herzindagi
Which is the best feed for roses and marigold plant

Gardening Tips: गुलाब और गेंदा के पौधे पर नहीं आ रहे फूल, पीस के मिट्टी में मिलाएं ये चीज; दिसंबर में कलियों से भर जाएगा प्लांट

How to Increase Flowering in Rose Plants Naturally: गुलाब और गेंदे के फूलों की ग्रोथ सर्दी के मौसम में तेज हो जाती है। अब ऐसे इस सीजन हर घर, नर्सरी और गार्डन में इन दो फूल के पौधे देखने को मिलते हैं। अगर आपने अपने गार्डन में गेंदा और गुलाब का प्लांट रखा है, लेकिन इस पर फूल नहीं आ रहे हैं, तो आप नीचे लेख में बताया गया तरीका अपना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-10, 16:19 IST

Gende ke Paudhe me Phool Pane ke Liye Kya Kare: सर्दियों में गुलाब और गेंदा के पौधे पर खिले फूल पूरे गार्डन को खूबसूरत बना देते हैं। हालांकि, कई बार अच्छी देखभाल के बावजूद पौधों पर फूल या कलियां नहीं आती हैं, जिससे मन उदास हो जाता है। फूलों का न आना अक्सर पोषक तत्वों की कमी, खासकर फास्फोरस और पोटाश की कमी के कारण होता है। ये दोनों तत्व पौधों में कलियां बनाने और फूलों के आकार को बड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

अगर आपके पौधों को सही खाद-पानी नहीं मिल रहा है, तो आप नीचे लेख में बताया गया तरीका अपना सकती हैं। इसकी खास बात यह है कि आप इन चीजों को पीसकर मिट्टी में मिलाने से पौधे को जरूरी पोषण मिलने के साथ ही दिसंबर आते-आते आपका प्लांट कलियों से भर जाएगा।

गेंदा और गुलाब के पौधे में फूल पाने के लिए क्या करें?

how to increase flowers in rose plant

अगर आपके बगीचे में लगे गेंदा और गुलाब के पौधे में पिछले साल ढेरों फूल आएं है, लेकिन इस बार कलिया भी नजर नहीं आ रही हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप सरसों की खली और केले के सूखे छिलके का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको इन दोनों चीजों के पाउडर की जरूरत होगी। नीचे जानें इसका पाउडर बनाकर इस्तेमाल करने का सही तरीका और समय-

इसे भी पढ़ें- सर्दियों की सब्जियों को कीटों से कैसे बचाएं? जानें नवंबर-दिसंबर की ठंडी हवा में सफेद मक्खी को भगाने का घरेलू नुस्खा

सरसों की खली का कैसे करें इस्तेमाल?

Gende ke paudhe me phool pane ke liye kya kare

सरसों की खली और केले के छिलके दोनों ही पौधों में फूलों की संख्या बढ़ाने और उनकी ग्रोथ को तेज करने का काम करते हैं। अब ऐसे में अगर आप इन दोनों का सही तरीके से इस्तेमाल करती हैं, तो आपके गुलाब, गेंदा और अन्य फूल वाले पौधों पर दिसंबर महीने में भर-भर के फूल आएंगे। इसके लिए सरसों की खली का लिक्विड फर्टिलाइजर बनाएं। इसके बाद प्रभावी रिजल्ट के लिए हर 15 दिन में पौधों की मिट्टी में डालें। नीचे देखें प्रोसेस-

  • इसके लिए लगभग 100 ग्राम खली को 1 लीटर पानी में 4 से 5 दिनों के लिए भिगोकर रखें।
  • रोजाना इस घोल को हिलाते हुए मिलाएं। और रोज हिलाएं।
  • फर्मेंटेशन के बाद इस घोल में 10 गुना सादा पानी मिलाएं।
  • इसके बाद इस पानी का इस्तेमाल फूल वाले पौधे में हर 15 दिन के अंतराल पर करें।

केले के छिलके का इस्तेमाल कैसे करें?

how to increase flower rose plant

पौधे की ग्रोथ के लिए केले के छिलके का पाउडर इस्तेमाल करना बेहतर होगा। इसके लिए केले के छिलकों को धूप में सुखाकर पाउडर बनाएं। बता दें कि यह पाउडर पोटाश का अच्छा स्रोत है,जो कलियों को बनाने में मदद करता है।

इस्तेमाल करने का तरीका

तैयार किए गए पाउडर को एक छोटा चम्मच हर महीने एक बार गमले की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करने के बाद चारों तरफ मिलाकर पानी दें। बता दें कि दोनों खाद का प्रयोग तने से दूर करें और खाद डालने के बाद पानी देना अनिवार्य है, जिससे पोषक तत्व घुल जाएं और आपके पौधों में जल्द ही फूलों की बहार आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें- पौधों को हरा-भरा रखने के लिए अनार के छिलके...जानें गार्डनिंग के ये स्मार्ट हैक्स, जो प्लांट्स की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाएंगे

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
गेंदे के पौधे में केले के छिलके का पाउडर डालने से क्या होता है?
हर महीने एक चम्मच केले के छिलके का पाउडर गेंदा के पौधे में डालने से फूलों की संख्या बढ़ेंगी।
गुलाब के पौधे में फूल पाने के लिए क्या करें?
गुलाब के पौधे में फूल पाने के लिए सरसों की खली का इस्तेमाल करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।