अमेजन साल में कई बार अपने यूजर्स को लुभाने के लिए अलग-अलग सेल लाता रहता है। इन्हीं में से एक है, अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल जो कि भारत की आजादी का जश्न मनाने के लिए हर साल आती है। इस साल Amazon की Great Freedom Festival सेल 1 अगस्त 2025 की रात 12:00 बजे से शुरू हो रही है। इस सेल में एयर कंडीशनर, चिमनी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव अवन जैसे तमाम होम अप्लाइंसेज सस्ते दामों पर मिल सकते हैं। बंपर इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ ही आपको इस सेल में कई बेहतरीन डील्स और ऑफर्स भी मिल सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आपके पास अमेजन की प्राइम मेंबर्शिप है तो आपको इस सेल का एक्सेस 12 घंटे पहले ही मिल सकता है। जी हां, प्राइम मेंबर्स 31 जुलाई की दोपहर 12:00 बजे से ही इस सेल पर अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को छूट के साथ खरीद सकेंगे। होम अप्लाइंसेज की श्रेणी पर अमेजन ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज ऑफर करेगा, जिसके साथ आप अपने होम सॉल्यूशन इलेक्ट्रॉनिक्स को डिस्काउंट व ऑफर्स के साथ अपग्रेड कर सकते हैं।
अमेजन सेल से होम अप्लाइंसेज पर मिलेंगे बेहतरीन ऑफर्स
अमेजन के ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल 2025 में आपको होम अप्लाइंसेज की अलग से श्रेणी देखने को मिलेगी, जहां आपको कई बेहतरीन ऑफर्स मिल सकते हैं। होम अप्लाइंसेज पर आपको इस अमेजन सेल में डील प्राइस के साथ ही कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा, जिसके साथ आप अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। इसके अलावा आपको Amazon के Great Freedom फेस्टिवल सेल में एक्सचेंज ऑफर्स भी मिलेंगे, जिनके साथ आप अपने पुराने अप्लाइंस को अच्छे प्राइस रेंज के साथ बदल सकते हैं। वहीं, अमेजन सेल में आपको नो कॉस्ट EMI को विकल्प भी मिलेगा, जिसकी मदद से आप अप्लाइंसेज को आसान किस्तों पर ले सकते हैं। आपको बता दें कि, इस सेल में कार्ड पार्टनर SBI है, जिसकी वजह से आपको एसबीआई के कार्ड पर 10% तक की अतिरिक्त छूट और साथ ही आसान ईएमआई विकल्प भी मिल सकते हैं। इन सबके साथ ही सेल में कुछ ब्रांड जैसे कि सैमसंग, हायर, एलजी, फेबर, एलिका Agaro, अर्बन कंपनी, क्रॉम्पटन, पिजन, प्रेस्टिज अन्य फोकस में रहेंगे, जिनपर आपको बेहतरीन डील्स मिल सकती हैं।