लोहे की कड़ाही में धोने के बाद लग जाती है जंग, हटाने में काम आएंगे ये 4 अमेजिंग हैक्स

How to prevent iron kadai from rust: अगर आपकी भी लोहे की कड़ाही में धोकर रखने के बाद जंग लग जाती है, तो आज हम आपको कुछ अमेजिंग हैक्स बताने जा रहे हैं। जिनको आजमाकर आप लोहे की कड़ाही में जंग लगने से बचा सकती हैं।
cast iron pan care tips

किचन में कई तरह की धातु के बर्तन होते हैं। ऐसे में हर कोई अपनी सुविधा के हिसाब से इन बर्तनों का इस्तेमाल करता है। हर धातु के बर्तनों को इस्तेमाल के साथ कुछ सावधानियां भी बरतनी पड़ती हैं। अन्यथा वो समय से पहले खराब होने लगते हैं। जिसके चलते हमें बर्तनों के रख-रखाव का खास ख्याल रखना चाहिए। अधिकतर घरों में एल्युमिनियम, स्टील और लोहे के बर्तन जरूर किचन में यूज होते हैं। इसमें से लोहे के बर्तनों का इस्तेमाल करते समय थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। दरअसल, आपने देखा होगा लोहे के बर्तनों को धोकर रखने के बाद उसमें जंग लग जाती है। ऐसे में उन्हें फिर दोबारा वाश करना पड़ता है। आपको बता दें ऐसा इसलिए होता है जब हम लोहे के बर्तन को पानी से धोकर रखते हैं तो बर्तन पानी के संपर्क में आने पर नमी सोख लेते हैं, जिससे ऑक्सीकरण की प्रक्रिया तेज हो जाती है और बर्तन में जंग लग जाती है।

लोहे के बर्तनों में पकाया गया खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसमें पकाया गया हर भोजन आयरन युक्त हो जाता है। कई सब्जियां तो ऐसी होती हैं जिनका स्वाद लोहे की कड़ाही में पकाने के बाद भी आता है, लेकिन जब बात इनको साफ करने की आती है तो जंग देखकर दिमाग खराब हो जाता है और ऐसे में हमें इन्हें साफ करने में दो बार मेहनत करनी पड़ती है। यदि आपके साथ भी ऐसा ही होता कि आप लोहे की कड़ाही को साफ करके रखती हैं और जब यूज करने चलती हैं तो उनमें जंग लग जाती है तो ऐसे में आप जरूर परेशान होती होंगी। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप लोहे की कड़ाही में जंग लगने से बचा सकती हैं।

लोहे की कड़ाही को जंग लगने से कैसे बचाएं?

आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप लोहे की कड़ाही को जंग लगने से रोक सकती हैं।

नमक रगड़ें

नमक का इस्तेमाल आप लोहे की कड़ाही पर जंग लगने से रोक सकती हैं। इसके लिए आप लोहे की कड़ाही को धोकर अच्छी तरह पोंछ लें। अब आप नमक लेकर लोहे के कड़ाही पर रगड़ें। इसके बाद नमक कपड़े से नमक को हटा दें। अब कड़ाही को जब भी आप इस्तेमाल करने के लिए निकलेंगी तो उसमें जंग नहीं नजर आएगी।

iron kadai rust prevention

तेल और बेकिंग सोडा

लोहे के कड़ाही पर जंग लगने से सरसों का तेल और बेकिंग सोडा भी मदद करेगा। इसके लिए आपको कड़ाही को पहले लिक्विड डिश वाश से साफ कर लेना है। अब गीली कड़ाही में आपको बेकिंग सोडा और सरसों का तेल लगाकर रगड़ना है। अब आपको किसी टिशू पेपर की मदद से कड़ाही को पोंछ देना है। यह आपकी कड़ाही को जंग फ्री रखने में मदद करेगा।

ये भी पढ़ें: सालों पुरानी जंग लगी हुई लोहे की कड़ाही को कैसे चमकाएं? मां ने बताया आसान तरीका

iron cookware maintenance

कच्चा आलू

यदि आप लोहे की कड़ाही को जंग से बचाना चाहती हैं तो उसके लिए आपको कच्चा आलू लेकर उसे बीच से काट लेना है। अब आलू का कटा वाला हिस्सा आपको गीली लोहे की कड़ाही पर घिसना है। थोड़ी देर इसको ऐसे ही लगा रहने दें और कुछ देर बाद पानी से कड़ाही को वाश कर दें।

how to remove rust from iron utensils

विनेगर का इस्तेमाल

यदि आपके लोहे की कड़ाही में जंग लग गई है तो उसको हटाने के लिए आप एक कपड़े को सफेद विनेगर में भिगो लें। इसके बाद इस कपड़े की मदद से जंग पर रगड़ें। इससे लोहे की कड़ाही पर लगी जंग तुरंत हट जाएगी और कड़ाही दोबारा नई जैसी चमकने लग जाएगी।

ये भी पढ़ें: लोहे की जंग लगी कड़ाही हो या फिर तवा, इन यूनिक तरीकों से चुटकियों में करें सफाई

cast iron pan care tips

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • लोहे की कड़ाही को जंग लगने से कैसे बचाएं?

    लोहे की कड़ाही को जंग लगने से बचाने के लिए आप उसे धोकर कपड़े से साफ करें फिर उसपर नमक डालकर रगड़ें। अब कपड़े से साफ करके रखें।
  • लोहे की कड़ाही का कालापन कैसे साफ करें?

    लोहे की कड़ाही से कालापन साफ करने के लिए सबसे पहले उसमें बेकिंग सोडा, नींबू का रस और विनेगर डालकर कच्चे आलू को रगड़ें।