herzindagi
fastag annual and and lifetime toll pass for private vehicles

Toll Tax New Rule: FASTag को बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से बच सकते हैं आप, जानें क्या नया नियम ला रही है सरकार

टोल प्लाजा पर लंबी लाइनों से बचने के लिए और कैश सिस्टम को खत्म करने के लिए फास्टैग लाया गया था, लेकिन इसके बाद भी लोगों को फास्टैग रिचार्ज करने और टोल पर स्कैन न होने जैसी समस्याएं देखनी पड़ती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-07, 17:20 IST

फास्टैग भले ही एक डिजिटल टोल सिस्टम है, लेकिन लोगों को फिर भी इसमें रिचार्ज करने में परेशानी होती है। कई बार लोग रिचार्ज कर भी लेते हैं, लेकिन फिर भी टोल पर खड़े होकर स्कैन होने का वेट करते हैं। फास्ट टैग रिचार्ज होने के बाद भी, स्कैन होने में दिक्कत करता है। जिससे टोल टैक्स पर लंबी लाइनें लग जाती है। लेकिन अब आपको सरकार इस परेशानी से जल्दी ही छुटकारा दिला सकती है। हाल ही, में सरकार ने वार्षिक (Annual Toll Pass) और आजीवन टोल पास (Lifetime Toll Pass) का प्रस्ताव रखा है। टोल पास का नया नियम आने से निजी वाहन चालकों कैसे फायदा होगा आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताएंगे।

टोल पास कितने रुपये में बनेगा?

fastag annual and and lifetime toll pass for private vehicle

टोल पास तरह-तरह के बनाए जा सकते हैं। मासिक, सालाना और लाइफटाइम टोल पास के लिए फीस भी अलग-अलग हो सकती है। बताया जा रहा है कि अगर आप साल वाला टोल पास लेते हैं, तो आपको एक बार में 3000 रुपये भरने पड़ सकते हैं। वहीं अगर आप लाइफटाइम वाला टोल पास लेते हैं, तो इसमें आपको एक साथ 30,000 रुपये भरने पड़ सकते हैं। लाइफटाइम पास कार की लाइफटाइम के हिसाब से होगा। जैसे किसी भी निजी वाहन को चलाने की एक समय सीमा निर्धारित की गई है। भारत में 15 साल तक एक गाड़ी को चलाने की उम्र तय की गई है। ऐसे में गाड़ी को चलाने का जितना समय आपके लिए बचा है, वह लाइफटाइम पास आपके लिए माना जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Yamuna Expressway: यमुना और नोएडा एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर, स्पीड लिमिट और टोल को लेकर बदला नियम

नया FASTag Rule क्या होगा?

fastag annual and and lifetime toll pass for private vehicles

सरकार निजी वाहनों के लिए टोल पास लाने पर विचार कर रही है। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो यात्रियों को फास्टैग की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। क्योंकि, पास खरीदते समय आपको एक ही बार पैसे भरने होंगे। इसलिए बार-बार फास्टैग रिचार्ज करने की चिंता आपको नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि, आपको पास मिल जाएगा और पास खरीदते समय केवल एक ही बार आपको पैसे देने होंगे।

इसे भी पढ़ें-Dwarka Expressway लिंक रोड से मिलेगा दिल्ली-हरियाणा के लोगों को बड़ा फायदा, जानें सभी जानकारियां

फास्टैग की जगह Toll Pass बनने पर क्या होगा फायदा?

fastag annual and and lifetime toll pass for private vehicles2

अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है, तो निजी वाहन से ट्रैवल करना पसंद करने वाले लोगों को फायदा होगा। ऐसा इसलिए, क्योंकि कुछ लोगों को अपनी गाड़ी से यात्रा करना ही पसंद होता है। वह लंबी दूरी की यात्रा भी अपनी गाड़ी से ही कर लेते हैं। उनको ट्रेन या बस से सफर करने की बजाय रोड ट्रिप करना पसंद होता है। लेकिन अगर आप छोटा ट्रिप भी करते हैं, तो 200 से 300 रुपय टोल के लग ही जाते हैं। इसके अलावा अगर आप लंबा ट्रिप प्लान करते हैं, तो 800 से 1000 रुपये भी आपको देने पड़ जाते हैं। लेकिन पास बनने के बाद आपको टोल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। क्योंकि एक पास की मदद से आप कई चक्कर ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।