Foil Paper Ke Kamal Ke Hacks: रोजमर्रा की जिंदगी में एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। अब ऐसे में जब भी फॉयल पेपर का नाम आता है, तो जहन में खाना पैक करने या ओवन में इस्तेमाल करने का ख्याल आता है। अक्सर लोग हम खाना गर्म करके या पैक करने के बाद यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल को बेकार समझ कर कचरे में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल को अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह घर के कई छोटे-बड़े कामों में बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है? जी हां, यह मामूली सी दिखने वाली चीज आपकी किचन, कपड़े, बर्तन और यहां तक कि गार्डनिंग में भी सुपरहिरो की तरह काम कर सकती है।
अगर आप भी एल्युमिनियम फॉयल को फेंक देते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको अपने द्वारा ट्राई किए गए उपाय के बारे में बताने जा रहे है। बता दें कि इसके लिए आपको केवल फॉयल को कद्दूकस करने की जरूरत होगी।
एल्युमिनियम फॉयल का इस तरीके से करें इस्तेमाल
कद्दूकस की मदद से एल्युमिनियम फॉयल को बारीक चूरा बनाकर इससे किचन में लगे सिंक की पाइप को साफ कर सकती हैं। जी हैं, पाइप की सफाई। इसके लिए पुराने या यूज्ड एल्युमिनियम फॉयल लें। अब इसे मोड़ते हुए बॉल का आकार दें। बॉल बनाने के बाद कद्दूकस की मदद से रगड़कर चूरा बनाएं। अब घिसे टुकड़े में खाना वाला सोडा मिक्स करके सिंक की पाइप में डालकर 5-7 मिनट के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से पाइप में फंसे बाल और बारीक जमे हुए कण निकल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-वाशिंग मशीन में एल्युमिनियम फॉयल डालने से आसान होंगे कई काम, इंटरनेट पर वायरल हो रहा है ये धांसू हैक
मक्खियों को दूर भगाने के लिए करें एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल
अगर आपके किचन, कमरे या बालकनी में मक्खियों ने डेरा जमा लिया है, तो आप एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक एल्युमिनियम की तैयार बॉल को कद्दूकस करें। अब इसे एक थैली में डालकर उसमें पानी भरें। अब इस थैली को घर के मेन डोर, बालकनी या फिर विंडो पर टांग दें। यकीनन इस हैक को करने के बाद आपके घर में एक भी मक्खी नहीं नजर आएगी। साथ ही समय-समय पर थैली का पानी बदलते रहें।
डेकोरेशन की तरह करें इस्तेमाल
एल्युमिनियम फॉयल का इस्तेमाल आप घर की साज-सज्जा में कर सकती हैं। इसके लिए घिसे हुए एल्युमिनियम के टुकड़े को इकट्ठा करें। अब दूसरी तरफ बटर पेपर लें और इसके बार इन टुकड़ों को छिड़के। 2 मिनट रुकने के बाद उसके ऊपर दूसरा बटर पेपर रखें और ऊपर से रखकर प्रेस करें और फिर उसे डेकोरेशन में यूज करें।
इसे भी पढ़ें-आपको पता है एल्युमीनियम फॉयल को कड़ाही में गर्म करने से क्या होगा? जानें बर्तनों की सफाई के अजब-गजब हैक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों