बिजनेस बढ़ाने और पैसों की जरूरत पूरी करने से लेकर घर-कार खरीदने या बच्चों की पढ़ाई-शादी के खर्चों के लिए लोन लेने का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। कई बार हम जरूरत, तो कई बार शौक पूरे करने के लिए लोन लेते हैं। ऐसे में जब भी लोन लेने की बात आती है तो सबसे पहले पर्सनल लोन का ख्याल आता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं पर्सनल लोन के अलावा भी एक ऑप्शन है, जिसे मल्टीपर्पज लोन कहा जाता है। यह एक ऐसा लोन है जिसमें बिना कोलैटरल रखे पैसा मिल सकता है।
मल्टीपर्पज लोन का इस्तेमाल आप किसी भी काम के लिए कर सकते हैं। फिर चाहे वह मेडिकल इमरजेंसी हो, शादी हो, ट्रैवल हो या बिजनेस में इन्वेस्टमेंट ही क्यों न हो। मल्टीपर्पज लोन को कई बार पर्सनल लोन से भी जोड़कर देखा जाता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसे बैंकों और फाइनेंस कंपनियां लगभग पर्सनल लोन की तरह ही देती हैं। लेकिन, इसे आसान कागजी कार्रवाई और तेज अप्रूवल का प्रोसेस पर्सनल लोन से अलग बनाता है। आइए, यहां जानते हैं कि मल्टीपर्पज लोन लेने के फायदे और नुकसान क्या-क्या हैं।
अगर आपको किसी इमरजेंसी की सिचुएशन में पैसों की जरूरत है, तो मल्टीपर्पज लोन का आसान प्रोसेस आपकी मदद कर सकता है। मल्टीपर्पज लोन के लिए अप्लाई करना भी आसान है और इसमें बिना ज्यादा लंबी कार्रवाई के पैसा मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें: कैसे होता है लोन सेटलमेंट? इन डॉक्युमेंट्स की पड़ती है जरूरत...जानें प्रोसेस
एक्सिस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, मल्टीपर्पज लोन चुकाने के लिए फ्लेक्सिबल समय, पॉकेट फ्रेंडली EMI और कई री-पेमेंट के ऑप्शन मिलते हैं। इतना ही नहीं, इसमें उधार लेने वाले को अपनी सुविधा के साथ ईएमआई चुनने का विकल्प मिलता है।
मल्टीपर्पज लोन में कोलैटरल यानी संपत्ति गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है। इसकी वजह से उधार लेने वालों पर संपत्ति खोने का डर नहीं होता है और वह बिना किसी आर्थिक बोझ से लोन ले पाते हैं।
मल्टीपर्पज लोन में कोलैटरल रखने की जरूरत नहीं होती है, तो इसका इंटरेस्ट रेट कई गुना ज्यादा होता है। ऐसे में अगर आप मल्टीपर्पज लोन लेते हैं, तो आपको मूल अमाउंट से कई गुना ज्यादा चुकाना पड़ सकता है।
मल्टीपर्पज लोन लेने के बाद अगर आप समय से EMI नहीं चुकाते हैं, तो बैंक या फाइनेंस कंपनी की तरफ से आप पर भारी पेनल्टी भी लग सकती है। हर EMI के साथ यह पेनल्टी बढ़ भी सकती है।
EMI या लोन नहीं चुकाने की स्थिति में पेनल्टी तो लगती ही है। साथ ही, आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब हो सकता है। खराब क्रेडिट स्कोर की वजह से आपको भविष्य में कोई अन्य लोन या क्रेडिट कार्ड लोन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें: अगर लोन लेने वाले की हो जाए मौत, तो बैंक किससे पैसा वसूलता है? जानें नियम
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।