herzindagi
How can I prevent iron from rusting

बरसात में होने वाले नुकसान से लोहे के दरवाजे को बचाने के काम आ सकते हैं ये तरीके, 1 तो है बहुत आसान

बरसात का मौसम आने से पहले हम सभी कुछ ऐसे जरूरी काम है, जो कर लेते हैं ताकि किसी प्रकार का नुकसान हो। खासतौर से लोहे के दरवाजे और खिड़कियों की देखभाल। ऐसा इसलिए क्योंकि लोहे पर पानी पड़ने या संपर्क में रहने की वजह से इस पर जंग लग जाता है। चलिए जानते हैं इसे सुरक्षित रखने के उपाय-
Editorial
Updated:- 2025-06-20, 17:39 IST

बारिश के साथ न केवल गर्मी से राहत मिलती है बल्कि पेड़-पौधे भी हरे-भरे हो जाते हैं। लेकिन इस दौरान कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ जाता है, जिसकी वजह बारिश मजा कम सजा बन जाती है। खासकर बात जब खुले में रखें फर्नीचर और अनाज की हो। हालांकि बारिश का मौसम आते ही लोग फर्नीचर और अनाज को उठाकर स्टोर रूम में रख देते हैं। लेकिन बालकनी में लगे दरवाजे और खिड़की को बारिश के पानी से बचा पाना कई बार मुश्किल हो जाता है। खासकर जब बात लोहे के दरवाजे की हो। अगर उनकी इस दौरान ठीक से देख-रेख न की जाए, तो उनमें जंग लग जाता है। जंग के निशान न केवल इसकी सुंदरता को खराब करते हैं बल्कि मजबूती को भी खराब कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते हैं, तो इन्हें भीषण बारिश में होने वाले नुकसान से बचा सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।

पेंट या प्राइमर का इस्तेमाल

how to protect iron door during barish

लोहे के दरवाजे और खिड़की को बारिश में बचाने के लिए पेंट और प्राइमर का इस्तेमाल सबसे आसान-सस्ता तरीका है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले दरवाजें को अच्छे से साफ करें। अगर कहीं जंग लगा है तो उसे सैंडपेपर से रगड़कर साफ कर लें। इसके बाद प्राइमर का एक या दो कोट लगाकर पेंट करें। प्राइमर सूखने के बाद इस पर पेंट का एक-दो कोट करें। इस तरीके को अपनाकर आप बारिश में होने वाले नुकसान से दरवाजे को बचा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- छोटे से बेडरूम को देना चाहती हैं रॉयल लुक? तो इन बजट-फ्रेंडली आइटम्स से करें डेकोरेट

रोजाना करें सफाई

दरवाजे को बारिश से बचाने के लिए नियमित सफाई करना बहुत जरूरी है। बरसात में तेज पानी और हवा चलने के कारण गंदगी व नमी दोनों दरवाजे के किनारे पर जमा हो जाती है। बाद में धीरे-धीरे जंग का कारण बनता है। ऐसे में अगर आप रोजाना सूखे कपड़े से पोंछती हैं, तो इसे जंग से बचा सकती हैं।

वैक्स का कर सकती हैं इस्तेमाल

iron door protection tips

दरवाजे के हैंडल और किनारे के हिस्से पर जंग लगने की संभावना ज्यादा होती है। ऐसे में अगर आप इन जगहों पर ग्रीस या वैक्स लगाती है, तो जंग लगने से इन्हें बचा सकती हैं। साथ ही दरवाजा को खोलते और बंद करते समय आवाज नहीं आती।

इसे भी पढ़ें- सड़ गया है बाथरूम का दरवाजा तो बदलें नहीं, ऐसे करें घर पर ही ठीक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।