रोड ट्रिप हो या फिर लॉन्ग ड्राइव घूमने के शौकीन हमेशा कुछ नया देखने की तलाश में रहते हैं। हर सुबह किसी नए शहर में देखना.......एक ट्रेवल लवर की ख्वाहिश होती है...तो बस फिर क्या निकल जाते हैं....नए शहर, नए रास्तों को नापने और अपनी जिंदगी में एक नया एक्सपीरियंस जोड़ने। हां, ट्रेवल करना आसान नहीं है ..हमें कई सारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है।
मगर इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि सफर के दौरान हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है। हम कई तरह की चीजों से वाकिफ होते हैं। हालांकि, हर चीज के पीछे कोई न कोई कारण होता है। मगर यह जरूरी भी नहीं कि हर चीज पर हमारा ध्यान जाए। ऐसे में हम कई चीजों के कारण नहीं जान पाते हैं। हम सभी अक्सर हाईवे से कहीं न कहीं जाते हैं।
पर क्या कभी आपने सोचा है कि हाईवे, एक्सप्रेस-वे, फ्रीवे क्या होता है और उनके बीच का अंतर क्या है। अगर नहीं, तो आइए इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं कि ये तमाम चीजें क्या हैं।
सड़क से गुजरते हुए हम यकीनन एक्सप्रेस-वे नाम से जरूर वाकिफ होंगे, लेकिन इसका मतलब बहुत कम लोग जानते हैं। बता दें कि एक्सप्रेस-वे की सड़क हो हाई लेवल पर बनाया जाता है ताकि इसपर तेज रफ्तार वाली गाड़ियां आसानी से चल सके। (आखिर क्यों लाल रंग का ही होता है एलपीजी सिलेंडर)
अगर हम परिवहन की भाषा समझने की कोशिश करें यह सड़क 6 लेन से 8 लेन की होती हैं। साथ ही, इस पर गाड़ियों की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर चलाए जाते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-क्या आप जानते हैं कि हाईवे के बीच में पेड़-पौधे क्यों लगाए जाते हैं?
आप कई बार हाईवे से गुजरे होंगे, लेकिन क्या आपको पता है कि इसको राजमार्ग भी कहा जाता है। बता दें ऐसा इसलिए क्योंकि यह सड़क शहरों को जोड़ने का काम करती है।
यह सड़क सामान्य सड़कों की तुलना में ज्यादा चौड़े होते हैं और महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़ती है। यह सड़क 2 लेन या 4 लेन की होती हैं, जिस पर 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गाड़ियां चलती हैं।
हाईवे, एक्सप्रेस-वे तो यकीनन आपने सुना होगा, लेकिन फ्रीवे के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। बता दें कि फ्रीवे लोगों के उपयोग के लिए बनाई जाती हैं, यह सड़क पक्की होती है जिस पर गाड़ियां तेज रफ्तार से चलती हैं।
ये सड़के आमतौर 4 लेन होती हैं जिस पर हर तरह की गाड़ी दौड़ सकती है। इन सड़कों की बनावट भी बहुत खुली हुई होती है। (सड़कों पर खींची जाती है सफेद और पीली लाइन)
इसे ज़रूर पढ़ें- हाईवे पर सफर करने जा रही हैं तो रखें इन बातों का ध्यान
उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आप सड़क से जुड़े कुछ और फैक्ट जानना चाहते हैं, तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।