एक्वागार्ड के वाटर प्यूरीफायर कई एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं, जो पानी को शुद्ध करने के साथ ही उसमें मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को भी खत्म करने में सक्षम होते हैं। अल्ट्रावायलेट, सेडिमेंटेशन प्यूरिफिकेशन मेथड के साथ आने वाले ये वाटर फिल्टर इंप्योरिटीज वाले पानी से बारीक कड़ों को बाहर निकाल फेंकते हैं, जिससे आपको हर दिन पीने के लिए शुद्ध पानी मिल सकता है। यूवी ई-बॉयलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले एक्वागार्ड प्यूरीफायर पानी की प्रत्येक बूंद 20 मिनट से अधिक समय तक उबाले गए पानी जितना शुद्ध बनाने में सक्षम होते हैं।
खास बात यह है कि ये वाटर प्यूरीफायर नल, बोरवेल, मुनसीपल, टैंकर या किसी भी सोर्स से मिलने वाले पानी को शुद्ध कर सकते हैं। इनता ही नहीं, पानी को शुद्ध बनाने वाले ये प्यूरीफायर पानी के स्वाद को भी बेहतर करने का काम करते हैं और उसमें मिनरल्स की मात्रा को भी बढ़ाते हैं। स्मार्ट एलईडी इंडिकेशन के साथ आने वाले ये प्यूरीफायर आपको सर्विस रिमाइंडर, टैंक-फुल इंडिकेटर, फिल्टर लाइफ चेतावनियों और इलेक्ट्रॉनिक त्रुटियों के लिए अलर्ट कर देते हैं।