herzindagi
image

Google Gemini करेगा शाहरुख खान और विराट कोहली संग सेल्फी लेने के सपने को पूरा, जानें अपने फेवरेट स्टार संग फोटो बनाने का AI Prompt और स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Google Gemini का 90s Retro Look अब पुराना हो चुका है क्योंकि अब अलग-अलग प्रॉम्पट की मदद से लोग कई अलग स्टाइल में फोटोज बना रहे हैं। यहां तक कि अब आप विराट कोहली और शाहरुख खान जैसे स्टार्स के साथ भी अपने फोटोज बना सकते हैं। किन AI Prompt से आप अपने फेवरेट सेलिब्रिटी के साथ फोटो जेनरेट कर सकती हैं, चलिए आपको बताते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-09-17, 18:26 IST

Google Gemini पर आपने भी अब तक अपना 3D Avatar और 90s Retro Look तो बना ही लिया होगा। अलग-अलग प्रॉम्पट की मदद से लोग इस पर अपनी खूबसूरत फोटोज भी बना रहे हैं। यह कुछ हद तक ऐसी चीजों को भी मुमकिन कर रहा है, जो असल जिंदगी में पॉसिबल नहीं हैं। मसलन कई ऐसे लोग जो अपने मम्मी,पापा या किसी करीबी को खो चुके हैं, वे Google Gemini की मदद से उनके साथ फोटोज क्रिएट कर रहे हैं। यह काफी इमोशनल कर देने वाला है।
इतना ही नहीं, इसकी मदद से आप अपने फेवरेट स्टार के साथ भी फोटोज जेनरेट कर रहे हैं यानी अब शाहरुख खान के साथ रोमांस करने और विराट कोहली को हग करने का आपका सपना सच हो सकता है। चलिए, आपको बताते हैं किन प्रॉम्पट की मदद से आप ऐसा कर सकती हैं और इसका पूरा प्रोसेस क्या है।

 

Google Gemini की मदद से अपने फेवरेट स्टार संग फोटोज कैसे बनाएं?

how to use google gemini

  • सबसे पहले आपको Gemini पर अपनी और अपने फेवरेट स्टार की एक फोटो डालनी है।
  • इस बात का ध्यान रखें कि फोटोज एकदम क्लियर होनी चाहिए।
  • फुल लेंथ चीजों की बजाय आपको ऐसी फोटो लेनी है, जिसमें चेहरा एकदम क्लियर हो।
  • फोटोज अपलोड करने के लिए आपको प्लस साइन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको कपड़ों के रंग, बैकड्रॉप और बाकी सभी डिटेल्स को मेंशन करना है, जो आप फोटोज में चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको राइट साइड के ऐरो पर क्लिक करना है।
  • कुछ देर में आपकी फोटोज जेनरेट हो जाएगी।
  • इसके बाद आपको डाउनलोड ऑप्शन की मदद से इन फोटोज को डाउनलोड करना है।
  • जैसे अगर आपको शाहरुख खान संग फोटोज बनानी है, तो आपको अपने साथ उनकी फोटो अपलोड करनी होगी।

अपने फेवरेट सेलिब्रिटीज संग फोटोज बनाने के लिए दें ये प्रॉम्पट

WhatsApp Image 2025-09-16 at 10.03.16 AM
1.
A realistic polaroid-style photo of two people with faces preserved 100%. Background is a plain white curtain. The pose is romantic — one person is gently holding the other’s hand while standing close, foreheads almost touching, both smiling softly at each other. The photo has a tender, candid vibe with slight blur and consistent lighting, like a flashlight spreading softly in a dark room. It should look natural and authentic, just like a real polaroid.”

जैसे कि इस प्रॉम्पट में हमने फोटोज अपलोड करने के बाद कमांड दी है कि दोनों के चेहरे बिल्कुल न बदलें, बैकग्राउंड में सफेद परदा हो, रोमांटिक पोज हो और दोनों पास-पास खड़े होकर एक-दूसरे का हाथ पकड़ें।

2.
A realistic polaroid-style photo of two people with faces preserved 100%. Background is a plain white curtain. The pose is playful — one person is jumping slightly with both hands up, while the other is laughing and pointing at them. The photo has a candid, fun vibe, with slight blur and consistent lighting, like a flashlight spreading softly in a dark room. It should look natural and authentic, just like a real polaroid snapshot.”

इसमें कुछ कमांड को बदल दिया गया है और एक कैंडिड फोटो बनान की कोशिश की गई है। फन वाइब से भरपूर इस फोटो को भी आसानी से क्रिएट कर सकती हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Tiyasa | Wedding Illustrator | Portrait Artist | Kolkata (@_kaaju_barfi_)

3.
A realistic polaroid-style photo of two people with faces preserved 100%. Background is a plain white curtain. The pose is romantic and candid — both are leaning slightly toward each other, caught mid-laughter, as if sharing a private joke. Their expressions are natural, showing genuine joy. The photo has a soft, playful intimacy, with a slight blur and consistent lighting, like a flashlight spreading softly in a dark room. It should look authentic, just like a real polaroid snapshot.”

इंस्टाग्राम पोस्ट में इन चारों प्रॉम्पट से बनी फोटोज दिखाई गई हैं। तीसरा पोज रोमांटिक और कैंडिड है और इस कमांड में फोटोज को एकदम सॉफ्ट और रियल रखने के लिए कहा गया है।

4.
A realistic polaroid-style photo of two people with faces preserved 100%. Background is a plain white curtain. The pose is romantic — one person is hugging the other from the side, both smiling warmly, with their heads leaning close together. The moment feels tender and genuine. The photo has a slight blur and consistent lighting, like a flashlight spreading softly in a dark room. It should look authentic and natural, just like a real polaroid snapshot.”

यह भी पढ़ें- 3D Avatar और 90s Retro Look ट्रेंड हुआ पुराना, अब क्रिएट करें ये Impossible Nano Banana Image; देखें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

आप Prompt में कर सकते हैं ये बदलाव

Gemini_Generated_Image_786p34786p34786p

  • आप अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी की फोटो चुनें।
  • इसके बाद अपनी च्वॉइस के हिसाब से आप Prompt में कुछ बदलाव कर सकती हैं।
  • मसलन आप कपड़ों का रंग, फेशियल एक्सप्रेशन्स, माहौल और भी कई चीजें बदल सकती हैं।
  • आप विराट कोहली, ऐश्वर्या राय या अपनी पसंद की किसी भी एक्ट्रेस के साथ फोटो बना सकती हैं।

 

 

यह भी पढ़ें- 3D Avatar के बाद ट्रेंड में आया 90s Retro Look, कैसे बनाएं अलग इमेज और क्या देना है AI Prompt? यहां देखें इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस


इसी तरह से आप भी अपने फेवरेट स्टार्स के साथ अलग-अलग फोटोज बना सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Gemini, Instagram/Kaaju barfi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।