बाथरूम ऐसी जगह है जहां दिनभर पानी का इस्तेमाल होता ही रहता है। इसलिए पानी के कारण इनके दरवाजे नीचे से खराब होने लगते हैं। सबसे पहले दरवाजों का रंग उतरता है, फिर यह फूल जाते हैं, और धीरे-धीरे ये सड़ने लगते हैं और टूटने लगते हैं।
कुछ समय बाद तो दरवाजों का पूरा निचला हिस्सा ही खराब होने लगता है। इससे न केवल दरवाज़ा गंदा दिखता है, बल्कि कुछ महीनों के बाद इसे बदलना भी पड़ता है। अब दरवाजे बदलना इतनी आम बात नहीं है, क्योंकि इसे बदलने में आपका 5 हजार से 7 हजार तक खर्चा होगा ही।
अगर आप भी बाथरूम का दरवाजा खराब होने की वजह से परेशान है, तो यह आर्टिकल आपके काम का है। अगर आपका दरवाजा अभी तक खराब नहीं हुआ है, तो भी आप इस उपाय को करके दरवाजे को सड़ने से बचा सकते हैं।
1- वाटरप्रूफ टेप (How To Repair Damaged Bathroom Door)
इससे अच्छा उपाय और कुछ नहीं हो सकता। यब सबसे सस्ता और अच्छा उपाय है। मात्रा 30 से 50 रुपये में आप अपने घर के दरवाजे को पानी से तो बचा ही सकते हैं, साथ ही टूटने से भी बचा सकते हैं।
अक्सर लोग दरवाजा खराब होने पर बदलने लगते हैं, लेकिन ऐसा न करें। मार्केट में कई तरह के सुंदर टेप (Bathroom Door Protection Sheet) मिलते हैं, जो आपके बाथरूम का लुक तो बढ़ाएंगे ही , साथ में दरवाजा खराब होने से भी बचाएंगे।
इसलिए अगर आपका दरवाजा ठीक हो, तो भी ये उपाय आप पहले ही करवा लें। जहां तक दरवाजा पहुंचे वहां तक इस टेप की पट्टियां लगाएं। हर 2-3 महीने में पट्टियां बदलना बेहतर होता है।
वाटरप्रूफ टेप ऑनलाइन शॉपिंग साइटों पर यार स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Dirty Bathroom: गंदे बाथरूम को चुटकियों में साफ करता है यह 1 घरेलू नुस्खा
2- वॉटरप्रूफ वॉलपेपर या शीट (Bathroom Door Protection Sheet)
जी हां, वॉलपेपर भी आपके सड़े हुए बाथरूम के दरवाजों को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। दरवाजे खराब होने पर बहुत बेकार लगते हैं। साथ, ही हर दिन पानी पड़ने की वजह से धीरे-धीरे लकड़ी भी टूटने लगती है।
इसलिए आप इसे बचाने के लिए इस पर वॉलपेपर लगाएं। मार्केट या फिर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर आपको वॉटरप्रूफ वॉलपेपर आसानी से मिल जाएंगे। (इन कारणों से गंदे होते हैं बाथरूम के कोने)
इनकी मदद से आपका दरवाजा भी सुंदर लगेगा, साथ ही इसे पानी से भी बचाया जा सकेगा।
इसे भी पढ़ें-इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई
2- लोहे या स्टील की प्लेट (Tips If Bathroom Door Gets Damaged From Water)
मार्केट में यह आपको आसानी से मिल जाएगी। इसकी मदद से आप अपने घर के सड़े हुए बाथरूम दरवाजे को ठीक कर सकते हैं। लेकिन अब आपके मन में यह सवान आ रहा होगा कि आखिर यह तो बाथरूम का लुक खराब कर देगा, तो ऐसा नहीं है।
आपको इस पर रंग करना है, यानी आप दरवाजे के कलर का ही इसपर पेंट करें, और फिर इसे दरवाजे पर नीचे की तरफ कील की मदद से अटैच कर दें। ऐसा करने से आपको दरवाजा भी नहीं बदलना पड़ेगा।
यह उपाय कुछ लोग घर बनवाते समय पहले ही करवा लेते हैं।
टुंग का तेल (Tung oil)
इस तेल का उपयोग लकड़ी की सुरक्षा करने के लिए किया जाता है। लकड़ी पर इसी से फिनिशिंग की जाती है। लेकिन इसका काम दरवाजे को पानी से बचाने के लिए भी होता है। इस तेल को बाथरूम के दरवाजे के नीचे की तरफ लगाएं।
इस तेल को छह महीने या साल में एक बार दरवाजे पर लगाना चाहिए। क्योंकि बार-बार पानी लगने की वजह से दरवाजों को नुकसान होने लगता है। यह तेल फर्नीचर की दुकानों पर पाया जा सकता है। या फिर आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों