image

शाहरुख खान का बंगला 'MANNAT' बॉलीवुड के लिए सबसे खास क्यों है? 90% लोग नहीं जानते होंगे इसका कारण

शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी एक्टिंग के लिए तो मशहूर हैं ही और अपने बंगले MANNAT की वजह से भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। यूं कहा जाए कि उनका यह बंगला पूरे बॉलीवुड के बीच आकर्षण का विषय बना रहता है। आइए आपको बताते हैं इसके नाम में ऐसा क्या है खास जो उनके लिए लकी साबित हो रहा है। 
Editorial
Updated:- 2025-08-20, 12:48 IST

बॉलीवुड में जब भी किसी स्टारडम की बात होती है, तब शाहरुख खान का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है। उनकी फिल्मों, एक्टिंग और चार्म के साथ जो एक चीज सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो है उनका बांग्ला 'मन्नत'। जब भी हम किसी भी व्यक्ति के घर की बात करते हैं तो सबका सपना होता है कि उनका एक ऐसा घर हो जो वास्तव में सबसे अलग हो। ऐसे ही शाहरुख खान ने अपने बंगले को 'मन्नत' नाम दिया। वास्तव में उनका बांग्ला मन्नत बॉलीवुड के लिए इतना खास क्यों है? इस बंगले में और इसके नाम में क्या अलग है? इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए हमने अंकज्योतिष एक्सपर्ट डॉ मधु कोटिया से बात की। उन्होंने हमें बताया कि 'मन्नत' शब्द वास्तव में खास है और इसका मतलब भी इतना अलग है। इसी वजह से यह बांग्ला गौरी और शाहरुख की कामयाबी का कारण है। आइए आपको बताते हैं इस बंगले के नाम में क्या अलग  है और इसके नाम का मतलब क्या होता है। यही नहीं अंकज्योतिष के अनुसार इस बंगले में ऐसा क्या है जो शोहरत का कारण है। 

'मन्नत' नाम का मतलब क्या है? (Mannat Name Meaning)

वास्तव में ‘मन्नत’ एक उर्दू शब्द है, जिसका मतलब होता है- प्रार्थना, इच्छा या दिल से मांगी गई दुआ। भारतीय संस्कृति की बात करें तो ‘मन्नत मांगना’ का मतलब होता है किसी विशेष इच्छा के लिए प्रार्थना करना और उसके पूरा होने की उम्मीद रखना। ऐसा कहा जाता है कि शाहरुख खान ने जब यह बंगला खरीदा था तब इसका पुराना नाम 'Villa Vienna' था। उस समय उन्होंने अपने बंगले का नाम बदलकर ‘Mannat’ रखा। वास्तव में यह शाहरुख के सपनों का घर था। एक ऐसा सपना जो वो अपने करियर के शुरुआती दिनों से देखते आ रहे थे। जिस समय उन्होंने बंगला खरीदा तब इस बंगले के रूप में उनका भी सपना पूरा हुआ।

 

इसे जरूर पढ़ें: शाहरुख़ खान ने अपने बंगले मन्नत में लगाई नई नेम प्लेट, जानें वास्तु अनुसार क्यों है ये खास

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 'मन्नत' नाम का प्रभाव

अंक ज्योतिष की मानें तो किसी स्थान या नाम का व्यक्ति की कुंडली और भाग्य पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। अगर हम 'मन्नत' को अंग्रेजी में देखें तो MANNAT शब्द में 6 अक्षर हैं और अंकशास्त्र (Numerology) के अनुसार 6 नंबर शुक्र (Venus) का अंक माना जाता है। वहीं अगर हम शाहरुख खान की जन्म तिथि की बात करें तो उनका जन्मदिन 2 नवंबर को होता है। मूलांक 2 का स्वामी चंद्रमा को माना जाता है। यह एक ऐसा नंबर है जो ऐश्वर्य, कला और ग्लैमर का प्रतीक होता है। ऐसे में जब शुक्र और चंद्रमा का मेल होता है तो वह व्यक्ति को लोकप्रियता, शोहरत और सुंदरता देता है। इसी वजह से मन्नत शाहरुख़ खान के लिए बहुत शोहरत दिलाने वाला साबित हो रहा है। 

अगर हम शाहरुख खान के बंगले की बात करें तो वास्तव में ये औरों से अलग है। वास्तु और अंकज्योतिष की मानें तो इसका नाम भी होने आप में कुछ अलग विशेषताएं रखता है।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: Instagram. com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;