herzindagi
What is the fastest way to remove rust from iron

जंग लगे तवे को मिनटों में चमकाने का मिल गया जुगाड़, घंटों बैठकर नहीं बहाना पड़ेगा पसीना

Desi Trick To Remove Rust From Tawa:दाल चावल और सब्जी के साथ अगर रोटी न हो, तो खाना अधूरा माना जाता है। सुबह हो या शाम, रोटी तो रोजाना बनाई जाती है। अब ऐसे में अगर मम्मियां अक्सर तवा को अच्छे से साफ करती है। लेकिन अगर आप लोहे का तवा इस्तेमाल करती हैं और इस पर पानी की कुछ बूंदे लगी रह जाए, तो जंग लगने में देर नहीं लगती है। चलिए जानते हैं जंग लगे तवा तो कुछ ही मिनट में कैसे साफ करें-
Editorial
Updated:- 2025-08-14, 17:24 IST

How to clean iron tawa and remove rust: घर में खाना बनाने वाले बर्तन में तवा एक बेहद जरूरी और अहम बर्तन है। इसका इस्तेमाल लगभग हर दिन होता है। बाजार में अलग-अलग तरीके के तवा आने लगे हैं। लेकिन आज भी भारतीय रसोई घर में लोहे के तवे का इस्तेमाल होता है। इस पर बनी रोटी न केवल अच्छे से पकती है बल्कि यह स्वादिष्ट भी होती है। लेकिन लगातार इस्तेमाल और नमी के कारण इन तवों पर जंग लगने की समस्या बेहद ही आम होती है। अगर धुलने के बाद इसे अच्छे से पोछा नहीं तो इस पर जंग लगने में ज्यादा देर नहीं लगती है। जंग लगे तवे को अगर लगे हाथ साफ नहीं किया, तो इसे साफ करना मुश्किल हो जाता है। वहीं अगर तवे को हफ्तों से साफ नहीं किया गया है, तो इसे साफ करने में घंटों की मेहनत लग जाती है।

अगर आप भी जंग लगे तवे को साफ करने को लेकर परेशान नहीं रहती है, तो यह लेख आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। यहां आज हम आपके लिए एक ऐसे देसी जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप कुछ ही मिनट में जंग लगे तवे को नए जैसा चमका सकते हैं।

जंग लगे तवे को कैसे साफ करें?

How to clean a burnt iron tawa

जंग लगने के बाद लोहे के बर्तन को साफ करना किसी सिरदर्द से कम नहीं होता है। कई बार तो जंग इतने जिद्दी हो जाते हैं कि इन्हें चमकाने के लिए घंटों तक रगड़ना पड़ जाता है। लेकिन आप नीचे बताए गए जुगाड़ की मदद से आप जंग लगे तवा को चुटकियों में साफ कर सकते हैं। यह तरीका न सिर्फ आपके समय और मेहनत को बचाएगा। यह ट्रिक उन लोगों के लिए कारगर है, जो किचन में ज्यादा समय नहीं देना चाहते है। नीचे जानिए इस कमाल के जुगाड़ के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे तवे को कुछ ही मिनट में चमका सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- लोहे के तवा हो रहा है चिपचिपा? इन 2 चीजों से करें सफाई

जंग लगे तवा को साफ करने के लिए जरूरी सामान

  • ईट का बुरादा
  • राख
  • फॉयल पेपर
  • नींबू का रस
  • डिटर्जेंट

जंग लगे तवे को साफ करने के लिए अपनाएं ये देसी जुगाड़

How to permanently remove rust from cast iron

  • जंग लगे तवे को साफ करने के लिए सबसे पहले तवा को एक बार स्क्रब से रगड़े।
  • अब इस पर नींबू की कुछ बूंदे डालकर 2-4 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • दूसरी तरफ एक कटोरी में ईट का बुराद, राख, फॉयल पेपर के टुकड़े और डिटर्जेंट डालकर मिक्स करें।
  • अब इसे मिलने के बाद इस मिश्रण को तवा पर डालकर पूरे में फैलाएं।
  • 5 मिनट के बाद तार वाले स्क्रब से रगड़कर इसे साफ करें।
  • अगर तवा बहुत ज्यादा गंदा है, तो इस प्रक्रिया को दोहराएं।

इसे भी पढ़ें- Clean Iron Tawa: चिकने तवे को भी चमका देगा टूथपेस्ट वाला ये नुस्खा, कालिख से नहीं होंगे हाथ काले

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
जंग लगे तवे को साफ करने का आसान तरीका क्या है?
जंग लगे तवे को एल्युमिनियम फॉयल और डिटर्जेंट की मदद से साफ कर सकती हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।