herzindagi
reuse aluminum foil

यूज्ड बटर पेपर और एल्युमिनियम फॉयल से कर सकते हैं ये कमाल का काम, वायरल हो रहा है यह हैक

Amazing Hacks For Household Works: खाना पैक करने और डिश बनाने के लिए आज के समय अधिकतर लोग एल्युमिनियम फॉयल और बटर पेपर का इस्तेमाल करते हैं और इसके बाद निकालकर फेंक देती हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप इसका दोबारा से कई कामों में यूज कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-01, 15:26 IST

Aluminum Foil And Butter Paper Reuse Idea: आमतौर पर एक बार इस्तेमाल किए गए एल्युमिनियम और बटर पेपर को एक बार इस्तेमाल करने के बाद उसे बेकार समझ कर फेंक देते हैं। खासकर अगर इनका इस्तेमाल किचन में खाना पकाते, बेकिंग या खाना पकाते वक्त किया गया हो। बता दें कि जिन पेपर को आप बेकार समझती हैं, उसे आप घर के कामों में यूज कर सकती हैं। अब आप सोच रही होंगी कि आखिर एक बार यूज किए गए इन चीजों को कैसे दोबारा उपयोग में ला सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बेकार फॉयल और बटर पेपर को कैसे दोबारा से इस्तेमाल कर सकती हैं।

यूज्ड बटर पेपर और एल्युमिनियम का रियूज

चाकू में धार लगाने के लिए

Knife sharp with alumunium foil

यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल को फेंकने के बजाय आप इससे चाकू और कैंची की धार तेज कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले फॉयल से एक बॉल बनाकर तैयार करें। अब इस पर थोड़ा पानी छिड़ककर बॉल को और घुमाएं। इसके बाद बॉल को चाकू की धार पर हल्के हाथ से रगड़ें। इस प्रोसेस को दो से तीन बार करने पर आप धार को तेज कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- टेबल लैंप पर जम गई है धूल की मोटी परत, तो साफ करने के लिए पानी में इन चीजों की कुछ बूंदें मिलाकर करें इस्तेमाल

पॉलिश के लिए करें इस्तेमाल

अगर आपके घर में पुराने फर्नीचर हैं, जिसकी चमक गायब होती जा रही हैं, तो आप इसकी चमक वापस पाने के लिए बटर पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में नारियल तेल लें। अब इसमें बटर पेपर को हल्का से डिप करके फर्नीचर पर पॉलिश करें। इसके अलावा आप यूज्ड बटर पेपर का इस्तेमाल आप स्लैब, गैस, स्टोव और माइक्रोवेव की सफाई कर सकती हैं।

जले हुए बर्तन की सफाई करने के लिए

clean burnt pots with alumunium foil

जले या जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए फॉयल पेपर को छोटे-छोटे टुकड़े करके डिशवॉश लिक्विड में मिलाकर जले हुए बर्तन पर डालें। अब स्क्रब की मदद से बर्तन को रगड़ते हुए साफ करें। इस हैक की मदद से आप आसानी से बर्तन को साफ कर सकती हैं।

बर्तन को ग्रीस करने के लिए कर सकती हैं इस्तेमाल

बटर पेपर का इस्तेमाल कर आप नॉन स्टिक या बर्तन को ग्रीस कर सकती हैं। इससे खाना कम तेल में भी आसानी से पक सकता है।

इसे भी पढ़ें- आपको पता है एल्युमीनियम फॉइल को किचन सिंक में घिसने से क्या होगा?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।