क्या आपको लगता है कि आपके घर में आने वाला पानी शुद्ध है? आप भी सोच में पड़ गए ना? जी हां, बढ़ते प्रदूषण के चलते नल या हैंडपंप का पानी पीना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। ऐसे में, आप घर के लिए वॉटर प्यूरीफायर ले सकते हैं। आपको बता दें, वॉटर प्यूरीफायर कई तरह के होते हैं, जैसे आरओ, यूवी और अल्ट्रा-फिल्टेरेशन आदि। इसके हर तकनीक का अपना फायदा है। जैसे, RO प्यूरीफायर पानी में घुले हुए हानिकारक रसायन और भारी धातुओं को हटा सकता है, तो वहीं UV प्यूरीफायर बैक्टीरिया और वायरस को मार सकता है, जबकि UF प्यूरीफायर पानी में मौजूद गंदगी और सूक्ष्म कणों को फ़िल्टर कर सकता है। यहां पर आपको कई सारे जाने-माने ब्रांड जैसे Aquaguard, Kent, Pureit, AO Smith आदि के विकल्प दिए गए हैं जिनको आप अपनी सुविधा और बजट के हिसाब से घर के लिए चुन सकते हैं।
वहीं, घर में इस्तेमाल होने वाले अन्य उपकरणों की जानकारी आपको हाउस ऑफ एप्लाइंसेस पर मिल सकती है।