Dwarka Expressway लिंक रोड से मिलेगा दिल्ली-हरियाणा के लोगों को बड़ा फायदा, जानें सभी जानकारियां

Dwarka Expressway Gurgaon: ये एक्सप्रेसवे दिल्ली के एनएच 8 पर शिव मूर्ति से शुरू होकर खेड़की दौला टोल प्लाजा तक जाता है। इसके शुरू होने के बाद यात्रियों को ट्रैफिक में नहीं फंसना पड़ेगा। 

 

dwarka expressway inaugurate

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्वारका एक्सप्रेस-वे (Dwarka Expressway) का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसके बाद अब दिल्ली और गुरुग्राम जाने वाले लोगों को बड़ा फायदा होगा। इसके शुरू होने के बाद आप दिल्ली से द्वारका तक का सफर एक घंटे नहीं बल्कि 20 मिनट में पूरा किया जा सकते हैं।

पीएम मोदी आज गुरुग्राम से इस एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने वाले हैं, जिसके चलते पीएम की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र में धारा 144 भी लागू किया गया है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आखिर यह एक्सप्रेस-वे आम लोगों के लिए कितना फायदेमंद होगा और कहां तक लोग इससे सफर कर सकते हैं।

द्वारका एक्सप्रेस-वे की खासियत

PM Modi inaugurate Dwarka Expressway

  • द्वारका एक्सप्रेस-वे कितने लागत में बनाया गया है- इसे कुल 4100 करोड़ की लागत में बनाया गया है।
  • कितने किमी लंबा है द्वारका एक्सप्रेस-वे- यह 19 किमी लंबा है
  • यह एक्सप्रेस-वे भारत का पहला 8 लेन एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे होगा। इसे बनाते हुए कुल 1200 पेड़ों को फिर से लगाया गया है।
  • द्वारका एक्सप्रेस-वे को बनाने में 2 लाख टन स्टील का इस्तेमाल किया गया है। (भारत में मौजूद 10 सबसे बड़े नेशनल हाईवे)
  • इससे मानेसर से सिंधु बॉर्डर तक जाने में सिर्फ 45 मिनट लगेंगे।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार इसे बनाने में 20 लाख क्यूबिक सीमेंट का निर्माण हुआ है, जो बुर्ज खलीफा में प्रयोग किए गए सीमेंट से 6 गुना ज्यादा है।

द्वारका एक्सप्रेस-वे से किन्हें मिलेगा फायदा?

dwarka expressway entry & exit points

  • इस एक्सप्रेस-वे से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। इसे दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर होने वाली भीड़ को कम करने के लिए बनाया गया है।
  • अक्सर दिल्ली से एक्सप्रेस-वे के ऊपर ट्रैफिक का दबाव होने की वजह से लोगों को द्वारका तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है।
  • अगर लोगों को द्वारका जाना है, तो पहले दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे से होकर महिपालपुर तक जाना पड़ता है। इसके बाद वहां एक शिवमूर्ति है जिसके सामने लिंक रोड से कनेक्ट होते हुए द्वारका जाते हैं।
  • इससे आप गुरुग्राम के खेड़कीदौला टोल प्लाजा के नजदीक से सीधा द्वारका एक्सप्रेस-वे पर चढ़ जाएंगे।
dwarka expressway
  • इसके साथ ही दिल्ली के किसी भी इलाके में जाने वाले लोग भी इस सड़क पर सफर कर सकते हैं।(यह है भारत का सबसे पुराने हाईवे)
  • द्वारका एक्सप्रेस-वे दिल्ली के महिपालपुर में शिव मूर्ति पर NH 48 के 20 किमी के निशान से शुरू हो रहा है।
  • इसमें 34 अंडरपास, 31 सुरंग और 12 रोड ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है।
  • इससे दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और गुरुग्राम बाईपास से सीधा संपर्क होगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP