herzindagi
Why Did Shah Jahan Wear Glasses After Mumtaz Death

मुमताज की मौत के बाद आखिर क्यों शाहजहां को लग गया था चश्मा? जानें क्या कहता है मुगलों का इतिहास

Why Did Shah Jahan Wear Glasses After Mumtaz Death: ये तो सभी जानते हैं कि शाहजहां मुमताज से कितना प्यार करते थे, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि मुमताज की मौत के बाद शाहजहां के साथ ऐसा क्या हुआ कि उन्हें आंखों पर चश्मा पहनना पड़ गया? 
Editorial
Updated:- 2025-03-27, 18:24 IST

What did Shah Jahan do after Mumtaz's death: दुनिया में जब भी मोहब्बत की बात आती है, तो प्यार की निशानी ताजमहल को जरूर याद किया जाता है। दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल को मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था। इतिहास की मानें, तो शाहजहां अपनी बेगम से इतना प्यार करता था कि उसकी मौत भी ताजमहल को देखते हुए ही हुई थी। इसके बाद, दोनों को इसी ताजमहल में दफनाया भी गया। 

मुगल बादशाह शाहजहां शान-ओ-शौकत के साथ रहना पसंद करते थे। इतिहासकार लिखते हैं कि जब तक मुमताज महल जिंदा थीं, तब तक शाहजहां पूरी तरह से उनके लिए समर्पित थे। मुमताज की मौत के बाद शाहजहां उनकी यादों में ही खोए रहते थे। उनकी याद में उन्हें चश्मा तक लग गया था। आइए जानें, आखिर क्यों मुमताज की मौत के बाद शाहजहां को चश्मा लग गया था?

यह भी देखें- Taj Mahal के अलावा शाहजहां ने क्या-क्या बनवाया था?

मुमताज की मौत से टूट गए थे शाहजहां 

Shah Jahan was devastated by Mumtaz's death

बुरहानपुर में मुमताज ने 17 जून, 1631 को अपने 14वें बच्चे को जम्न देते हुए अपने प्राण त्याग दिए थे। उनकी मौत का शाहजहां पर बहुत ही बुरा असर पड़ा था। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहजहां के दरबारी इतिहासकार इनायत खां ने अपनी किताब 'शाहजहांनामा' में मुमताज की मौत के बाद शाहजहां की हालत का वर्णन किया है। उन्होंने अपनी किताब में लिखा कि मुमताज की मौत के बाद शाहजहां बहुत ही गमजदा थे। मुमताज के जाने के बाद वह अपने कमरे से 1 हफ्ते तक नहीं निकले थे। यहां तक की उन्होंने दरबार में आना भी छोड़ दिया था। मुमताज की मौत बुधवार के दिन हुई थी। इस कारण उन्होंने बुधवार को सफेद कपड़े पहनने शुरू कर दिए थे। 

रोते हुए आंखें हुईं कमजोर

Eyes got weak due to crying

इतिहासकार इनायत खां ने मुमताज की मौत के बाद शाहजहां का हाल बताते हुए लिखा कि उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि अचानक उनकी दाढ़ी भी सफेद होने लगी थी। इससे पहले उनकी दाढ़ी में गिने-चुने बाल ही सफेद थे। मुमताज की मौत के बाद शाहजहां लगातार इतना रोए कि उनकी आंखें तक कमजोर हो गईं। इसकी वजह से उन्हें चश्मा तक लग गया था। उनकी आंखें इतनी कमजोर हो गई थीं कि उन्होंने आगे चलकर दरबार में चश्मा पहनना शुरू कर दिया था। 

यह भी देखें- Who was Jahandar Shah: सिर्फ 9 महीने चला इस मुगल बादशाह का शासन, इतिहासकारों ने 'लंपट मूर्ख' कहकर किया संबोधित

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Meta AI

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।