छोटे किचन में पतीला, कड़ाही और पैन को ऐसे करें स्टोर... जगह भी बचेगी और दिखेगा सलीका

अगर किचन में रखे पैन, पतीले या कड़ाही की वजह से जगह ज्यादा घिर रही है, तो हमारे बताए गए हैक्स से जगह बनाई जा सकती है। इन टिप्स को जानने के लिए आपको यह लेख पढ़ना होगा। 
image

छोटे किचन का सबसे बड़ा चैलेंज सिर्फ खाना बनाना नहीं, बल्कि साफ-सफाई बनाए रखना और हर चीज़ को सलीके से सेट करना होता है। मसालों के डिब्बे, चाय-शक्कर के कंटेनर या छोटे-छोटे बर्तन तो अक्सर आसानी से सेट हो जाते हैं, लेकिन बात जब भारी और बड़े आकार के बर्तनों की आती है जैसे पतीला, कड़ाही या पैन... तो उन्हें स्टोर करना वाकई एक सिरदर्द बन सकता है।

ना तो ये कैबिनेट में आसानी से फिट होते हैं और ना ही इन्हें बाहर रखने से किचन साफ-सुथरा दिखता है। ऐसे में जगह को बड़ा तो नहीं किया जा सकता, लेकिन सामान सलीके से जरूर रखा जा सकता है। बर्तन को सलीके से रखने के लिए हमारी बताए गए टिप्स मददगार साबित हो सकते हैं।

बर्तनों को करें नेस्टिंग के तरीके से स्टोर

आप पैन, कड़ाही या पतीली को नेस्टिंग तरीके से स्टोर कर सकती हैं। इस तकनीक में आपको एक के अंदर एक बर्तन रखने होंगे।

How to store pots and pans in a very small kitchen

एक के ऊपर एक बर्तन रखने के लिए सबसे बड़ा, फिर बड़े से छोटा और सबसे छोटा बर्तन रखकर स्टोर करना होगा। इसी तरह फ्राइंग पैन और कड़ाही को भी क्रम में स्टैक करें। इससे यकीनन आपकी बहुत सारी जगह बचेगी।

इसे जरूर पढ़ें-ना रगड़ाई, ना खर्चा! काली पड़ चुकी प्लास्टिक डलिया ऐसे हो जाएगी एकदम नई जैसी...बस अपनाएं ये तरीके

दीवार का करें स्मार्ट इस्तेमाल

अगर आपका किचन छोटा है और कुछ नया रखने की जगह नहीं है, तो दीवार का इस्तेमाल कर सकती हैं। खाली दीवार पर हुक्स या मैग्रेटिक रॉड लगवाएं, लेकिन पैन, तवा, कलछी या छोटी कड़ाही लटका सकती हैं। इससे कैबिनेट का स्पेस खाली रहेगा और बर्तन आसानी से मिलेंगे भी।

शेल्फ डिवाइडर और स्लाइडिंग ट्रे का करें इस्तेमाल

किचन कैबिनेट में अगर एक ही बड़ा सा शेल्फ है तो उसमें डिवाइडर लगाएं। इससे एक ही शेल्फ में दो लेयर बन जाएंगी और ऊपर छोटे बर्तन और नीचे बड़े रखकर इस्तेमाल की जा सकती है। बता दें स्लाइडिंग ट्रे से बर्तन निकालना काफी आसान है, जिसे अपने हिसाब से डिजाइन करवाया जा सकता है।

How must a pan be stored

स्टोरेज बॉक्स और बास्केट में करें ग्रुपिंग

एक जैसे बर्तनों को एक बास्केट या स्टोरेज बॉक्स में रखें और उस पर लेबल लगा दें जैसे छोटे पतीले या रोजाना इस्तेमाह होने वाली कड़ाही। इससे ढूंढना आसान होगा और किचन साफ-सुथरा लगेगा। इसके लिए हमेशा मजबूत बॉक्स का इस्तेमाल करें, ताकि यह बिल्कुल भी खराब न हो।

इसे जरूर पढ़ें-किचन में मौजूद पीले डिब्बों को नया करने का देसी जुगाड़, आपने ट्राई किया क्या?

रोटेटिंग ट्रे का करें इस्तेमाल

छोटे किचन के कॉर्नर वाले कैबिनेट में रोटेटिंग ट्रे लगवाएं। इसमें आप छोटे पतीले या हैंडल वाले पैन को आराम से स्टोर कर सकती हैं और घुमाकर निकाल सकती हैं।

How to arrange utensils in a small kitchen

यह मार्केट में आपको आसानी से मिल जाएगी, बस क्वालिटी पर खास ध्यान देना होगा। हालांकि, हो सकता है कि यह ज्यादा महंगा मिले लेकिन यह मददगार साबित हो सकता है।

इसके अलावा, एक दो से ज्यादा पैन, कड़ाही या पतीली का इस्तेमाल न करें। अगर ये बेकार हो गए हैं तो तुरंत निकालकर फेंक दें। इस तरह आप पैन, कड़ाही और पतीली को रख सकती हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP