जब भी हम रसोई में एल्युमीनियम फॉइल का उपयोग करते हैं, तो अक्सर यह सवाल उठता है कि उसे सही साइड के साथ इस्तेमाल करना चाहिए। चीजों को रैप करने के लिए शाइनी साइड का इस्तेमाल होता है। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि क्या यह सही है?
क्या आपको इसके चमकदार साइड को बाहर रखना चाहिए या फिर मैट साइड का उपयोग करना चाहिए? इस लेख में हम इस सवाल का जवाब देंगे और एल्युमीनियम फॉइल से जुड़े हैक्स भी शेयर करेंगे, जो आपके काम आ सकते हैं।
शाइनी और डल साइड में क्या अंतर है?
एल्युमीनियम फॉइल का उपयोग अक्सर किचन में खाने को लपेटने, पकाने और स्टोर करने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि इस फॉइल के दो अलग-अलग साइड होते हैं-एक शाइनी (चमकदार) और दूसरा डल (मैट)? यह अंतर किसी विशेष उद्देश्य के लिए नहीं होता बल्कि फॉइल के प्रोडक्शन प्रोसेस का हिस्सा होता है।
एल्युमीनियम फॉइल को रोलिंग प्रक्रिया से बनाया जाता है, जिसमें इसे बहुत पतला करने के लिए दो परतों को एक साथ रखा जाता है। इस प्रोसेस के कारण एक साइड चमकदार रहता है, जबकि दूसरा थोड़ा मैट (फीका) दिखता है। यह अंतर केवल दिखने में होता है और दोनों साइड्स का उपयोग किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Aluminum Foil Hacks: एल्युमीनियम फॉइल के इस्तेमाल से सब्जियां और फल रहेंगे फ्रेश, ऐसे करें यूज
कुकिंग के लिए कौन-सा साइड सही है?
अगर आप एल्युमीनियम फॉइल का उपयोग बेकिंग या ग्रिलिंग में कर रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि शाइनी साइड ज्यादा हीट को रिफ्लेक्ट करता है जबकि डल साइड ज्यादा हीट को अब्जॉर्ब करता है। हालांकि, इस अंतर का खाना पकाने की प्रक्रिया पर बहुत ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता।
बेकिंग: जब आप कुछ बेक कर रहे हों, तो डल साइड को अंदर और शाइनी साइड को बाहर रखना बेहतर होता है, जिससे खाना ज्यादा तेजी से पक सकता है।
ग्रिलिंग: ग्रिलिंग के समय, अगर आप चाहते हैं कि भोजन कुरकुरा बने, तो डल साइड को बाहर रखें। इससे ज्यादा हीट खाने तक पहुंचेगी और उसे क्रिस्पी बनाएगी। यह ग्रिलिंग टिप आपके काम आएगी।
भाप में पकाने के लिए: जब आप भोजन को भाप में पकाना चाहते हैं, तो शाइनी साइड को अंदर की ओर रखें ताकि वह हीट को रिफ्लेक्ट कर सके और पकने की प्रक्रिया तेज हो जाए।
खाने को पैक करने के लिए कौन-सा साइड सही है?
एल्युमीनियम फॉइल का इस्तेमाल खाने को स्टोर करने और पैक करने के लिए भी किया जाता है। खाने को गर्म रखने के लिए कौन-सा साइड इस्तेमाल करना चाहिए, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप ठंडा रखना चाहते हैं या गर्म:
अगर आप खाना गर्म रखना चाहते हैं: शाइनी साइड बाहर रखें, जिससे वह हीट को अंदर की ओर समान रूप से बनाए रखेगा।
अगर आप भोजन को ठंडा रखना चाहते हैं: डल साइड बाहर रखें, ताकि हीट बाहर निकल सके और भोजन ठंडा बना रहे।
इसे भी पढ़ें: एल्युमीनियम फॉइल में रखकर कभी न पकाएं ये चीजें, स्वाद हो सकता है बेकार
एल्युमीनियम फॉइल से जुड़े कुछ शानदार हैक्स-
- अगर आपके पास बेकिंग शीट नहीं है, तो एल्युमीनियम फॉइल का इस्तेमाल आप बेकिंग ट्रे पर कर सकते हैं। इसे हल्का-सा चिकनाई लगाकर ओवन में रखें, यह आपके बेकिंग को बिना चिपके हुए पूरा करेगा।
- चमकदार साइड का इस्तेमाल गर्म खाने को ढकने के लिए करें। खासतौर पर जब आप किसी डिश को ओवन से निकालकर सर्व कर रहे हों, तो यह हैक बहुत काम आता है।
- खाने को लंबे समय तक ताजगी बनाए रखने के लिए एल्युमीनियम फॉइल का उपयोग करें। विशेष रूप से रैपिंग करते समय इसे ढंग से लपेटें। यह फ्रिज में रखने पर खाने को सूखने या हवा लगने से बचाता है।
- अगर आप किसी चीज को ओवन में पका रहे हैं और वह जलने का डर हो, तो उस पर एल्युमीनियम फॉइल का हल्का लेयर लगा सकते हैं। यह ऊपरी हिस्से को जलने से बचाएगा, जबकि निचला हिस्सा अच्छी तरह से पकता रहेगा।
- खाने को फ्रीजर में रखने के लिए एल्युमीनियम फॉइल का इस्तेमाल करें। जैसे आप मीट या सब्ज़ियों को फ्रीज करना चाहते हैं, तो एल्युमीनियम फॉइल में लपेटकर उन्हें स्टोर करें। इससे खाने का फ्लेवर और ताजगी बनी रहती है।
- अगर आप तेल से गंदे बर्तन या ओवन ट्रे को साफ करना चाहते हैं, तो बर्तन को एल्युमीनियम फॉइल से लाइन करें। पकाने के बाद आप फॉइल को निकाल कर बर्तन को आसानी से साफ कर सकते हैं, जिससे बर्तन को धोने का समय और मेहनत दोनों कम हो जाते हैं।
- अगर आप फ्राइड फूड्स को क्रिस्पी बनाना चाहते हैं, तो एल्युमीनियम फॉइल पर फ्राई कर सकते हैं। इसका मैट साइड खाने की क्रिस्पी परत को बनाए रखता है, जबकि चमकदार साइड से पानी निकलता है और फूड को और ज्यादा कुरकुरा बना देता है।
अक्सर लोग सोचते हैं कि एल्युमीनियम फॉइल का उपयोग करने के लिए कोई एक सही साइड होता है, लेकिन हकीकत यह है कि दोनों साइड्स को उपयोग किया जा सकता है।
हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके काम आएगी। अगर यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों