herzindagi
can i get the fastag annual toll pass re issued after completing 200 trips in a year

एक साल में 200 ट्रिप पूरी हो जाने के बाद क्या दूसरा FASTag Annual Toll Pass बना पाएंगी आप? यहां समझें पूरा गणित

जो लोग लंबी दूरी की यात्रा बार-बार करते हैं, उनके लिए सिर्फ FASTag एनुअल पास की 200 ट्रिप काफी नहीं है। ऐसे में लोग सोच रहे हैं कि क्या सेम गाड़ी नंबर पर एक साल में 2 बार पास अप्लाई किया जा सकता है?
Editorial
Updated:- 2025-08-21, 21:29 IST

नया फास्टैग एनुअल टोल पास सिस्टम इस समय लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। 3000 रुपये के इस पास में लोग 200 ट्रिप आसानी से कर सकते हैं, यानी कितना भी महंगा टोल हो आप 200 बार इस टोल से फ्री में गुजर सकते हैं। बस आपके पास 3000 रुपये वाला पास होना चाहिए। यह पास देश के कुछ एक्सप्रेसवे पर मान्य नहीं है राज्य द्वारा संचालित एक्सप्रेस वे पर लोग इस पास का यूज नहीं कर पाएंगे। देश में कई यात्री ऐसे हैं जो साल भर अपनी गाड़ी से ही सफर करना पसंद करते हैं। यह पास से राज्य द्वारा संचालित एक्सप्रेस वे को छोड़कर चाहे छोटा टोल हो या बड़ा हर जगह मान्य होगा। ऐसे में ऐसे कई लोग होंगे जो साल में 200 से ज्यादा बार टोल से गुजरते होंगे, ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि अगर 200 ट्रिप पूरी हो गई तो क्या होगा क्या यात्री वापस दोबारा पास बना पाएंगे

200 ट्रिप खत्म हो गई तो क्या एक साल में दोबारा अप्लाई कर पाएंगी?

  • अगर आपने 15 अगस्त 2025 को पास अप्लाई किया है, तो यह पास 15 अगस्त 2026 तक के लिए वैलिड है। 3000 रुपये के इस पास में आपको 200 ट्रिप यानी 200 टोल से गुजरने का मौका मिलेगा। आपको पास लेने के बाद अलग से टोल पर पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • मान लीजिए अगर 200 ट्रिप जनवरी 2026 में 6 महीने तक ही खत्म हो गई, तो आप दोबारा सेम गाड़ी नंबर पर दूसरा पास अप्लाई कर सकती हैं। अगर आप 200 ट्रिप 2 महीने में भी खत्म कर देती हैं, तो भी आप दोबारा पास साल के अंदर अप्लाई कर सकती हैं, लेकिन इसमें आपको कोई छूट नहीं मिलेगी।
  • आप साल में चाहे कितनी बार भी पास के लिए अप्लाई करें, आपको 3000 रुपये पास के देने ही होंगे। अगर आपका टोल से सफर करना होता रहता है, तो फास्टैग के नए नियम की जानकारीपूरी रखें।

इसे भी पढ़ें- हाईवे और एक्सप्रेसवे में से कहां वैलिड होगा नया FASTag Annual Pass? अगर सफर करने वाली हैं तो जन लें पूरा अपडेट

can i get the fastag annual toll pass re issued after completing 200 trips in a yearsss

साल में 200 ट्रिप पूरी नहीं हुई, तो क्या अगले साल में ट्रांसफर होगी?

  • कई लोग सोच रहे हैं कि 3000 रुपये सरकार द्वारा 200 ट्रिप के लिए, पहले ही लिए जा चुके हैं। ऐसे में कई यात्री हैं, जो साल में 200 ट्रिप पूरी नहीं कर पाएंगे, तो बची हुई ट्रिप अगले साल में एड हो जानी चाहिए।
  • ऐसा सोचने वाले लोगों को हम बता दें कि 1 साल होने के बाद टोल पास मान्य नहीं होगा। अगर उसमें ट्रिप बची हैं, तो वह वेस्ट हो जाएगी। आपको फिर से पास से यात्रा करने के लिए 3000 रुपये का नया पास अप्लाई करना होगा।
  • अगर आप साल खत्म होने के बाद नया पास अप्लाई नहीं करती हैं, तो आपको हर टोल से गुजरने पर तय शुल्क के हिसाब से टोल चार्ज देना होगा।
  •  पहली बार सफर करने वाले लोगों को टोल टेक्स के नए नियमपता होने चाहिए।

इसे भी पढ़ें-FASTag Annual Toll Pass अप्लाई करते समय 5 छोटी गलतियां, जो करवा सकती हैं 3 हजार रुपये का नुकसान

can i get the fastag annual toll pass re issued after completing 200 trips in a yearsss

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।