आग उगलती गर्मी से राहत के लिए ज्यादातर घरों और दफ्तरों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल होता है। गर्मी में इसके बिना एक दिन भी गुजारा कर पाना नामुमकिन सा लगता है। हालांकि एसी हर किसी के लिए किफायती विकल्प नहीं होता है, क्योंकि यह दूसरे कूलिंग उपकरणों की तुलना में ज्यादा महंगा होता है और इसके इस्तेमाल से ज्यादा बिजली का बिल भी आता है। ऐसे में अगर आपने हिम्मत करके एसी लेने का मन बना लिया है, लेकिन इसकी बिजली खपत को लेकर परेशान हैं, तो यहां पर आपको जानकारी मिल जाएगी कि एक एसी के इस्तेमाल से कितनी बिजली की खपत होती है। साथ ही कुछ मशहूर ब्रांड के टॉप मॉडल्स के बारे में बताया जा रहा है, जो कम बिजली की खपत करने में सक्षम हो सकते हैं।
मार्केट में 1 स्टार से लेकर 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले एयर कंडीशनर मिलते हैं। 1 स्टार, 2 स्टार या 3 स्टार वाले एसी की कीमत भले ही कम होती है, लेकिन इनकी बिजली खपत ज्यादा होती है। जबकि 5 स्टार रेटिंग वाला एसी थोड़ा महंगा जरूर होता है, लेकिन इसके इस्तेमाल से कम बिजली खपत होती है। वहीं अगर कैपेसिटी के आधार पर बिजली खपत की बात करें को 1.5 टन की क्षमता वाला एयर कंडीशनर 840 वाट से लेकर करीब 1104 वाट प्रति घंटा बिजली की खपत कर सकता है। इसके अलावा 2 टन का AC 1500 से 2500 वाट प्रति घंटा बिजली उपयोग कर सकता है। यहां पर एसी की बिजली खपत सामान्य जानकारी पर दी गई है। ध्यान रहे कि एसी का पावर कंजप्शन उसकी कैपेसिटी, मॉडल और एनर्जी रेटिंग पर निर्भर करता है। ऐसे में ऊपर बताई गई वैल्यू कम ज्यादा हो सकती है।