शन होता है जिसमें बहुता सारा डांस व मस्ती होती है, ऐसे में एक भारी साड़ी आपको असहज महसूस करा सकती हैं। हल्की साड़ी को पहनना तो आसान तो होता ही है और इनमें आसानी से डांस किया जा सकता है।
- ड्रेपिंग- कॉक्टेल पार्टी के लिए आप लैवेंडर कलर साड़ी को प्लीट्स पल्लू के अलावाफॉलेन पल्लू दोनों तरह से ड्रेप कर सकती हैं। एक अलग लुक के लिए आप साड़ी को बेल्ट के साथ भी ड्रेप कर सकती हैं।
- फुटवियर- अगर आप हील पहनकर आसानी से डांस कर सकती हैं तो कॉक्टेल पार्टी के लिए यह बेस्ट फुटिवयर ऑप्शन हो सकता है। वहीं, ज्यादा आराम और ट्रेंडी लुक के लिए आप लैवेंडर कलर Fancy Saree For Party के नीचे स्नीकर्स भी पहन सकती हैं। इसके अलावा फ्लैट्स, सैंडल्स या मोजड़ी भी इनके साथ जचेंगी।
- एक्सेसरीज- आपकी साड़ी का लुक भारी है तो हल्की ज्वेलरी उसके साथ बढ़िया लगेगी। वहीं, सिंपल लुक वाली लैवेंडर साड़ी के साथ कॉक्टेल पार्टी में भारी ज्वेलरी सूट करेगी। इसके अलावा आप साड़ी से मैच करता एक हैंडबैग, क्लच या स्लिंग बैग भी ले सकती हैं।
- मेकअप व हेयर- चमकदार मेकअप या शिमरी लुक आपकी लैवेंडर साड़ी के साथ काफी अच्छा लग सकता है। वहीं, हेयर स्टाइल में सॉफ्ट कर्ल्स, हाफ ब्रेड, स्ट्रेट बाल या लो बन भी कॉक्टेल पार्टी के लिए बढ़िया हो सकते हैं।