त्योहारों का सीजन आ चुका है और इसी के साथ हर अवसर, पार्टी, पूजा या गेदटुगेदर में महिलाओं को जरूरत होगी नए-नए कपड़ों की; अगर यही कपड़े कम दाम पर लेने को मिल जाए तो सोने पर सुहागा हो सकता है। आपके लिए यही मौका लकेर आ रही है Amazon की Great Freedom Festival सेल 2025, जिसमें महिलाओं के एलिगेंट एथिनिक कपड़ों पर कम-से-कम 55% तक की और अतिरिक्त 5% तक की छूट मिल सकती है। वैसे तो यह सेल 1 अगस्त को रात 12:00 बजे से लाइव होगी लेकिन अगर आप अमेजन के प्राइम मेंबर है तो इस सेल में 12 घंटे पहले, यानी 31 जुलाई दोपहर 12:00 बजे से ही शॉपिंग कर सकेंगे। इतना ही नहीं अगर आप कुर्ता सेट्स खरीदते समय अमेजन की इस सेल में भुगतान करने के लिए SBI के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। वहीं, प्राइम मेंबर्स के लिए फ्री, सेम डे, नेक्स डे और फास्ट डिलिवरी जैसी सुविधाएं भी जारी रहेंगी। तो देर किस बात की? जल्दी से अपने पसंदीदा एथिनिक कपड़ों को विशलिस्ट में डालकर तैयार हो जाइए अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2025 के साथ त्योहारों पर अपनी स्टाइल स्ट्रीट को अपग्रेड करने के लिए। हालंकि ये सभी डिस्काउंट और ऑफर्स अमेजन परिवर्तन के अधीन हैं, जिनकी हमारे द्वारा कोई जिम्मेदारी नहीं ली जाती है। पाठकों से हम अनुरोध करते हैं कि सभी ऑफर्स को अमेजन की वेबसाइट या ऐप्लिकेशन पर जांच लेने के बाद ही शॉपिंग करें।
किन ब्रांड्स के एथिनिक कपड़ों पर अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल 2025 में मिलेंगे ऑफर्स?
त्योहारों पर महिलाओं का मन एक कपड़े से नहीं भर सकता और उन्हें हर अवसर पर स्टाइल करने के लिए अलग-अलग तरह के कपड़ों की आवश्यक्ता होती है। ऐसे में अमेजन की ग्रेट फ्रीडम सेल में आपको बड़े ब्रांड्स के एथिनिक कपड़ों पर छूट मिल सकती है। इस सेल में आपको लिबास (कम-से-कम 70%), जानास्या, इंडो एरा, बीबा (कम-से-कम 60%), स्टायलम और व्रेडेवोगेल जैसे ब्रांड्स के कपड़े कम दाम पर मिल सकते हैं। अमेजन Great Freedom सेल में आपको भारी से लेकर सामान्य शैली वाले कुर्ता, सूट्स, ड्रेसेज, स्कर्ट, और बॉटम वियर मिल जाएंगे। इसमें स्ट्रेट कुर्ता, अनारकली सूट, शरारा सेट, कुर्ता-पैंट सेट, शॉर्ट कुर्ती और एथिनिक मैक्सी ड्रेस के कई विकल्प मौजूद हैं। इतना ही नहीं कम-से-कम 55% तक की छूट के साथ-साथ 5% तक के अतिरिक्त डिस्काउंट का भी फायदा उठाया जा सकता है। वहीं, आपको 10 दिनों का रिटर्न व ऐक्सचेंज, कैश ऑन डिलिवरी, फ्री डिलिवरी और सिक्योर्ड ट्रांसैक्शन जैसी सुविधाएं भी अमेजन आपको इस सेल में देगा।