भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा फास्टैग प्रणाली को टोल टैक्स भुगतान को आसान और सुगम बनाने के लिए लागू किया गया था। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक पर काम करता है, जिससे वाहन टोल प्लाजा से गुजरते समय बिना रुके टोल टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। भारत में चलने वाली हर कार पर फास्टैग स्टीकर लगाना अनिवार्य है। अगर किसी वाहन पर फास्टैग नहीं लगा होता है, तो टोल बूथ पर उससे दोगुना टोल टैक्स वसूला जाता है।
असल में फास्टैग से जुड़े कई फर्जीवाड़े सामने आए थे, जिनमें कई वाहन मालिक एक ही फास्टैग का इस्तेमाल करके टोल टैक्स से बचने की कोशिश कर रहे थे। इस प्रकार के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए 'वन व्हीकल वन फास्टैग' नियम लागू किया गया है। इसके अलावा, 'वन व्हीकल वन फास्टैग' नियम के लागू होने के बाद, फास्टैग से जुड़े केवाईसी (Know Your Customer) प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया गया है। इसका मतलब है कि सभी फास्टैग धारकों को अपनी पहचान और वाहन के मालिक का प्रमाण NHAI के साथ जमा करना होगा। अगर आपने अभी तक अपने फास्टैग के लिए KYC नहीं करवाया है, तो यह जरूरी है कि आप इसे जल्द से जल्द करा लें। KYC न कराने पर आपके फास्टैग के इनएक्टिव होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: क्या है फास्टैग और क्यों जरूरी है आपकी कार के लिए, जानें
इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन (ETC) सिस्टम की कैपेसिटी को बढ़ाने और टोल प्लाजा पर सुगम आवाजाही तय करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने 'एक वाहन, एक फास्टैग' पहल शुरू की है। इस पहल का मकसद कई वाहनों के लिए एक ही फास्टैग के इस्तेमाल और किसी खास वाहन से जुड़े कई फास्टैग के इस्तेमाल पर रोक लगाना है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) को निर्देश दिया है कि वह अपने कस्टमर्स और कारोबारियों को अपने खाते 15 मार्च तक अन्य बैंकों में ट्रांसफर करने की सलाह दे। इस निर्देश का खास वजह PPBL में बैंकिंग नियमों और विनियमों का पालन न करना है।
इसे भी पढ़ें: गाड़ी खरीदने को लेकर महिलाओं का होता है अहम रोल, जानिए क्या कहते हैं ऑटो इंडस्ट्री के Expert
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm की सहयोगी इकाई पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के ग्राहकों और कारोबारियों को 15 मार्च 2024 तक अपने खाते दूसरे बैंकों में ट्रांसफर करने की सलाह दी थी। यह निर्देश PPBL के बैंकिंग लाइसेंस को रद्द करने के RBI के फैसले के बाद आया था। RBI ने PPBL को 15 मार्च 2024 तक अपनी सभी बैंकिंग एक्टिविटी को बंद करने का निर्देश दिया था। PPBL के ग्राहकों को सलाह दी गई थी कि वे अपने खातों में जमा राशि को दूसरे बैंकों में ट्रांसफर कर लें।
RBI ने यह भी आश्वासन दिया था कि PPBL ग्राहकों के डेटा और धन की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।