गर्मियों के मौसम में ठंडक भरा एहसास लेने के लिए अब लगभग हर किसी ने एसी का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। वहीं दिन-पर-दिन बढ़ते तापमान को देखते हुए यह निश्चित तौर पर कहा जा सकता है, कि आगे हमें एसी की और भी जरूरत पड़ने वाली है। अब ऐसे में अगर आप आगे पड़ने वाली तपती गर्मी में एसी के प्रदर्शन और कूलिंग से कोई समझौता नहीं करना चाहते हैं, तो उसके फिल्टर्स को नियमित रूप से साफ करना शुरू कर दें। हालांकि, जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्हें अपने स्प्लिट एसी के फिल्टर्स को कितनी बार साफ करना चाहिए? तो यहां पर इससे जुड़ी जानकारी देखी जा सकती है।
स्प्लिट एसी में लगे फिल्टर्स काफी हद तक उसकी कूलिंग और बेहतर प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार होते हैं, ऐसे में अगर उन्हें समय-समय पर साफ ना किया जाए तो इससे एसी खराब होने की आशंका भी बढ़ जाती है। जिन घरों में एसी सामान्य रूप से इस्तेमाल होता है, उन्हें कम-से-कम एक या दो महीने के अंतराल पर उसके फिल्टर्स की सफाई करनी चाहिए। इसके अलावा जिन घरों में एसी का अधिक इस्तेमाल होता है या फिर जहां पर पालतू जानवर हैं और घर के अंदर कोई धूम्रपान करता है, तो फिर Split AC फिल्टर्स को एक हफ्ते के अंतराल पर साफ करा लेना चाहिए। मगर, जो लोग इस तरह की समस्या से बचना चाहते हैं तो वो ऑटो क्लीन फंक्शन के साथ आने वाले स्प्लिट एसी मॉडल्स देख सकते हैं। इस तरह से एसी अपने फिल्टर्स को स्वत साफ करने में सक्षम होते हैं, जिस कारण इनके जरिए बेहतर कूलिंग और प्रदर्शन पाया जा सकता है।