herzindagi
I start a plant nursery business at home

इस तरह से शुरू करें कम बजट और जगह में पौधों की नर्सरी का कारोबार

आप अपने शौक को कारोबार में बदलना चाहते हैं, तो पौधों की नर्सरी चालू करना आपके लिए मुनाफे का काम साबित हो सकता है।
Editorial
Updated:- 2023-12-28, 13:36 IST

अगर आपको भी बागवानी करने का शौक है और आपके पास कम जगह है या फिर कम बजट है, तो इसके लिए परेशान होने की जरूरत नही है। आप अपने शौक को कारोबार में बदलना चाहते हैं, तो पौधों की नर्सरी चालू करना आपके लिए मुनाफे का काम साबित हो सकता है। आप अपने शौक के साथ साथ मोटी कमाई भी कर सकते हैं, साथ ही आप कुछ लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान कर सकते हैं। नर्सरी में पौधे का कारोबार कम बजट में शुरू करना संभव है। आइए जानते हैं, इसके लिए क्या करना होगा आपको..

पौधों की नर्सरी के लिए शुरुआती कदम:

how to start nursery plants business in low budget

पोषण का आकलन (Nutritional Assessment):

सबसे पहले, अपने आस-पास के बाजार के बारे में अच्छे से जानकारी इकट्ठा कर लें, इसके बारे में अपने जिले की कृषि विभाग से उत्पादन के बारे में ऑनलाइन या फिर ऑफिस में होने वाली कार्यशाला या संगोष्ठियों हिस्सा लेकर किया जा सकता है। आपके एरिया में कौन से पौधे सबसे ज्यादा लोकप्रिय है? किस तरह के पौधे कम बजट में उगाए जा सकता है? किस मौसम में पौधों की मांग ज्यादा होती है? साथ ही कोशिश करें शुरू में हर तरह के पौधे ले आएं और जैसे-जैसे खास किस्म के पौधों की मांग बढ़ेगी आपको पता चल जाएगा। ऐसी सारी जानकारी पाने के लिए पौधों के पोषण या खासियत का आंकलन कर लें। 

इसे भी पढ़ें: Kuber Plant For Money: कैसा होता है कुबेर का पौधा, घर में लगाने से मिलते हैं ये चमत्कारी लाभ

जगह का चुनाव करें (Choice of place): 

आपके बजट के हिसाब से जमीन या छत का इस्तेमाल कर सकते। छोटे से शुरू करें और धीरे-धीरे अपने व्यवसाय का विस्तार करें। अगर आप नर्सरी का काम स्टार्ट करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको इन बातों को जान लेना जरूरी होता है कि आप किस तरह के पौधों की नर्सरी शुरू करने जा रहे हैं और आपके एरिया में किसकी मांग सबसे ज्यादा है। क्योंकि जगह के हिसाब से लोग नर्सरी से पौधे खरीदते हैं। अगर आपका शहरी क्षेत्र है, तो ज्यादातर लोगों की मांग सीजनल यानी मौसमी फूलों के पौधों की हो सकती है। वहीं, अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में नर्सरी खोलने का सोच रहे हैं, तो यहां ज्यादातर लोग बागवानी के लिए फलों के पेड़ या फिर सब्जियों के पौधे खरीद सकते हैं। 

to start nursery plants business in low budget

कम लागत का उत्पादन करें (low cost production): 

बीजों का खुद से उत्पादन करें या सस्ते स्रोतों से खरीदें। खाद बनाने के लिए रसोई के कचरे और पत्तियों का इस्तेमाल करें। स्थानीय नर्सरी से थोक में मिट्टी और अन्य सामग्री खरीद सकते हैं। इसके लिए कोकोपीट का मटेरियल तैयार करके ट्रे में पौधे तैयार किया जा सकता है। तापमान नियंत्रित का भी खास ख्याल रखना होता है।

कम रखरखाव वाले पौधों का चयन (Choose Low Maintenance Plants): 

ऐसे पौधे चुनें जिनकी ज्यादा देखभाल की आवश्यकता न हो। इससे आपका समय और पैसा बचेगा। ऐसे पौधे चुनें जो जल्दी से बढ़ते हों। इससे आप कम समय में अधिक बिक्री कर पाएंगे। अपने क्षेत्र में लोकप्रिय पौधों को उगाएं। इससे बिक्री की संभावना अधिक होगी।

प्रचार और मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें: 

अपने नर्सरी के बारे में जानकारी ऑनलाइन शेयर करें। पौधों की तस्वीरें और वीडियो डालें। स्थानीय बागवानी समूहों से जुड़ें। माउथ पब्लिसिटी से भी लोगों के आने की संभावना बढ़ती है और सबसे ज़्यादा सोशल मीडिया के माध्यम से हजार लोगों तक एक बार में पहुंच बनाया जा सकता है। मार्केटिंग के लिए स्थानीय फूलों की दुकानों, गार्डन सेंटरों और किसान बाजारों में अपने पौधे बेचने का प्रयास करें। छोटे ऑर्डर पर मुफ्त वितरण सेवा देकर ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं।

start nursery plants business in low budget

खाद बनाएं और फूलों से बीज इकट्ठा करें: 

पत्तियों, रसोई के कचरे और अन्य प्राकृतिक सामग्री से खाद बनाएं। यह मिट्टी की उर्वरता बढ़ जाएगा और पौधों की अच्छी वृद्धि के लिए जरूरी पोषक तत्व तैयार कर सकता है। पानी बचाने के लिए सिंचाई प्रणाली का इस्तेमाल करें। सूर्योदय के बाद या सूर्यास्त के पहले पौधों को पानी दें। फूलों से बीज इकट्ठा करें और अगले सीजन में रोपाई करें। इससे आप बीज खरीदने पर होने वाले खर्च को कम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पौधों के लिए 5 ऐसी खाद जिनके बारे में नर्सरी वाले आपको नहीं बताते

धैर्य और मेहनत की जरूरत होती है:

नर्सरी पौधों का व्यवसाय धीरे-धीरे बढ़ता है। इसमें धैर्य और मेहनत की जरूरत होती है। लेकिन लगातार प्रयास और सही रणनीति के साथ, आप कम बजट में भी एक सफल नर्सरी व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं। नर्सरी के व्यवसाय में धैर्य की जरूरत इसलिए होती है, क्योंकि अगर आप कोई सीजनल पौधा तैयार कर रहे हैं, तो उसको तैयार होने में तकरीबन दो से तीन महीने लग सकते हैं, लेकिन अगर आप परमानेंट पौधे तैयार करते हैं तो दो से चार साल तक का समय भी लग सकता है।

वहीं, अगर बोनसाई यानी आकर्षक दिखने वाले बौने पौधे की बात की जाए, तो इसे लगाने और देखभाल की अलग कला होती है, इसमें तो कई साल लग सकते हैं, क्योंकि बोनसाई पेड़ जितना पुराना होगा, उतना ही अच्छा शेप में तैयार होगा, लेकिन जितना आप इंतजार करेंगे, उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।