भारत में वैसे तो कई ब्रांड्स की वॉशिंग मशीन मिलती हैं, लेकिन जब बात आती है अपने घर के लिए एक अच्छा सा मॉडल चुनने की तो कोई भी क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करना चाहता, हर किसी को एक बेस्ट मॉडल की तलाश होती है जो कपड़ों को अच्छी तरह साफ करने के साथ-साथ सुखा भी दे। अगर बात की जाए भारते में मिलने वाली हाई क्वालिटी वॉशिंग मशीन की सूची की तो इसमें एलजी, हायर, सैमसंग, व्हर्लपूल, आईएफबी समेत कई अन्य नामों को शामिल किया जा सकता है। इन ब्रांड्स के पास आपको सेमी से लेकर फुली और फ्रंट से लेकर टॉप हर तरह के मॉडल्स देखने को मिल जाएंगे। आपके हाउस ऑफ अप्लायंस का हिस्सा बनते हुए ये मशीन आपके लिए काफी अच्छा निवेश साबित हो सकती हैं।
ये हो सकते हैं भारत में मिलने वाली वॉशिंग मशीन के टॉप 5 ब्रांड्स
- सैमसंग (Samsung)- इस ब्रांड के पास अलग-अलग क्षमता में आने वाली फुली ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन दोनों के ही विकल्प मिल जाएंगे। इसके फुली ऑटोमैटिक विकल्प ज्यादा लोकप्रिय हैं, जो फ्रंट और टॉप लोड दोनों तरह के मॉडल में आते हैं। सैमसंग की वॉशिंग मशीन के फुली ऑटोमैटिक मॉडल ईको बबल टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं जो कपड़ों को तक नाजुकता से धोते हुए ऊर्जा की बचत भी कर सकती हैं।
- हायर (Haier)- इस ब्रांड के पास भी फुली और सेमी ऑटोमैटिक दोनों के ही विकल्प आपको मिल सकते हैं, जो अलग-अलग क्षमता के साथ आएंगे। इनके फुली ऑटोमैटिक मॉडल्स में ओशियन्स वेव टेक्नोलॉजी और एक अलग तरह का ड्रम देखने को मिलता है जो कपड़ों को नाजुक तरह से धोता है और उन्हें खराब होने से भी बचाता है। वहीं, इसके कुछ मॉडल्स AI टेक्नोलॉजी से भी लैस होते हैं।
- एलजी (LG)- घरेलू उपकरणों के लिए यह एक लोकप्रिय ब्रांड है और इसके पास भी अच्छी क्वालिटी की वॉशिंग मशीन देखने को मिल जाएगी। इसके पास वैसे तो अलग-अलग क्षमता में फुली और सेमी दोनों ही मॉडल्स मौजूद हैं, लेकिन फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन ज्यादा पसंद की जाने लगी हैं। यह वॉशिंग मशीन कपड़े के प्रकार व गुणवत्ता के हिसाब से धुलाई की प्रक्रिया को सेट करती है और इसकी डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी व स्मार्ट डायग्नॉसिस जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।
- व्हर्लपूल (Whirlpool)- सेमी और फुली दोनों तरह की वॉशिंग मशीन पेश करने वाली ब्रांड व्हर्लपूल एक किफायती विकल्प साबित हो सकती है। इनके फुली ऑटोमैटिक मॉडल्स की खासियत है कि ये हार्ड पानी में भी कपड़ो को अच्छी तरह धो सकते हैं। वहीं, पानी के कम प्रेशर के बावूजद इनके टब को 50% तेजी से भरा जा सकता है। इसके पास भी अलग-अलग क्षमता वाले विकल्प मिल जाएंगे।
- आईएफबी (IFB)- इस ब्रांड के पास भी छोटी-बड़ी हर तरह की क्षमता में ज्यादातर फुली ऑटोमैटिक विकल्प ही आपको मिलेंगे। इसके फ्रंट और टॉप दोनों तरह के ज्यादातर मॉडल्स में AI टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है। इनमें आपको कई तरह के प्रोग्राम देखने को मिल जाएंगे, जिनकी मदद से लगभग हर तरह के गंदे कपड़ों को धोया जा सकता है।