''मैंने पी नहीं है,
मैं शराबी मैं शराबी,
चार बोतल वो़दका,
और रातभर जाम से जाम टकराएगा।''
जैसे शराब और शराबियों पर बने कुछ बॉलीवुड songs इतने मजे़दार हैं कि सुनकर आपके कदम बहकने और थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं। लेकिन alcohol को लेकर बचपन से बड़े होने तक एक ही बात हमें बार-बार सुनने को मिलती है कि 'शराब बुरी चीज है, इसे न पियें'। हालांकि ये बात सच है कि ज्यादा alcohol कई health problem का कारण बनती हैं। लेकिन कुछ सालों में हुए अलग-अलग रिसर्च से यह बात सामने आई है कि limited quantity में alcohol लेने से आप कई health problems से बचे रह सकते हैं। जी हां limited quantity में alcohol पीना हेल्थ के लिए अच्छा होता है।
घबराइए नहीं, इस स्लाइड शो से हम alcohol का प्रचार नहीं कर रहे और न ही alcohol पीने को कह रहे हैं। बल्कि हम alcohol के health benefits के बारे में बता रहें हैं। और यहां पर alcohol से हमारा मतलब अच्छी quality की शराब यानी वोदका, वाइन और बियर से है। जी हां alcohol सांसों की बदबू को कंट्रोल करने, पोर्स को टाइट करने से लेकर हार्ट डिजीज के खतरे को कम करने में आपकी हेल्प करते हैं। डॉक्टर सिमरन कहती हैं कि वोदका से लेकर वाइन तक विभिन्न प्रकार के alcoholic drinks के कई health benefits हैं।
माना खराब है शराब! लेकिन क्या सच में इतने बुरे होते हैं ये 8 Alcoholic Drinks?
घबराइए नहीं, हम alcohol का प्रचार नहीं कर रहें और न ही alcohol पीने को कह रहे हैं। बल्कि हम alcohol के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बता रहें हैं।