शाहरुख़ खान ने अपने बंगले मन्नत में लगाई नई नेम प्लेट, जानें वास्तु अनुसार क्यों है ये खास

हाल ही में शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर अपने बंगले मन्नत में लगी नई नेम प्लेट की फोटो शेयर की है। आइए जानें वास्तु के अनुसार क्या खास है इसमें।  

shah rukh khan mannat name plate vastu tips

घर बनवाते समय जितना वास्तु मायने रखता है, उससे कहीं ज्यादा इसे संवारने के लिए भी कुछ नियमों का पालन जरूरी होता है। लोग ऐसा मानते हैं कि घर में सभी चीजों को सही स्थान पर रखना जरूरी होता है और इस बात से हमारे बॉलीवुड सितारे भी अंजान नहीं हैं। हाल ही में शाहरुख़ खान ने अपने बंगले मन्नत की नेम प्लेट बदल कर वास्तु की बातों को ध्यान में रखते हुए लगाई है।

गौरी खान ने अपनी और शाहरुख खान के घर मन्नत की नई नेम प्लेट के बगल में पोज देते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। उनके घर में लगी ये नई नेम प्लेट, जिसे उनके फैंस 'डायमंड' नेम प्लेट कह रहे हैं। वास्तव में वो ग्लास क्रिस्टल की बनी हुई है। इसे खुद शाहरुख़ खान की पत्नी और इंटीरियर डिज़ाइनर गौरी ने डिजाइन किया है।

अब मेरी ही तरह आप सबके मन में एक ही सवाल आ रहा होगा कि बॉलीवुड किंग के घर में लगी इस नेम प्लेट का आखिर क्या रहस्य हो सकता है? हमने भी इस बात का पता लगाने के लिए एस्ट्रोलॉजर और वास्तु विषेशज्ञ Rythum Siddhu से बात की और उन्होंने इससे जुड़ी कुछ ख़ास बातों के बारे में हमें बताया।

गौरी खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की नेम प्लेट की तस्वीर

gauri khan mannat name plate

हाल ही में शाहरुख़ खान की पत्नी गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने बंगले में लगी नेम प्लेट की फोटो शेयर की है। साथ में गौरी ने कैप्शन में लिखा है कि 'आपके घर का मुख्य द्वार आपके परिवार और दोस्तों के लिए प्रवेश बिंदु होता है।

इसलिए नेम प्लेट सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करनी चाहिए ... हमने ग्लास क्रिस्टल के साथ एक पारदर्शी सामग्री को चुना जो एक सकारात्मक, उत्थान और शांत वातावरण प्रदान करती है। ' वास्तव में शाहरुख़ के घर में लगी ये नेम प्लेट घर के लोगों की मानसिक शांति के लिए जरूरी है।

View this post on Instagram

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan)

इसे जरूर पढ़ें: Happy Birthday Shahrukh Khan: शाहरुख का घर नहीं है किसी जन्नत से कम, देखिए मन्नत की इनसाइड फोटोज

वास्तु के अनुसार क्रिस्टल की नेम प्लेट का क्या है मतलब

vastu significance of crystal name plate

क्रिस्टल की नेम प्लेट के बारे में जब हम वास्तु की बात करते हैं तो क्रिस्टल लीगल और लक्सरी का कारक माना जाता है। क्रिस्टल को शुक्र ग्रह का कारक माना जाता है जो घर में सुख समृद्धि से जुड़ा होता है।

ऐसी नेम प्लेट लगाने से आप किसी भी तरह के कानूनी मामले से बच सकते हैं और ये लक्सरी को दिखाता है यानि कि धन और धान्य का प्रतीक है। इसलिए यदि आप भी अपने घर में ऐसी नेम प्लेट लगाते हैं तो आपके घर के लिए बहुत शुभ होगा।

वास्तु के अनुसार घर में कैसी होनी चाहिए नेम प्लेट

mannat new name plate vastu

वास्तु की मानें तो नेम प्लेट किसी डार्क कलर में होनी चाहिए। ये दरवाजे के बाईं तरफ होनी चाहिए और दरवाजे के बीचो बीच लगी हुई होनी चाहिए। कभी भी मुख्य द्वार (घर के मुख्य द्वार पर बनाएं ये 5 चिन्ह) पर टेढ़ी-मेढ़ी नेम प्लेट न लगाएं, ये नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकती है।

वैसे नेम प्लेट के रंग से ज्यादा इसकी इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि इसमें लिखे अक्षर भली भांति दिखाई देने चाहिए और उसमें लिखा नाम साफ़ तरीके से दिखे। ऐसी नेम प्लेट आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है और घर में समृद्धि बनी रहती है।

इसे जरूर पढ़ें: घर में पॉजिटिविटी का संचार करने के लिए वास्तु के अनुसार लगाएं मुख्य द्वार पर नेमप्लेट

शाहरुख़ और गौरी के बंगले की नई नेमप्लेट न सिर्फ वास्तु की वजह से बल्कि अपनी खूबसूरती की वजह से भी उनके फैंस के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अगर आप भी वास्तु के अनुसार अपने घर की नेम प्लेट लगवाना चाहते हैं तो वास्तु एक्सपर्ट की सलाह से ऐसी या आपके घर के लिए जो सकारात्मक संकेत दे ऐसी नेम प्लेट लगा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Image Credit: instagram.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP