क्या आधार कार्ड से अप्लाई किया जा सकता है पर्सनल लोन? जान लीजिए प्रोसेस

अगर आपको लगता है कि आधार कार्ड केवल पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जात है, तो आप गलत हैं। आप आधार कार्ड से पर्सनल लोन भी ले सकते हैं। 
know the process to get a personal loan on an aadhaar card

अगर आप भारतीय नागरिक हैं, तो आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए पहचान के रूप में काम करता है। इसका इस्तेमाल ITR फाइल करने, बैंक खाता खोलने, सिम कार्ड खरीदने, पासपोर्ट बनवाने और लोन लेने में पहचान के तौर पर किया जाता है। वहीं, आजकल लोगों ने अपनी वित्तीय खर्चों को लोन लेकर पूरा करने का तरीका अपना लिया है। अब लोग शादी से लेकर मेडिकल इमरजेंसी तक में लोन लेते हैं।

आमतौर पर लोन लेने के लिए कई तरह के डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है। साथ ही,वेरिफिकेशन से गुजरना पड़ता है, जिसकी वजह से लोन मिलने में थोड़ा समय लग जाता है। ऐसे में, अगर आप लोग तत्काल लेना चाहते हैं, तो आप आधार कार्ड की मदद से पर्सनल लोन ले सकते हैं। आधार कार्ड से लोन लेना या आधार लोन दोनों एक ही नाम है। इस लोन की आवेदन प्रक्रिया भी बहुत सरल है और इसमें पेपरवर्क भी कम होता है। तो आइए जानते हैं आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए कैसे आवेदन किया जाए और किन-किन लोगों को यह लोन मिलता है?

आधार कार्ड पर्सनल लोन क्या है?

यह एक तरह का पर्सनल लोन है, जो आपके आधार कार्ड पर निर्भर करता है। आमतौर पर, इस लोन को पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है और इसमें कम से कम पेपरवर्क की जरूरत होती है। कई फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट और फिनटेक प्लेटफॉर्म अब आधार आधारित ई-केवाईसी सत्यापन के माध्यम से पर्सनल लोन प्रदान करते हैं। यह विधि सीधे आपके बैंक अकाउंट में सीधा पैसे ट्रांसफर करती है, जिसमें आधार कार्ड पहचान और पते दोनों के लिए महत्वपूर्ण वेरिफिकेशन टूल के रूप में काम करता है।

आधार कार्ड से पर्सनल लोन के लिए पात्रता मानदंड

Aadhaar Card Loan

आधार लोन के लिए एलिजिबिल होने के लिए, आवेदकों को कुछ निश्चित मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 20 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास UIDAI द्वारा जारी वैध आधार कार्ड का होना जरूरी है।
  • आवेदक कम से कम मंथली 20,000 रुपये कमाने वाला होना चाहिए।
  • आधार कार्ड पर पर्सनल लोन के लिए क्रेडिट स्कोर कम से कम 600 होना जरूरी है।

आधार कार्ड लोन पाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आवेदक के पास पैन कार्ड होना आवश्यक है।
  • अगर कोई समस्या है तो आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस स्वीकार कर लिया जाएगा।
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • 3 महीने की सैलरी का बैंक स्टेटमेंट

ब्याज दरें और शुल्क

  • आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल करके पर्सनल लोन के लिए इंटरेस्ट रेट्स मंथली 1.33 फीसदी से शुरू होता है।
  • प्रोसेसिंग फीस- ये लोन मिलने वाले अमाउंट के 2 से 8 प्रतिशत तक भिन्न-भिन्न हो सकती है, जो आमतौर पर अग्रिम रूप से काट लिया जाता है।
  • चेक बाउंस और देरी से EMI पेमेंट करने पर आमतौर पर हर महीने ओवरड्यू अमाउंट लगभग 2 फीसदी होता है।

आधार कार्ड पर पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

personal loan on adhaar card

  • सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको बैंकों या लोन देने वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा या उनका मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।
  • फिर लोन के लिए पर्सनल फाइनेंस सेक्शन परसलेक्ट करके Apply Now पर जाकर क्लिक करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स के साथ जरूरी दस्तावेज भी अटैच करने होंगे।
  • वेरिफिकेशन के लिए, अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और आय प्रमाण पत्र समेत जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा।
  • सुनिश्चित करें कि आपका आधार कार्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ हो, ताकि OTPआपको मिल सके।
  • आपको लोन अमाउंट को दर्ज करना होगा और एक उपयुक्त रीपेमेंट टेन्योर का चयन करना होगा।
  • फिर, आपको एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा।
  • वेरिफिकेशन के लिए एक रिप्रेजेंटेटिव आपसे कॉन्टैक्ट करेगा।
  • जब वेरिफेकिशन पूरा हो जाएगा और आप लोन के लिए पात्र माने जाते हैं, तो लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में 1 या 2 दिनों के भीतर ट्रांसफर कर दी जाएगी।

आधार कार्ड पर पर्सनल लोन क्यों लेना चाहिए?

  • आधार कार्ड पर पर्सनल लोन लेने के लिए किसी कोलैटरल की जरूरत नहीं होती है।
  • यह लोन वेतनभोगी, स्व-रोजगार और सीनियर सिटीजन के लिए उपलब्ध है।
  • लोन लेने वाले लोन पेमेंट की अवधि को 1 से 7 साल के बीच आराम से चुन सकते हैं।
  • इसके अलावा, सभी लोन देने वाली कंपनियों के बीच मैक्सिमम लोन अमाउंट अलग-अलग होता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP