अब गर्मियों में स्किन और बाल नहीं होंगे ड्राई अगर करेंगी बियर का इस्तेमाल

अगर आप भी लंबे, सुंदर और स्‍ट्रॉग बाल और ग्‍लोइंग स्किन की चाह रखती हैं तो अपने बालों और स्किन के लिए बियर का इस्‍तेमाल करें।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-04-04, 19:32 IST
beer for beauty hair

बियर पीना हेल्‍थ के लिए अच्‍छा हो या नहीं, लेकिन आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि बीयर आपके बालों और स्किन के लिए बहुत अच्‍छी होती है। यह एक नेचुरल हेयर कंडीशनर है जो आपके बालों को सॉफ्ट बनाता है। और साथ ही बियर आपकी स्किन में ग्‍लो लाती है। आजकल तो बहुत सारे ब्‍यूटी और हेयर प्रोडक्‍ट में भी बीयर का इस्‍तेमाल किया जाता है। अगर आप लंबे, सुंदर और स्‍ट्रॉग बालों की चाह रखती हैं तो अपने बालों और स्किन पर बीयर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आइए जानें कि बियर आपके बालों और स्किन के लिए कैसे बेनिफिट्स देती है।

सबसे अच्‍छा हेयर कंडीशनर

अगर आपके बाल बेजान हैं तो अपने बालों को बियर से धोएं। इससे आपके बालों में शाइन आ जाएगी। जी हां बियर माल्‍ट से बनती है जिसमें प्रोटीन सबसे ज्‍यादा होता है। और माल्‍ट आपके बालों को चमकदार बनाने में हेल्‍प करता है। कंडीशनर के तौर पर इसका इस्‍तेमाल करने से बालों में शाइन आती है। शैंपू करने के बाद बियर से बाल धोने से या बियर स्‍प्रे करने से बालों की अच्‍छी कंडीशनिंग होती है।

बालों की नमी बनाये रखें

ड्राई बालों के लिए तो बियर बहुत ही फायदेमंद होती है। इसमें मौजूद प्रोटीन बालों की नेचुरल नमी को बनाए रखता है। इसमें विटामिन बी भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों को मुलायम बनाता है। आधा कप बीयर लें और इसमें दो कप पानी मिला लें। इससे अपने बालों को अच्‍छी तरह धोयें लें। इसके बाद बालों को साधारण पानी से न धोयें और उन्‍हें ऐसे की सूखने दें। इसके लिए आप बियर शैंपू का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
beer for hair

बालों में लायें मजबूती

अगर आप मजबूत बाल चाहती हैं तो अपने बालों को बीयर से धोयें। बियर बालों को मजबूत बनाने के लिहाज से बहुत फायदेमंद होती है। बालों में लगाने पर इसमें मौजूद गेंहू या माल्‍ट जैसे तत्‍व बालों को मजबूत बनाने में हेल्‍प करते हैं। प्रोटीन से भरपूर होने के कारण बियर खराब हुए बालों को सही करने में हेल्‍प करती है। बियर से बाल मजबूत होते हैं।

बालों को दें पोषण

बीयर में मौजूद मिनरल, अमीनो एसिड व विटामिन बालों को जरूरी पोषण देता है। साथ ही बियर शैंपू के बाद इसे कंडीशनर के तौर पर इस्तेमाल करने से बाल अधिक सेहतमंद होते हैं। इसके अलावा, बियर से बालों को धोने से वह घने दिखने लगते हैं और उनकी क्‍वालिटी भी निखरती है। इसके अलावा बालों को हेल्दी व मजबूत बनाने में प्रोटीन का अहम रोल होता है। प्रोटीन ट्रीटमेंट के अंतर्गत बालों को कंडिशनिंग ट्रीटमेंट दिया जाता है जिसे बालों को पोषण मिलता है और वे कमजोर होकर टूटते नहीं हैं। बीयर में मौजूद प्रोटीन बालों के सेल्‍स को बरकरार रखता है।

बालों को नुकसान से बचाये

बालों में स्‍टाइलिंग प्रोडक्‍ट के इस्‍तेमाल से नुकसान हो सकता है। लेकिन बीयर के इस्‍तेमाल से केमिकल के नुकसान से बचा जा सकता है। किसी‌ भी तरह के स्टाइलिंग प्रोडक्ट इस्तेमाल करने, खासतौर पर ड्रायर से पहले बालों पर बियर का हल्का स्प्रे, बालों को नुकसान से तो बचाता ही है साथ ही बालों की शाइन भी बरकरार रहती है।

दोमुंहे बालों की समस्‍या से बचाव

दोमुंहे बालों की समस्‍या आजकल बहुत आम हो गई है। इससे आपके बाल अनहेल्‍दी लगते हैं। ऐसे में बियर आपकी हेल्‍प करती है। समस्‍या होने पर थोड़ी सी बियर अपनी हथेलियों में लें और फिर इससे अपने बालों कि मसाज करें। उसके कुछ घंटों के बाद सिर धो लीजिये नहीं तो बियर की स्‍मैल आपके बालों से आने लगेगी। या बियर में कुछ देर बालों को डूबोकर रखने से भी दोमुंहे बालों की समस्‍या दूर हो जाती है।
beer for skin

खुल जाते है पोर्स

बियर सिर्फ आपके बालों के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी बहुत अच्‍छी होती है। स्किन पर बियर इस्‍तेमाल करने से स्किन के पोर्स खुल जाते है। जिससे सारी गंदगी पोर्स से बाहर निकलती है और स्किन में शाइन आती है।

एक्‍ने से दिलाए राहत

बढ़ते प्रदूषण और गलत डाइट के कारण एक्‍ने से आजकल हर लड़की परेशान रहती हैं। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं क्‍योंकि बियर इसमें आपकी हेल्‍प कर सकती हैं। जी हां इसमें एंटी बैक्‍टीरियल तत्‍व पाये जाते हैं इसलिए इसे अपने फेस पैक में मिलाना न भूलें।

स्किन के pH को बैलेंस करे

अगर आपकी स्किन का pH सही नहीं है तो या तो आपकी त्‍वचा ऑयली हो जाएगी या फिर वह बहुत ही ज्‍यादा ड्राई हो जाएगी। ऐसे में बियर उसे बैलेंस कर देता है। इस तरह से बियर स्किन के pH को भी बैलेंस करती हैं।

Recommended Video

त्‍वचा के लिए बियर का इस्‍तेमाल

  • थोड़ी-सी बियर में नींबू का जूस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें। इससे चेहरे के ब्लैक हैड्स दूर हो जाएंगे।
  • एलोवेरा जैल में थोड़ी-सी बियर मिलाकर चेहरे पर मसाज करने से झुर्रियों की समस्या दूर होती है और स्किन में निखार आता है।
  • बियर में 2 चम्मच पपीते का पेस्ट मिलाएं और इसे चेहरे पर कुछ देर लगा कर रखें। इससे सनबर्न और टैनिंग की समस्या दूर होती है।
  • चेहरे की रंगत निखारने के लिए 2 चम्मच बियर में आधा चम्मच दही, ऑलिव ऑयल और बादाम का पेस्ट डालें। इससे चेहरे की मसाज करें और 5 मिनट के बाद धो लें।
  • बियर में 1 चम्मच टमाटर का रस मिलाएं और इससे 5 मिनट तक चेहरे की मसाज करने से दाग-धब्बे दूर होते हैं।
  • पिंपल्स की समस्या को दूर करने के लिए 1 चम्मच बियर में दही, शहद और नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे चेहरे पर लगाने से काफी ग्लो आता है।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP