herzindagi
what is fastag annual pass know its benefits eligibility and how it works

क्या है FASTag Annual Pass? इससे कार चलाने वालों को हो सकती है हजारों रुपये की बचत, जानिए कैसे आप कर सकती हैं अप्लाई

अगर आपको भी बार-बार टोल प्लाज पर रुकना और फास्टैग रिचार्ज कराने में दिक्कत होती है, तो सरकार जल्द ही FASTag Annual Pass लेकर आने वाली है। इस पास की मदद से आपको सिर्फ एक बार रिचार्ज कराना होगा और फिर पूरे साल आप देशभर के किसी भी नेशनल हाइवे और एक्सप्रेसवे पर बिना किसी रुकावट या झंझट के सफर कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-26, 16:06 IST

क्या आपको भी लंबे सफर के दौरान बार-बार टोल प्लाजा पर रुकना और रिचार्ज करना झंझटभरा काम लगता है? यह दिक्कत सबसे ज्यादा उन लोगों को होती है, जो रोजाना ट्रैवल करते हैं और उन्हें हर बार टोल गेट पर लगी भीड़ का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए भारत सरकार जल्द ही नई सुविधा शुरू करने जा रही है जिसका नाम FASTag Annual Pass है। इस पास का उद्देश्य टोल भरने के प्रोसेस को आसान बनाना है यानी हर बार आपको टोल प्लाजा पर रुकने की और बार-बार FASTag में बैलेंस डालने के झंझट से राहत मिलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार की यह स्कीम लगभग तैयार है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। 

FASTag एनुअल पास क्या है?

यदि आप रोजाना हाईवे या एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं, तो फास्टैग एनुअल पास आपके सफर को थोड़ा आसान बना सकता है। दरअसल इस पास की मदद से आप एक बार पेमेंट करके पूरे साल देश के किसी भी नेशनल हाईवे, एक्सप्रेसवे और स्टेट हाईवे पर बिना रुके अनलिमिटेड ट्रैवल कर सकते हैं। इस कार्ड के बनवाने के लिए आपको कोई नया कार्ड या अलग से डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं होगी। यह आपके पुराने FASTag सिस्टम पर काम करेगा, जिसे आप अपनी गाड़ी के लिए पहले से यूज़ कर रहे हैं। यह आपको हर बार टोल प्लाजा पर खड़े होने और रिचार्ज की टेंशन से छुटकारा दिला सकता है। 

इसे भी पढ़ें- पहली बार करने वाले हैं फास्टैग का इस्तेमाल, तो इन बातों का रखें ध्यान

FASTag एनुअल पास के फायदे 

FASTag annual pass meaning

  • अगर आप रोजाना या अक्सर हाईवे पर ट्रैवल करते हैं, तो यह एनुअल पास आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें केवल एक बार 3,000 रुपये का रिचार्ज कराकर आप सालभर टेंशन फ्री होकर किसी भी टोल प्लाजा पर बिना रुके सफर का आनंद ले सकते हैं।  
  • अगर आप हर बार टोल चार्ज देते हैं या मंथली पास बनवाते हैं, तो सालभर में आपका काफी पैसा खर्चा हो जाता है। लेकिन FASTag एनुअल पास आपके लिए सस्ता और समझदारी वाली डील हो सकता है।  
  • बार-बार टोल प्लाज पर रुकने से टाइम बर्बाद होता है गाड़ी को स्टार्ट-स्टॉप करने से फ्यूल भी ज्यादा खर्चा होता है। फास्टैग एनुअल पास बनवाकर आप सीधा निकल सकते हैं और सफर जल्दी तय कर सकते हैं। 
  • आपको बार-बार FASTag रिचार्ज करने या बैलेंस चेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अगर आप एक बर FASTag Annual Pass बनवा लेते हैं, तो आप पूरे साल बेफिक्र होकर ड्राइव कर सकते हैं।

FASTag Annual Pass कौन ले सकता है? 

  • भारत सरकार की यह स्कीम केवल प्राइवेट गाड़ियों के लिए ही है, यानी जिन गाड़ियों को आप पर्सनल यूज के लिए इस्तेमाल करते हैं। 
  • आपको जिस कार के लिए फास्टैग एनुअल पास लेना है, तो आपके नाम से रजिस्टर होना चाहिए। 
  • आपकी गाड़ी में एक्टिव फास्टैग पहले से होना चाहिए यानी जो फास्टैग पहले से लगवाया है, वो ठीक से काम कर रहा हो। 
  • अगर आपका FASTag पहले से KYC अपडेट है, तो किसी तरह का नया डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है। 

इसे भी पढ़ें- क्या है फास्टैग और क्यों जरूरी है आपकी कार के लिए, जानें

FASTag एनुअल पास के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

FASTag annual pass kya hai

  • आपको ऑफिशियल वैबसाइट NHAI की वेबसाइट, FASTag के पोर्टल पर जाकर या नजदीकी टोल प्लाजा ऑफिस जाकर आवेदन करना होगा। 
  • फास्टैग एनुअल पास को सालभर के लिए रिचार्ज कराने के लिए आपको 3000 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसे आप UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से एक बार में भर सकते हैं।
  • जब आप पेमेंट कर देंगे तो, आपका एनुअल पास आपकी गाड़ी के FASTag से लिंक हो जाएगा और 24 घंटे के अंदर एक्टिवेट भी हो जाएगा। 
  • एक बार एक्टिवेट हो जाने के बाद, आप पूरे साल बिना किसी एक्स्ट्रा टोल फीस दिए देशभर के सभी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर आराम से सफर कर सकते हैं।
  • अगर आप पहले से ही FASTag यूजर हैं, तो आपको केवल मौजूदा FASTag पोर्टल में जाकर एनुअल पास को एक्टिवेट कर करना होगा। 

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-  herzindagi, freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।