बार-बार फास्टैग रिचार्ज करने की परेशानी को खत्म करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग एनुअल टोल पास सिस्टम शुरू किया है। 15 अगस्त से इसकी बुकिंग शुरू हुई और पहले ही दिन करीब 1.4 लाख लोगों ने फास्टैग के लिए आवेदन किया। इससे साफ है कि लोगों को यह सुविधा काफी पसंद आ रही है। इस पास से अब सालभर टोल पर रुक-रुक कर रिचार्ज करने की झंझट नहीं होगी। यह सुविधा एक तरह से ‘वन-टाइम पेमेंट’ जैसी है, जो यात्रियों के समय और पैसे दोनों की बचत करेगी। एनुअल पास के लिए 3,000 रुपये का भुगतान करना होगा। इस पास से आप 200 टोल प्लाजा से बिना अतिरिक्त शुल्क गुजर सकते हैं। यानी, पास बनवाने के बाद अगर आप एक साल में 200 टोल पार करते हैं, तो कोई पैसा नहीं देना होगा। हालांकि, पास लेने की जल्दबाजी में लोग कई गलतियां भी कर रहे हैं। अगर आपने भी ये गलती कर दी, तो 3,000 रुपये का यह टोल पास आपके लिए महंगा साबित हो सकता है।
अगर आपने टोल पास बनवा लिया है, तो आपको टोल से गुजरते हुए इसे दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिस प्रक्रिया से आप पहले गुजरते थे, उसी तरह आप इस पास के जरिए भी गुजरेंगे। टोल पर लगा कैमरा फास्टैग स्कैन करेगा और उसे आपके पास की जानकारी मिल जाएगी। स्कैन होते ही टोल का बैरिगेट अपने आप खुल जाएगा। अगर आप पहली बार सफर कर रही हैं, तो आपको टोल टेक्स के नए नियम पता होने चाहिए।
इसे भी पढ़ें- क्या है FASTag Annual Pass? इससे कार चलाने वालों को हो सकती है हजारों रुपये की बचत, जानिए कैसे आप कर सकती हैं अप्लाई
पास बनवाने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें ट्रिप के जानकारी कैसे पता चलेगी। इस तरह हर टोल को पर्सनली गिनना मुश्किल है। लेकिन आपको हर टोल से गुजरते समय इसे काउंट करने की जरूरत नहीं है। आप राजमार्ग यात्रा एप पर ट्रिप की जानकारी ले सकते हैं। आप जितनी बार भी टोल से गुजरेंगे, उतनी ट्रिप एप में कम होती जाएगी। इसलिएफास्टैग के नए नियम की जानकारीपूरी रखें।
इसे भी पढ़ें- पहली बार करने वाले हैं फास्टैग का इस्तेमाल, तो इन बातों का रखें ध्यान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।